Loading

29 July 2017

ऑरगेनाइजिंग कमिश्नर कमलजीत शर्मा ने 206 बच्चों को सिखाए गुर

चोरमार में स्काउटस एंड गाईडस तृतीय सोपान कैंप आयोजित
ओढ़ां
दशमेश सीनियर सैकेंडरी स्कूल चोरमार के प्रांगण में स्काउटस एंड गाईडस तृतीय सोपान कैंप आयोजित किया गया। ऑरगेनाइजिंग कमिश्नर कमलजीत शर्मा व सहयोगी जसपाल सिंह के नेतृत्व में 206 स्काउटस एंड गाईडस ने शब्द गायन व स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत व ध्वजारोहण किया।

शिविर के दौरान कमिश्नर कमलजीत शर्मा ने स्काउटस व गाईडस को प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, सैल्यूट उद्देश्य, स्कारफ् लगाना व यूनिफार्म, इतिहास, झंडा विधि, असैंबली करना और विभिन्न प्रकार की नाद के बारे में बताया और बीपी सिक्स व्यायाम करवाए। पैट्रोलिंग निरीक्षण प्रवेश से लेकर राष्ट्रपति तक का सलैब्स पॉवर प्वाइंट मेथेड से करवाया गया। प्राथमिक उपचार की जानकारी के तहत स्काउटस व गाईडस को सभी प्रकार की गांठें बांधने, टैंट लगाने, लेआउट करने और कैंप फायर का प्रशिक्षण भी दिया गया।
कैंप के दौरान बच्चों जोश में आए उत्साहित बच्चों ने बताया कि इस कैंप से उनके जीवन में बहुत बदलाव होंगे और वह सब अनुशासन प्रिय, स्वाबलंबी, ईमानदार और कर्मठ देशभक्त बनेंगे। इस अवसर पर स्काउट मास्टर रवि दास व राजेंद्र सिंह, गाईडस मिस्टर्स मनजीत कौर व मंजू देवी व सहयोगी अध्यापकों फूला सिंह, सुभाष कुमार, गुरप्रीत कौर और गुरमेल सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने पैट्रोलिंग प्रणाली व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर दशमेश स्कूल प्रबंधक समिति के संस्थापक व संत बाबा कर्म सिंह, अध्यक्ष बाबा गुरपाल सिंह, उपाध्यक्ष बलकरण सिंह, सचिव हरदीप सिंह, प्रिंसिपल पवन कुमार सहित स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment