लोहड़ी पर्व हमारी संस्कृति को दर्शाता है: विश्रोई
सिरसा
स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी सिरसा में लोहड़ी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाचा गया। कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्री सोमप्रकाश एडवोकेट मुख्यअतिथि थे व अध्यक्षता संस्था के निदेशक श्री देश कमल विश्रोई ने की। कालेज के पिंरसिपल डा0 यशपाल सिंगला ने लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए सभी का स्वागत किया व अपने संबोधन में कहा कि यह त्यौहार हमें आपस में मेल-जोल बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थीयों ने लोहड़ी की परम्परा को निभाते हुए आग जलाई और उसके चारों तरफ फेरी लगाई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अंकुश एण्ड पार्टी ने भांगड़ा प्रस्तुत किया। उषा एण्ड पार्टी ने गिद्दा प्रस्तुत किया जिस पर सभी विद्यार्थी झूम उठे। कालेज के प्राध्यापक श्री गौतम कुमार ने मुड़-मुड़ याद सतावे पिंड दियां गलियां दी गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान एंकरिंग श्री विजय नरेश, प्रोफेसर लार्ड शिवा कालेज ने की। संस्था के निदेशक श्री देशकमल विश्रोई ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी। संस्था के सचिव श्री सोमप्रकाश विश्रोई ने विद्यार्थीयों एवं स्टाफ सदस्यों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति को दर्शाने वाला पर्व है और हमें हमारी संस्कृति को को ध्यान में रखते हुए सभी त्योहार मिल-जुल कर मनाने चाहिए। इस मौके पर कालेज के सभी स्टाफ सदस्य एवं गैर शिक्षकगण मौजूद थे।
स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी सिरसा में लोहड़ी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाचा गया। कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्री सोमप्रकाश एडवोकेट मुख्यअतिथि थे व अध्यक्षता संस्था के निदेशक श्री देश कमल विश्रोई ने की। कालेज के पिंरसिपल डा0 यशपाल सिंगला ने लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए सभी का स्वागत किया व अपने संबोधन में कहा कि यह त्यौहार हमें आपस में मेल-जोल बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थीयों ने लोहड़ी की परम्परा को निभाते हुए आग जलाई और उसके चारों तरफ फेरी लगाई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अंकुश एण्ड पार्टी ने भांगड़ा प्रस्तुत किया। उषा एण्ड पार्टी ने गिद्दा प्रस्तुत किया जिस पर सभी विद्यार्थी झूम उठे। कालेज के प्राध्यापक श्री गौतम कुमार ने मुड़-मुड़ याद सतावे पिंड दियां गलियां दी गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान एंकरिंग श्री विजय नरेश, प्रोफेसर लार्ड शिवा कालेज ने की। संस्था के निदेशक श्री देशकमल विश्रोई ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी। संस्था के सचिव श्री सोमप्रकाश विश्रोई ने विद्यार्थीयों एवं स्टाफ सदस्यों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति को दर्शाने वाला पर्व है और हमें हमारी संस्कृति को को ध्यान में रखते हुए सभी त्योहार मिल-जुल कर मनाने चाहिए। इस मौके पर कालेज के सभी स्टाफ सदस्य एवं गैर शिक्षकगण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment