श्रीमद्भागवत कथा सम्पन्न होने पर हवन व भंडारा आयोजित
ओढ़ां
श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट भागसर के प्रागंण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य विधिवत पूजा अर्चना के साथ हवन यज्ञ आयोजित किया गया।
हवन यज्ञ के आरंभ में परम श्रद्धेय भागवत भूषण आचार्य महंत बजरंग दास महाराज ने प्रथम आहुति सुरेन्द्र सिंह नेहरा चेयरमैन सहकारी बैंक के हाथों डलवाई।
इस अवसर पर आचार्य बजरंग दास महाराज ने यज्ञ की महिमा बताते हुए कहा कि यज्ञ मात्र अग्निहोत्र को ही नहीं कहते वरन् परमार्थ परायण कार्य भी यज्ञ है। यज्ञ स्वयं के लिए नहीं किया जाता बल्कि सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए किया जाता है। वेदों में यज्ञ की विस्तार से चर्चा की गयी है, बिना यज्ञ के वेदों का उपयोग कहां होगा और वेदों के बिना यज्ञ कार्य भी कैसे पूर्ण हो सकता है। जिस प्रकार मिट्टी में मिला अन्न कण सौ गुना हो जाता है, उसी प्रकार अग्नि से मिला पदार्थ लाख गुना हो जाता है। अग्नि के सम्पर्क में कोई भी द्रव्य आने पर वह सूक्ष्मीभूत होकर पूरे वातावरण में फैल जाता है और अपने गुण से लोगों को प्रभावित करता है। यज्ञ के उपरांत भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर जगदीश जी नेहरा पूर्व मंत्री एवं अध्यक्ष श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट, पूर्व विधायक जगजीत सांगवान, प्रभु बैनिवाल पूर्व चैयरमैन, गोविन्द पोपली वाईस चैयरमैन, नरेन्द्र भादु, लादुराम पूनियां, संगीत कुमार, राकेश चाहर, बुधराम शर्मा, राधेश्याम खुराना, वेदपाल नेहरा, अमनदीप सिहं दंदीवाल, लाभसिहं नम्बरदार, जसवन्त नम्बरदार, राजाराम कस्वां, बलवान जागड़ा, ठाकुर पुष्पेन्द्र, गुरदयाल गैदर सहित भारी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment