Loading

19 January 2011

यूरिया खाद किसानों की मांग के अनुरुप उपलब्ध है

सिरसा, 18 जनवरी।
             जिला में इस समय यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। विभिन्न एजेंसियों के पास जिला में 5500 मीट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है जो किसानों की मांग के अनुरुप पर्याप्त है।
    यह जानकारी देते हुए उप-कृषि निदेशक जगदीप बराड़ ने बताया कि गत एक सप्ताह के दौरान जिला में विभिन्न एजेंसियों द्वारा 23 हजार मीट्रिन टन से भी अधिक यूरिया खाद किसानों को उपलब्ध करवाया जा चुका है। अब तक जिला में 76 हजार 164 मीट्रिक टन यूरिया की सप्लाई जिला में हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कृभकों द्वारा गत एक सप्ताह के दौरान 8276 मीट्रिक टन, एनएफएल द्वारा 2620 मीट्रिक टन, आईपीएल के माध्यम से 5290 मीट्रिक टन, नागार्जुना एग्रो द्वारा 4648 मीट्रिक टन, चैंबल फर्टिलाईजर द्वारा 2048 मीट्रिक टन व इफको द्वारा 438 मीट्रिक टन यूरिया की सप्लाई की जा चुकी है।
    उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में 2 लाख 75 हजार हैक्टेयर भूमि में गेहूं, 52 हजार हैक्टेयर भूमि में सरसों, 11 हजार हैक्टेयर में चना एवं 12 हजार हैक्टेयर भूमि में जौ की बिजाई की गई है, जिनके लिए जिला प्रशासन द्वारा एक लाख एमटी यूरिया खाद की मांग कृषि निदेशालय हरियाणा को भेजी गई है। जिला में अब तक 76 हजार 164 एमटी यूरिया खाद की सप्लाई विभिन्न सहकारी संस्थाओं व प्राईवेट कंपनियों के माध्यम से हो चुकी है और किसानों को वितरित की जा चुकी है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे पूरे सीजन के लिए एक बार में ही खाद खरीद कर इकठा न करे।

No comments:

Post a Comment