Loading

19 January 2011

पुलिस अधीक्षक ने स्टेट हाईवे अधिकारियों के साथ किया नैशनल हाईवे का दौरा

ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरूस्त

सिरसा।
          जिला में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए जिला पुलिस गंभीरता से ले रही है। पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने करनाल से आई हाईवे टीम के डीएसपी अशोक भारद्वाज, स्टेट हाईवे के एसडीओ अजीत सिंह एवं पीडब्लयूडी बीएंडआर सिरसा के एक्सईन एमएस सांगवान, एसडीओ बुधराम व जिला के यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक  दलजीत सिंह बैनीवाल के साथ गहन मंथन किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों के साथ आज जिला के डिंग बॉर्डर से डबवाली बॉर्डर तक नैशनल हाईवे के दुर्घटना संभावित स्थानों का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों ने मंथन किया कि नैशनल हाईवे पर पडऩे वाले प्रत्येक गांव में 'जेबरा क्रासिंग, 'केट आई तथा चेतावनी संबधित बोर्ड लगाए जाएंगे। उन्होने बताया कि इस अवलोकन के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि नैशनल हाईवे से निकलने वाली लिंक रोड़ पर स्पीड बै्रकर तथा यातायात नियमों से संबधित चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने बताया कि अवलोकन के दौरान साथ उपस्थित अधिकारियों से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया कि नैशनल हाईवे के दोनो ओर किनारों को दुरूस्त किया जाएगा। उन्होने बताया कि टूटी फुटी सड़कों की मुरम्मत भी करवाई जाएगी ताकि तेज गति से चलते वाहन दुर्घटना का शिकार न बने। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नैशनल हाईवे पर सफेद पट्टी व डिवाइडर बनाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नेशनल हाईवे पर जहां कहीं भी जाम की स्थिति बनी रहती है तथा दुर्घटना का अंदेशा रहता है, उन स्थानों को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंत्रणा करके उन्हे दूर करने पर विचार विमर्श किया गया।

No comments:

Post a Comment