Loading

24 March 2017

हनुमान मंदिर में मनाया गया हनुमान महोत्सव

सिरसा। स्थानीय लकड़ मंडी स्थित बड़े हनुमान मंदिर में डॉ. स्वामी दिव्यानंद भिक्षु महाराज के पावन सानिध्य में हनुमान महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर मंदिर की ओर से राजेन्द्र गनेरीवाला ने संत श्री का पुष्प मालाओं से अभिनंदन किया और मंदिर प्रांगण का अवलोकन करवाते हुए इसकी पृष्ठभूमि पर विस्तार से चर्चा की। विप्रजनों ने महाराज श्री का पुष्प तिलक लगाकर स्वागत किया। मंदिर के पुजारी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम में भीम कालोनी महिला मंडल की ओर से भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। संत श्री ने हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इष्ट देव की पूजा करना सौभाग्य की बात है। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को अपने नैतिक मूल्यों को निरंतर मजबूत बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। यही धर्म का संदेश है। इस अवसर पर अजय शर्मा, गुरबचन पटवारी, राजकुमार मेहता, भूषण गर्ग सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment