Loading

19 January 2011

बाबा बालक नाथ शिक्षा सदन सिरसा में 50 बच्चों को जर्सियां वितरित की गई

 सिरसा-
          श्री कृष्ण मानव कल्याण समिती (रजि.) सिरसा द्वारा बाबा बालक नाथ शिक्षा सदन सिरसा में 50 बच्चों को एक भव्य समारोह मेंर जर्सियां वितरित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथी श्री नन्द लाल मेहता,प्रधान मुल्तान सभा तथा श्री राजेन्द्र मकानी पूर्व पार्षद एवं निजी सचिव गृहमंत्री श्री गोपाल कांडा थे। इस समारोह की अध्यक्षता पूर्व एमसी श्री राजकुमार वर्मा तथा पूर्व सरपंच श्री सुभाष मेहता ने की। विशिष्ट अतिथि श्री देव नारायण गोयल सेवा निवृत मुख्याध्यापक तथा श्री हंसराज शर्मा, उपप्रधान श्री कृष्ण मानव कल्याण समिती सिरसा थे। यह जानकारी संस्था के सचिव श्री चन्द्रशेखर मेहता ने दी।
    इस समारोह में संस्था के संस्थापक भगवान दास बजाज ने बताया कि अब तक 30000/-रूपये की जर्सियां भिन्न-2 स्कूलों में वितरित की जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि जो जनहित में असहाय की सहायता करता है, वह भगवान की ही सेवा करता है। श्री बजाज ने कहा कि श्री कृष्ण सेवा संस्थान जो कि श्री कृष्ण मानव कल्याण समिती का एक सेवा केन्द्र है में शीघ्र ही कम्पयूटर केन्द्र तथा प्राथमिक शिक्षा तक स्कूल आरम्भ कर दिया जाएगा जिसमें नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।
    ओ.पी. मलिक मैनेजिंग डायरेक्टर एवं ट्रस्टी श्री बाबा बालक नाथ मानव सेवा ट्रस्ट ने सभी मेहमानों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुये आभार व्यक्त किया कि संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां वितरित की हैं। श्री राजेन्द्र मकानी मुख्यातिथी ने संस्था द्वारा समाज हित में किये जा रहे कार्यों की भुरि-भुरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गरीब लड़कियों की शादी करवाना एक पुण्य कार्य है।
    इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर आमन्त्रित सदस्य श्री राजेश मेहता उपप्रधान शिव चैरटीबल ट्रस्ट (रजि.) एवं मुलतान सभा, श्री महेश मेहता उपप्रधान, कमल मेहता महासचिव शिव चैरटीबल ट्रस्ट एवं सहसचिव मुलतान सभा, रमेश कथुरिया विशिष्ट सदस्य श्री कृष्ण मानव कल्याण समिती, जे.एन अहलावादी, रणजीत सिंह टक्कर सहसचिव, अशोक सोढी कोषाध्यक्ष, श्याम लाल शर्मा, श्याम लाल मेहता, अमरजीत मक्कड़, पृथ्वीराज भाटिया तथा चेतना फुटेला उपस्थित थे।
जारीकर्ता
चन्द्रशेखर मेहता,सचिव
मो. 9416587082

No comments:

Post a Comment