Loading

24 March 2017

प्रभु भक्त सूरजभान ने लिया कथास्थल का जायजा

ओढ़ां
खंड के गांव नुहियांवाली की श्रीरामभक्त हनुमान गोशाला में 27 मार्च से आयोजित होने जा रही श्रीरामकथा एवं दुलर्भ सत्संग की तैयारियों को लेकर कालांवाली के प्रभु भक्त सूरजभान ने कथास्थल पर पहुंचकर लगाए गए टैंट और अन्य तैयारियों का जायजा लेते हुए सेवादारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कथास्थल तीर्थस्थल के समान होता है अत: कथास्थल ही नहीं बल्कि आसपास का क्षेत्र भी शुद्ध व स्वच्छ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाग्यशाली हैं इस क्षेत्र के लोग जिन्हें 27 मार्च से 2 अप्रैल तक श्रीरामकथा का वाचन स्वरूपदास जी महाराज एवं दुलर्भ सत्संग स्वामी विजयानंद जी के श्रीमुख से सुनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

No comments:

Post a Comment