Loading

28 January 2011

प्रादेषिक समाचार 27.1.2011



मुख्य समाचारः

ऽ  हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि करनाल में कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज खोलने के लिए
औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।

ऽ  देष के 18 वर्ष तक की आयु के सारे योग्य बच्चों को षिक्षा के अधिकार कानून के तहत षिक्षा हासिल
करने के लिए सुविधाएं दी जायेगी।

ऽ  सरकार के निर्देषानुसार गुड़गांव की मतदाता सूचियों से जुड़े कर्मियों का स्थानान्तरण तीस मार्च तक नही
होगा।

ऽ  भिवानी में स्वयं सहायता समूहो को अपने उत्पाद बेचने के लिए भवन उपलब्ध करवाया जायेगा।

शिक्षा एवम स्वास्थय मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कालेज के लिए सभी
औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है और जल्दी ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। करनाल में पत्रकारों से बातचीत
करते हुए उन्होनें कहा कि इसके निर्माण पर 200 करोड़ रू. से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। उन्होनें कहा
कि शिक्षा के अधिकार के तहत प्रत्येक बच्चें को स्कूली शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश मे ंपी.पी.पी मोड के
तहत 100 नए स्कूल खोले जाने की योजना हैं जबकि पिछड़े क्षेत्रों में 36 मॉडल स्कूलों का निर्माण जल्द शुरू कर
दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि इसके अलावा प्रदेश में 27 कस्तूरबा गांधी कॉलेज भी खोले जाएगें। शिक्षा मंत्री ने
कहा कि स्कूलों में बेहतर शिक्षा देने के लिए स्टैट पास अध्यापक भर्ती किए जाएगें। उन्होने कहा कि मिड डे मील
बनानें के लिए रसोई निर्माण हेतु प्रत्येक स्कूल को सवा लाख रू. दिए गए है। उन्होनें प्रदेश में स्वास्थय
सुविधाओं के विस्तार के लिए डाक्टरों की कमी को शीघ्र दूर करने और डॉक्टरों के लिए नई ट्रांसफर पोलिसी
जल्द लागू करने की बात भी कही।
------------------------------------
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि 18 वर्ष की आयु तक के बचचों को षिक्षा अधिकार
कानून के अंतर्गत लाया जाना चाहिए ताकि योग्य बच्चों कासे इससे लाभ मिल सके। आज नई दिल्ली में एक
समारोह में उन्होंने कहा कि देष में और अधिक स्कूल खोलने के उद्वेष्य से पड़ोय का स्कूल योजना लागू की
जायेगी। श्री सिब्बल ने कहा कि इन स्कूलों में बुनियादी ढांचागत सुविधाएं होंगी ताकि देष के स्कूल न जाने वाले
80 लाख बच्चों षिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि षिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार और
अधिक षिखित अध्यापकों को नियुकत कर रही हैं श्री सिब्बल ने बताया कि सरकार ने युनिसेफ के साथ मिलकर
आवाज दो नाम डिजिटल जागरूकता कार्यकम षुरू किया है ताकि षहरों के स्कूल न जाने वाले बच्चों के मन में
स्कूल जाकर षिक्षा प्राप्त करने की इच्छा पैदा हो सके।
------------------------------------
संसाद राव इंद्रजीत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी लाल चौक पर ध्वजारोहण के नाम राजनीति कर रही हैं
इससे पहले भाजपा को लाल चौक पर ध्वजारोहण की भाद क्यों नहीं आई। श्री सिंह आज रेवाड़ी में पत्रकारों से
बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई पर काबू पाना किसी मंत्री के हाथ में नही होता। महगाई
पर काबू पाने के लिए वायदा कारोबार बंद किया जाना जरूरी है। एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि
देष में तिरंगा फैहराना सबका अधिकार है लेकिन भाजपा लाल चौक पर तिरंगा फैहराकर देष का माहौल खराब
करना चाहती हैं कांग्रेस सरकार ग्रामीण विकास के प्रति गंभीर है तथा विकास में धन की कमी आड़े नही आने दी
जाएगी।
------------------------------------
राज्य सरकार ने निर्देष दिए है कि नगर निगम गुड़गांव की मतदाता सूचियों को तैयार करने के कार्य मे लेगे
कर्मचारियों का तबादला अंतिम प्रकाषन तक न किया जाए।
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सभी वितायुक्तों एवं प्रधान सचिवों, विभगोध्यक्षों, बोर्डो व निगमों के प्रबंध
निदेषकों या मुख्य प्रषासकों, मंडलायुक्त, गुड़गांव और उपायुक्त गुड़गांव को संबोधित एक लिखित पत्र में भी
निर्देष दिए गए है कि ऐसे मामलों जहां मतदाता सूचियों कसे तैयार करने के कार्य से जुड़े किसी अािकारी का
स्थानान्तरण करना आवष्यक है में राज्य चुनाव आयोग की स्वीकृति प्राप्त की जाये।
राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा जारी एक कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम गुड़गांव के आम चुनावों के लिए
मतदाता सूचियों के प्रारूप को तैयार करने की प्रक्रिया 19 जनवरी से षुरू हो गई है और इसका अंतिम प्रकाषन
30 मार्च को किया जाएगा।
------------------------------------
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिमन्यू के पिता मित्रसेन आर्य का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हिसार के
खंडाहेड़ी में किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, केंद्रीय मंत्री कुमारी ष्षैलजा के अलावा हजारों की
संख्या में लोग षामिल हुये। प्रमुख समाज सेवी व उद्योगपति 80 वर्षीय मित्रसेन का कल देर रात दिल्ली के
गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया था। वे गत तीन महीनों यसे बीमार थे। संस्कार से पूर्व उनके पार्थिक ष्षरीर
को रोहतक स्थित आवास पर रखा गया। जहॉ बड़ी संख्या में लोंगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
------------------------------------
स्वर्ण जंयती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत भिवानी जिले के 1400 के लगभग स्वयं सहायता समूहों को अपने सामान बेचने के लिए जल्द ही दो मंजिला भवन उपलब्ध होगा। जिले के उपायुक्त ने आज लगभग 40 लाख
रूपये की लागत से बनकर तैयार होने वाले स्वर्ण जंयती प्रदर्षनी भवन की आधारषिला रखी। इस अवसर पर
उपायुक्त ने बताया कि यह भवन स्वयं सहायता समुहों द्वारा बनाऐ गऐ सामान जैसे अचार, पापड़, दरियां, खिलौने,
हथकरघंा से जुड़े सामान आदि के लिए विक्रय केंद्र की तरह काम करेगा तथा वे अपने सामान को इस भवन में
रखकर बेच सकेगे। उन्होंने बताया कि इससे आम ग्रहकों को भी बाजार से कम दामों पर सामान उपलब्ध हो
सकेगा।
------------------------------------
हरियाणा सरकार ने 30 जनवरी को षहीदी दिवस के रूप में उचित ढंग से मनाने का निर्णय लिया हैं।
राज्य सरकार ने सभी मण्डालायुक्तो, उपायुक्तों तथा उप मण्डलाकारी को निर्देष दिए है कि इस दिन वे देष की
स्वतंत्रता के लिए गये आदोलन तथा षांतिपूर्ण कार्यों में अपने जीवन का बलिदान दिया उनकी याद में प्रातः 11
बजे दो मिनट का मौन रखने के निर्देष दिए गये है। 
------------------------------------
हिसार जिला बार एसोसिधन ने सर्वसम्मान से कमिष्नर कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया हैं आज एक
आपात बैठक में वरिष्ठ अधिवका संजय सिंह ने एसोसिषन को दिये एक लिखित प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि
पैरवी के लिये पेष होने पर हिसार के मंडल आयुक्त बलबीर सिंह मलिक ने उनसे दुव्यर्वहार किया और बाहर
निकलने को कहा। बैठक में तय हुआ कि यदि कोई वकील उस कोर्ट में जायेगा तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी
जायगी।
------------------------------------
आज बावल के निकट एक कार और ट्रक की टक्कर में एक छात्रा की मौत हो गई जबकि कार चालक समेत 6
लोग घायल हो गये। कार में सवार सभी यात्री मास कॉमनिकेषन दिल्ली के छात्र थे और वे जयपुर घुमकर दिल्ली
वापस आ रहे थे जबकि ट्रक जयपुर की ओर से जा रहा था। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस
ने मामला दर्ज कर लिया है।
------------------------------------
सिरसा जिले के पतली डाबर गांव के पास एक जीप और एक कैंटर के बीस टक्कर हो जाने से जीप में सवार
डेरा सच्चा सौदा के चार अनुयायियों की मृत्यु हो गइर इनमें तीन महिलायें थी तथा सोली अन्य घायाल हो गये।
षिमला गांव के निवासी ये अभी डेरे से एक धार्मिक सम्मेलन में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। सभी घायल
स्थानीय अस्पताल में उपचारधीन हैं पुलिस ने दुर्घटना के बाद गये कैटर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर
लिया है।
------------------------------------
गत एक पखवाड़े से गायब बारहवी कक्षा के एक छात्र का षव कल भिवनी जिले के लडास गांव से बरामद हुआ
है। जिले के ही हलवास गांव के निवासी ललित षर्मा का क्षतविक्सत षरीर मिला है जो गत नौ जनवरी से लापता
था पुलिस के अनुसार उसके हाथ पैर कटे हुये है।
------------------------------------


 

No comments:

Post a Comment