Loading

19 January 2011

सिरसा की अनामिका लेगी जापान में प्रशिक्षण पूरे देश से चार प्रदेश से एकमात्र छात्रा का चयन

सिरसा, 19 जनवरी।
अनामिका
              जिला के गांव दड़बी निवासी अनामिका का चयन जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी (जापान सरकार) द्वारा आयोजित ट्रेनिंग फॉर यंग लीडर्स के लिए हुआ है। देश का 23 सदस्यीय दल 26 जनवरी को जापान रवाना होगा। इस दल में 17 आईपीएस व अन्य उच्च रैंक के अधिकारीगण हैं। खास बात यह है कि पूरे देश से सिर्फ 6 विद्यार्थियों का चयन इस प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में फॉरेंसिक साइंस अंतिम वर्ष की छात्रा कुमारी अनामिका इस प्रशिक्षु दल में प्रदेश की एकमात्र प्रतिभागी होगी। अनामिका का चयन शैक्षणिक तथा युवा विकास कार्यों में उपलब्धियों के आधार पर किया गया है। पॉलिसी फॉर इंफोर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टैक्नॉलोजी विषयक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 दिन तक चलेगा।
    ज्ञातव्य हो कि गांव दड़बी निवासी किसान हरभजन लाल की पुत्री अनामिका शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। शिक्षण के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में वह सदैव अव्वल रही है। इससे पूर्व भी वह राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा से वर्ष 2008 तथा 2009 में स्वर्ण पदक और कॉलेज कलर विजेता रही है। वर्ष 2009 में युनिवर्सिटी रोल ऑफ ऑनर विजेता रही। यही नहीं, अनामिका गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी में होने वाली परेड में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है। वर्ष 2009 में नीफा द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार से उसे सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment