प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचारः
ऽ आगामी तीन वर्षों में देश में डेढ़ करोड़ टन की के भण्डारण क्षमता बढ़ाई
जाएगी।
ऽ हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सरकार की नई परिवहन नीति के अंतर्गत
निजी ट्रांस्पोटरों का बस रूट परमिट दिए जाने का विरोध किया है।
ऽ हरियाणा में राजीव गांधी शहरी विकास मिशन के अंतर्गत आगामी पांच वर्षों में
साढ़े सात हजार करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।
ऽ हरियाणा की अलग अलग दुर्घटनाओं में 6 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।
देश में आगामी 3 वर्षों में डेढ़ करोड़ टन क्षमता के भण्डार बनाए जाएंगे जिन में से 50
लाख टन क्षमता के गोदाम पंजाब में तथा 48 लाख टन क्षमता के गोदाम हरियाणा में
बनेंगे।
केंद्रीय खाद्य तथा उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री श्री के वी थॉमस ने आज चंडीगढ़ में
एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि पंजाब से खाद्यान्न की 14 रेलगाड़ियां प्रतिदिन
दूसरे प्रदेशों में भेजी जाती है। उनहोंने कहा कि सरकार ने देश के निर्धनता सीमा से
नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए 50 लाख टन अनाज स्वीकार किया है।
इससे खाद्यान्न भण्डारण की समस्या से निपटा जा सके गत हरियाणा तथा पंजाब की
मंडियों के तीन दिना दौरे के बाद श्री थॉमस ने गेहॅू की खरीद पर संतोष व्यक्त किया
तथा कहा कि इस में अभी भी सुधार की गुॅजायश है।
------------------------------------
हरियाणा की मंडियों में अब तक 62 लाख 68 हजार टन से अधिक गेहूॅद बिक्री के लिए
आया है। कल एक दिन में लगभग 76 हजार टन गेहॅू पहुॅचा है। खाद्य एवं आपूर्ति
विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार 8 लाख 61 हजार टन की आवक के साथ सिरस
जिला पहले स्थान पर है। फतेहाबाद का दूसरा स्थान है। जहां 6 लाख 35 हजार टन
गेहूॅ की आवक हुई हैं कुल आवक में से 6 सरकारी खरीद ऐंजेसियों ने 62 लाख 65
हजार टन की खरीद की है और अन्य व्यापारियों ने मात्र 3 हजार 13 टन गेहॅ की खरीद
की है।
------------------------------------
सिरसा जिले की ओटू झील में पानी भण्डारण क्षमता को बढ़ाने के लिए खुदाई का काम
शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। तीसरे चरण की इस खुदाई पर 20 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
इस उद्देश्य से पहले दो चरणों पर 45 करोड़ रूपए खर्च हो चुके है। सिंचाई विभाग के
प्रवक्ता के अनुसार ओटू वीयर से राजस्थान सीमा तक घग्गर नहर की मुख्य धारा को
और चौड़ा किया जाएगा और बांध हटाए जाएगे। सफाई बांध हटावाने तथा मुख्य धारा
को चौड़ा व गहरा करने का काम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गंारटी योजना
के तहत होगा।
-----------------------------------
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सरकार की नई परिवहन नीति के अंतर्गत निजी
ट्रांस्पोर्टरों को बस रूट परमिट दिए जाने का विरोध किया है। यूनियन ने सरकार के
इस फैसले के खिलाफ रविवार 8 जून को हड़ताल पर जाने का निर्णय भी किया है।
यूनियन नेताओं ने कहा है कि नई नीति सरकार में शामिल उन प्रभावशाली व्यक्तियों को
लाभ पहुॅचाने के लिए बनाई गई है जो अपना निजी बस नैट वर्क शुरू करना चाहती है।
उन्होंने आरोप लगया है कि यह सरकारी परिवहन प्रणाली को निजी हाथों में सौंपने की
शुरूआत है।
------------------------------------
भारत तथा कोरिया गणतंत्र ने भारत कोरिया विज्ञान तकनालोजी की मंत्री स्तरीय
संचालन समिति की पहली बैइक में नव विज्ञान तकनालोजी नीति सम्मान में विचार विमर्श
किया हैं यह महसूस किया गया है कि दोनों के बीच इस दिशा में सहयोग बढ़ाने की
आवश्यकता हैं कोरिया की सरकारी यात्रा पर गए केंद्रीय विज्ञान तथा तकनालोजी मंत्री
पवन बंसल ने इस विचार विमर्श में भारतीय दल का नेतृत्व करते हुए कोरिया के मंत्री से
सहमति प्रकट की कि इंजीनियरिंग तथा चिकित्सा विज्ञानिकों तथा अध्यापकों के लिए
पारसपरिक सहमति वाले 9 क्षेत्रों में आदान प्रदान प्रोग्राम शुरू करने की जरूरत है ताकि
खोज क्षमता बढ़ाई जा सके। यह प्रोग्राम इस वर्ष दूसरी 6 माही में शुरू होने की आदान
प्रदान की आवश्यकता तथा भावी पीढ़ी से संबंधित विज्ञान क्षेत्र में सयुक्त अनुसंधान के
लिए भी सहमत हुए है।
------------------------------------
हरियाणा में राजीव गांधी शहरी विकास मिशन तथा अन्य योजनाओं के अंतर्गत अगले
पांच वर्षों में शहरी और ग्रामीण विकास पर साढ़े 7 हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे। इस
में से ढाई हजार करोड़ रूपए की राशि ग्रामीण विकास योजनाओं पर खर्च होगे।
स्थानीय निकाय मंत्री श्री गोपाल कांडा ने चंडीगढ़ में बताया है कि राज्य सरकार द्वारा
चरणबद्ध तरीके सये हर वर्ष शहरों के विकास के लिए पांच करोड़ रूपए तथा ग्रामीण
विकास के लिए एक हजार करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य
सरकार द्वारा राजीव गांधी शहरी विकास मिशन नामक योजना प्रदेश के शहरों और
नगरों में लागू की जा रही है। इस परियोजना के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष के दौरान
जलापूर्ति मन निकायी आदि की व्यवस्था पर 2 सौ करोड़ रूपए कम दरों पर आवास
उपलब्ध कराने के लिए एक सौ करोड़ तथा शहरों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के
लिए दो करोड़ रूपए के खर्च का लक्ष्य रखा है। आगामी पांच वर्षों में इस परियोजना पर
25 सौ करोड़ रूपए खर्च का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
------------------------------------
सिरसा जिले में केद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजना के अंतर्गत 30 हजार भारत
निर्माण स्वैच्छिक के कार्यकर्ता बनाए जाएंगे तथा उन्हें जिला स्तर पर केंद्र और राज्य की
विभिन्न योजनाएं लागू करने का प्रशिवन दिया जाएगा।
चंडीगढ़ में एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इन को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक,
परियोजना, विकास और पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होगे। यह कार्यक्रम
पूरे देश में सब से पहले सिरसा जिले में शुरू हो रहा है। इन कार्य कर्ताओं की सूची 20
मई तक तैयार हो जाएगी तथा बाद में ग्राम सभाओं के सफल आयोजन में इनका
सहयोग प्राप्त किया जाएगा।
------------------------------------
यमुना नदी के तेज बहाव से भमि कराव को रोकने के लिए सोनीपत दजिले के मनोली
टोकी के पाय तीन बड़ी ठोकरें शीघ्र बनवाई जाएगी। इससे नदी के निकट वार्ता
किसानों को पानी से होने वाले नुकसन से स्थाई रूप से बचाया जा सकेगा।
सिंचाई विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि यमुना से दूसरी तरफ गांव की लगभग 800
एकड़ भूमि नदी के बहाव में गई है। हर साल बरसात के मौसम में होने वाले नुकसान से
बचने का यही एक मात्र रास्ता है।
------------------------------------
हरियाणा में ऐसे किसानों को 12 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से वित्तीय सहायता
मिलेगी। जिनकी भूमि को पिछले वर्ष बाढ़ के कारण भूसखलन और नदी प्रवाह परिवर्तन
से भारी क्षति हुई थी। आज चंडीगढ़ में यह घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह
हुड्डा ने बताया कि वित्तीय सहायता राशि में 6 हजार रूपए प्रति एकड़ की केंद्रीय
राहत राशि शामिल है। यह सहायता सामान्य भूमि कटाव के लिए नहीं है। पिछले वर्ष
यमुना नदी में भारी बाढ़ के कारण यमुनानगर जिले में 1642 एकड़ भूमि तथा सोनीपत
की 1533 एकड़ भूमि तरह बर्बाद हो गई थी।
------------------------------------
सिरसा जिले की दो अलग अलग दुर्घटनाओं में चार लोग मारे गए है। बीती रात राष्ट्रीय
राजमार्ग न. 10 पर गांच पंजुआना के निकट एक कार व टैªक्टर में हुई टक्कर में कार
स्वार दो लोगों की मृत्यु हो गई दुर्घटाना इतनी भंयकर थी कि गाड़ी बुरी तरह नष्ट हो
गई।
उधर ऐलाना बाद के एक घर में कल सांय किसी ने दादी पोती की हत्या कर दी ।
संदिग्ध अवस्था में मिले शवों को देखकर लोग इतने भड़क गए कि आज उनहोंने शहर
बंद रखा और हत्यारों को गिरफतार करने की मांग की ।
इसी बीच रोहतक जिले में कलानौर में आपसी झगड़े में एक व्यक्ति गोली लगने से दम
तोड़ गया और पांच घायल हुए है। रोहतक के ही गांच रिठाल में एक ष्शादी में गोली
चलने से एक युवती की मृत्यु हो गई हैं।
------------------------------------
चंडीगढ़ के सैक्टर 40 की 12 वर्षीय ऐशना वशिष्ठ को राष्ट्रीय बाल श्री पुरस्कार के
लिए चुना गया है। राष्ट्रीय बाल भवन नई दिल्ली की घोषणा के अनुसार ऐशना को
रचनात्मक कार गुजारी वर्ग में यह राष्ट्रीय सम्मान राष्ट्रपति में दिया जायगा। पहले चरण
में राज्य स्तर पर दूसरे चरण में उत्तर क्षेत्र स्तर पर तथा तीसरे चरण में राष्ट्रीय स्तर
पर ऐशना को जनवरी 2011 में इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। 90 प्रतिशत सुनने
की बाधा वाली ऐशना विशेष बच्ची है और सैक्टर 38 के श्री हरि कृष्ण माडल स्कूल की
छात्रा है और आज तक कई स्म्मान प्राप्त कर चुकी है।
------------------------------------
आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचारः
ऽ आगामी तीन वर्षों में देश में डेढ़ करोड़ टन की के भण्डारण क्षमता बढ़ाई
जाएगी।
ऽ हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सरकार की नई परिवहन नीति के अंतर्गत
निजी ट्रांस्पोटरों का बस रूट परमिट दिए जाने का विरोध किया है।
ऽ हरियाणा में राजीव गांधी शहरी विकास मिशन के अंतर्गत आगामी पांच वर्षों में
साढ़े सात हजार करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।
ऽ हरियाणा की अलग अलग दुर्घटनाओं में 6 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।
देश में आगामी 3 वर्षों में डेढ़ करोड़ टन क्षमता के भण्डार बनाए जाएंगे जिन में से 50
लाख टन क्षमता के गोदाम पंजाब में तथा 48 लाख टन क्षमता के गोदाम हरियाणा में
बनेंगे।
केंद्रीय खाद्य तथा उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री श्री के वी थॉमस ने आज चंडीगढ़ में
एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि पंजाब से खाद्यान्न की 14 रेलगाड़ियां प्रतिदिन
दूसरे प्रदेशों में भेजी जाती है। उनहोंने कहा कि सरकार ने देश के निर्धनता सीमा से
नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए 50 लाख टन अनाज स्वीकार किया है।
इससे खाद्यान्न भण्डारण की समस्या से निपटा जा सके गत हरियाणा तथा पंजाब की
मंडियों के तीन दिना दौरे के बाद श्री थॉमस ने गेहॅू की खरीद पर संतोष व्यक्त किया
तथा कहा कि इस में अभी भी सुधार की गुॅजायश है।
------------------------------------
हरियाणा की मंडियों में अब तक 62 लाख 68 हजार टन से अधिक गेहूॅद बिक्री के लिए
आया है। कल एक दिन में लगभग 76 हजार टन गेहॅू पहुॅचा है। खाद्य एवं आपूर्ति
विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार 8 लाख 61 हजार टन की आवक के साथ सिरस
जिला पहले स्थान पर है। फतेहाबाद का दूसरा स्थान है। जहां 6 लाख 35 हजार टन
गेहूॅ की आवक हुई हैं कुल आवक में से 6 सरकारी खरीद ऐंजेसियों ने 62 लाख 65
हजार टन की खरीद की है और अन्य व्यापारियों ने मात्र 3 हजार 13 टन गेहॅ की खरीद
की है।
------------------------------------
सिरसा जिले की ओटू झील में पानी भण्डारण क्षमता को बढ़ाने के लिए खुदाई का काम
शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। तीसरे चरण की इस खुदाई पर 20 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
इस उद्देश्य से पहले दो चरणों पर 45 करोड़ रूपए खर्च हो चुके है। सिंचाई विभाग के
प्रवक्ता के अनुसार ओटू वीयर से राजस्थान सीमा तक घग्गर नहर की मुख्य धारा को
और चौड़ा किया जाएगा और बांध हटाए जाएगे। सफाई बांध हटावाने तथा मुख्य धारा
को चौड़ा व गहरा करने का काम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गंारटी योजना
के तहत होगा।
-----------------------------------
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सरकार की नई परिवहन नीति के अंतर्गत निजी
ट्रांस्पोर्टरों को बस रूट परमिट दिए जाने का विरोध किया है। यूनियन ने सरकार के
इस फैसले के खिलाफ रविवार 8 जून को हड़ताल पर जाने का निर्णय भी किया है।
यूनियन नेताओं ने कहा है कि नई नीति सरकार में शामिल उन प्रभावशाली व्यक्तियों को
लाभ पहुॅचाने के लिए बनाई गई है जो अपना निजी बस नैट वर्क शुरू करना चाहती है।
उन्होंने आरोप लगया है कि यह सरकारी परिवहन प्रणाली को निजी हाथों में सौंपने की
शुरूआत है।
------------------------------------
भारत तथा कोरिया गणतंत्र ने भारत कोरिया विज्ञान तकनालोजी की मंत्री स्तरीय
संचालन समिति की पहली बैइक में नव विज्ञान तकनालोजी नीति सम्मान में विचार विमर्श
किया हैं यह महसूस किया गया है कि दोनों के बीच इस दिशा में सहयोग बढ़ाने की
आवश्यकता हैं कोरिया की सरकारी यात्रा पर गए केंद्रीय विज्ञान तथा तकनालोजी मंत्री
पवन बंसल ने इस विचार विमर्श में भारतीय दल का नेतृत्व करते हुए कोरिया के मंत्री से
सहमति प्रकट की कि इंजीनियरिंग तथा चिकित्सा विज्ञानिकों तथा अध्यापकों के लिए
पारसपरिक सहमति वाले 9 क्षेत्रों में आदान प्रदान प्रोग्राम शुरू करने की जरूरत है ताकि
खोज क्षमता बढ़ाई जा सके। यह प्रोग्राम इस वर्ष दूसरी 6 माही में शुरू होने की आदान
प्रदान की आवश्यकता तथा भावी पीढ़ी से संबंधित विज्ञान क्षेत्र में सयुक्त अनुसंधान के
लिए भी सहमत हुए है।
------------------------------------
हरियाणा में राजीव गांधी शहरी विकास मिशन तथा अन्य योजनाओं के अंतर्गत अगले
पांच वर्षों में शहरी और ग्रामीण विकास पर साढ़े 7 हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे। इस
में से ढाई हजार करोड़ रूपए की राशि ग्रामीण विकास योजनाओं पर खर्च होगे।
स्थानीय निकाय मंत्री श्री गोपाल कांडा ने चंडीगढ़ में बताया है कि राज्य सरकार द्वारा
चरणबद्ध तरीके सये हर वर्ष शहरों के विकास के लिए पांच करोड़ रूपए तथा ग्रामीण
विकास के लिए एक हजार करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य
सरकार द्वारा राजीव गांधी शहरी विकास मिशन नामक योजना प्रदेश के शहरों और
नगरों में लागू की जा रही है। इस परियोजना के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष के दौरान
जलापूर्ति मन निकायी आदि की व्यवस्था पर 2 सौ करोड़ रूपए कम दरों पर आवास
उपलब्ध कराने के लिए एक सौ करोड़ तथा शहरों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के
लिए दो करोड़ रूपए के खर्च का लक्ष्य रखा है। आगामी पांच वर्षों में इस परियोजना पर
25 सौ करोड़ रूपए खर्च का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
------------------------------------
सिरसा जिले में केद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजना के अंतर्गत 30 हजार भारत
निर्माण स्वैच्छिक के कार्यकर्ता बनाए जाएंगे तथा उन्हें जिला स्तर पर केंद्र और राज्य की
विभिन्न योजनाएं लागू करने का प्रशिवन दिया जाएगा।
चंडीगढ़ में एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इन को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक,
परियोजना, विकास और पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होगे। यह कार्यक्रम
पूरे देश में सब से पहले सिरसा जिले में शुरू हो रहा है। इन कार्य कर्ताओं की सूची 20
मई तक तैयार हो जाएगी तथा बाद में ग्राम सभाओं के सफल आयोजन में इनका
सहयोग प्राप्त किया जाएगा।
------------------------------------
यमुना नदी के तेज बहाव से भमि कराव को रोकने के लिए सोनीपत दजिले के मनोली
टोकी के पाय तीन बड़ी ठोकरें शीघ्र बनवाई जाएगी। इससे नदी के निकट वार्ता
किसानों को पानी से होने वाले नुकसन से स्थाई रूप से बचाया जा सकेगा।
सिंचाई विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि यमुना से दूसरी तरफ गांव की लगभग 800
एकड़ भूमि नदी के बहाव में गई है। हर साल बरसात के मौसम में होने वाले नुकसान से
बचने का यही एक मात्र रास्ता है।
------------------------------------
हरियाणा में ऐसे किसानों को 12 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से वित्तीय सहायता
मिलेगी। जिनकी भूमि को पिछले वर्ष बाढ़ के कारण भूसखलन और नदी प्रवाह परिवर्तन
से भारी क्षति हुई थी। आज चंडीगढ़ में यह घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह
हुड्डा ने बताया कि वित्तीय सहायता राशि में 6 हजार रूपए प्रति एकड़ की केंद्रीय
राहत राशि शामिल है। यह सहायता सामान्य भूमि कटाव के लिए नहीं है। पिछले वर्ष
यमुना नदी में भारी बाढ़ के कारण यमुनानगर जिले में 1642 एकड़ भूमि तथा सोनीपत
की 1533 एकड़ भूमि तरह बर्बाद हो गई थी।
------------------------------------
सिरसा जिले की दो अलग अलग दुर्घटनाओं में चार लोग मारे गए है। बीती रात राष्ट्रीय
राजमार्ग न. 10 पर गांच पंजुआना के निकट एक कार व टैªक्टर में हुई टक्कर में कार
स्वार दो लोगों की मृत्यु हो गई दुर्घटाना इतनी भंयकर थी कि गाड़ी बुरी तरह नष्ट हो
गई।
उधर ऐलाना बाद के एक घर में कल सांय किसी ने दादी पोती की हत्या कर दी ।
संदिग्ध अवस्था में मिले शवों को देखकर लोग इतने भड़क गए कि आज उनहोंने शहर
बंद रखा और हत्यारों को गिरफतार करने की मांग की ।
इसी बीच रोहतक जिले में कलानौर में आपसी झगड़े में एक व्यक्ति गोली लगने से दम
तोड़ गया और पांच घायल हुए है। रोहतक के ही गांच रिठाल में एक ष्शादी में गोली
चलने से एक युवती की मृत्यु हो गई हैं।
------------------------------------
चंडीगढ़ के सैक्टर 40 की 12 वर्षीय ऐशना वशिष्ठ को राष्ट्रीय बाल श्री पुरस्कार के
लिए चुना गया है। राष्ट्रीय बाल भवन नई दिल्ली की घोषणा के अनुसार ऐशना को
रचनात्मक कार गुजारी वर्ग में यह राष्ट्रीय सम्मान राष्ट्रपति में दिया जायगा। पहले चरण
में राज्य स्तर पर दूसरे चरण में उत्तर क्षेत्र स्तर पर तथा तीसरे चरण में राष्ट्रीय स्तर
पर ऐशना को जनवरी 2011 में इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। 90 प्रतिशत सुनने
की बाधा वाली ऐशना विशेष बच्ची है और सैक्टर 38 के श्री हरि कृष्ण माडल स्कूल की
छात्रा है और आज तक कई स्म्मान प्राप्त कर चुकी है।
------------------------------------
No comments:
Post a Comment