श्री रूद्राभिषेक सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ
ओढ़ां
स्थानीय गोशाला रोड पर स्थित इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर में अखिल विश्व कल्याण एवं रोग शांति हेतु श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री रूद्राभिषेक सवा लाख महामृत्युंजय जाप व यज्ञ के सातवें दिन पंडित दीपक भृगुवंशी की देखरेख में अन्य ब्राह्मणों द्वारा 16 जजमानों राम उर्फ चिडिय़ा सोनी, मोनू सोनी, उर्मिला सोनी, हरमन सोनी, श्रुति सोनी, जयवीर कश्यप, रीना कश्यप, रोहित व राजपाल सालमखेड़ा, राजकुमार बबल, विनोद गोयल, मनोहर मेघवाल, महेंद्र देवी, भगवती देवी, मोहित भार्गव और यश भार्गव के हाथों विधिवत पूजा अर्चना व मंत्रोच्चारण के मध्य हवन महायज्ञ में स्वच्छता अभियान की सफलता एवं दहेज के दमन की कामना को लेकर 2100 आहुतियां डालवाई गई।
इस अवसर पर पंडित दीपक भृगुवंशी ने बताया कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है और भगवान का वास वहीं होता है जहां स्वच्छता होती है अत: साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। इससे पूर्व शुभारंभ पर श्री गणेश गौरी पूजन तथा अंत में सामुहिक आरती एवं यज्ञ भस्म प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर राम सोनी की ओर से श्रद्धालुओं को फल व मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment