Loading

28 January 2011

फार्मा क्षेत्र में अपार रोजगार: सिंगला

लार्ड शिवा कालेज में कैंपस इन्टरव्यू
सिरसा
स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी सिरसा में नेक्टर लाईफ सार्इंसेस लिमिटेड (डेरा बस्सी पंजाब) द्वारा 29 जनवरी बीफार्म, डीफार्म, एमफार्म व बीएससी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कालेज के प्रिंसिपल डा. यशपाल सिंगला ने बताया कि साक्षात्कार में लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी, जेसीडी विद्यापीठ, नेशनल कालेज व राजेन्द्रा कालेज के सौ से भी अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। श्री सिंगला के अनुसार फार्मा क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं क्योंकि भारत में फार्मास्यूटीकल व्यवसाय की अनेकों इन्डस्ट्रीज हैं जिन्हें प्रतिभावान विद्यार्थीयों की अत्यधिक जरूरत है। नेक्टर लाईफ साईंसेस लिमिटेड उत्तर भारत की एक जानी-मानी फार्मास्यूटीकल इन्डस्ट्री है जो कि बद्दी हिमाचल प्रदेश में एक नया उद्योग लगाना चाहती है और इसी कड़ी में यह साक्षात्कार रखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment