भारत सरकार के गुरुद्वारा चुनाव आयोग द्वारा भविष्य में होने वाले शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्हृ निर्धारित किए गए है। चुनाव में भाग लेने वाली इच्छुक पार्टियां व व्यक्ति चुनाव चिन्हृ अलॉट करवाने के लिए आगामी 20 जनवरी तक गुरुद्वारा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए चुनाव चिन्हृों में से तीन चिन्हृ के लिए आवेदन चंडीगढ़ स्थित सचिव गुरुद्वारा आयोग कार्यालय कोठी नंबर 23 सैक्टर-8-ए में भिजवा सकते है। चुनाव आयोग के चुनाव चिन्हो में दवात, बैंड बाजा, बलछा, हिरण, पैडस्टल पंखा, झोपड़ी, लाउडस्पीकर, बलद, डाकिया, स्कूटर, टब, थ्रेशर मशीन, वुडन बॉक्स, भैंस, ऊंट, फ्रीज, हथौड़ा, ताला, थाली और कटोरी, पैडस्टल लैंप, रिक्शा, ढाल, टैम्पो, आम का पेड़, टैंकर, ट्यूबवैल, टोका मशीन, दीवार घड़ी, टै्रक्टर, रेलगाड़ी, घड़ीयाल, लोटा, ट्राली, टॉर्च, धोबी, रेहड़ा, घोड़ा, सूरजमुखी का फूल, ट्रक, मोर को शामिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment