सिरसा, 24 मार्च। सभी बैंक खातों को आधार नंबर व मोबाइल नंबर से जोडऩे तथा ऋण वितरण लक्ष्य को समय पर पूर्ण करें।
यह बात आज अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर ने लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में पंजाब नैशनल बैंक के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में सम्बंधित अधिकारियों व बैंक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने सभी बैंकों के प्रबन्धकों से कहा कि वे गांवों में विशेष कैम्प लगवाएं और अधिक से अधिक लोगों को कैशलेस लेन देन के बारे में जागरुक करें ताकि पूरा जिला कैशलेस लेन-देन को अपना सके।
उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे वर्ष 2017-18 में लोगों को ऋण देने के लक्ष्य को समय पर पूरा करें ताकि आम आदमी ऋण प्राप्त करके भी अपना रोजगार शुरु कर सके। उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि बैंकों में आए शिक्षा ऋण के आवेदनों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें ताकि कोई भी विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे। वे आपस में मिलजुल कर अच्छे लक्ष्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि अन्य बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि एक बैंक दूसरे बैंक से अच्छे तालमेल रखें, यदि सम्बंध अच्छे नहीं होंगे तो आम लोगों को कोई लाभ नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोगों को जागरुक करें ताकि लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा की गई बजट की घोषणा के अनुसार नैशनल डिजिटल पेमेंट मिशन के गठन की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया व डिजिटल पेमेंट कार्यक्रमों की सफलता में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की अहम भूमिका होगी। इसलिए सभी बैंक इस कार्य को पूर्ण करवाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पैंशन योजना तथा समाज की भलाई के लिए लागू की गई योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभंवित करें। सरकार द्वारा लागू की गई जनधन योजना, सम्मान पैंशन भत्ता योजना के तहत बैंकों में लोगों के खाते खोलें ताकि लोगों को पैंशन सम्बंधी कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए रोजगार स्थापित करने के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं जिसमें बैंकों द्वारा उन्हें रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस कार्य में सहयोग कर उन्हें जल्द से जल्द ऋण उपलब्ध करवाएं ताकि वे अपना रोजगार स्थापित कर सके।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया चंडीगढ़ से एलडीओ श्री संजय ककक्ड़ ने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई डिजीटल कैशलेस प्रणाली को अपनाएं और लोगों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आमजन के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लोगों को समय समय पर लाभ दें।
इस मौंके पर एलडीएम श्री एम.पी. शर्मा, श्री संजीव शर्मा, श्री सुरेंद्र सागर शर्मा, उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र श्री ओ.पी. न्यालू सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक व अधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment