सिरसा।
जिला पुलिस ने शराब तस्करी व सट्टाखाईवाली करने के आरोप में बीते दिवस विभिन्न स्थानों से 5 लोगों को काबू किया है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सदर डबवाली पुलिस ने गांव अबूबशहर निवासी बुटा सिंह पुत्र महेंद्र सिंह को 10 बोतल शराब के साथ उसी के गांव से काबू किया है।
वहीं एक अन्य मामले में शहर डबवाली पुलिस ने भोला सिंह पुत्र वरयाम सिंह निवासी मोहराज पंजाब को 900 ग्राम चूरापोस्त के साथ मंडी डबवाली के साथ काबू किया है। जिला की डिंग पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में नरेश पुत्र कृष्णलाल निवासी डिंग मंडी को 210 रूपए की सट्टाराशि के साथ डिंग मंडी से काबू किया है।
शहर सिरसा पुलिस ने रोहताश पुत्र गंगाजल निवासी रानियां रोड़ सिरसा को 10 बोतल देसी शराब सहित रानियां रोड़ क्षेत्र से काबू किया है।
जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने रामरूवरूप पुत्र चेतराम निवासी कुमथला को 7 बोतल शराब के साथ काबू किया है। उपरोक्त गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ संबधित थानों में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किए गए है।
वहीं एक अन्य मामले में शहर डबवाली पुलिस ने भोला सिंह पुत्र वरयाम सिंह निवासी मोहराज पंजाब को 900 ग्राम चूरापोस्त के साथ मंडी डबवाली के साथ काबू किया है। जिला की डिंग पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में नरेश पुत्र कृष्णलाल निवासी डिंग मंडी को 210 रूपए की सट्टाराशि के साथ डिंग मंडी से काबू किया है।
शहर सिरसा पुलिस ने रोहताश पुत्र गंगाजल निवासी रानियां रोड़ सिरसा को 10 बोतल देसी शराब सहित रानियां रोड़ क्षेत्र से काबू किया है।
जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने रामरूवरूप पुत्र चेतराम निवासी कुमथला को 7 बोतल शराब के साथ काबू किया है। उपरोक्त गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ संबधित थानों में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किए गए है।
No comments:
Post a Comment