Loading

14 January 2011

पहले सेमीफाइनल में छतरियां ने भादड़ा को 26 रन से हराया

. ओढां, न्यूज
    खंड के गांव रोहिडांवाली में स्थित श्रीगोगा मैड़ी स्टेडियम में रॉयल क्लब द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले। पहला सेमीफाइनल मैच गांव भादड़ा और छतरियां की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें भादड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। छतरियां की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 101 रन बनाए जिसमें सुशील ने 4 चौकों सहित 21 रन और कमल ने 4 चौकों व एक छक्के सहित 26 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में भादड़ा के गेंदबाज शेर सिंह ने 3 ओवरों में 27 रन देकर 4 विकेट और रोहताश ने 2 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भादड़ा की टीम 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी जिसमें कृष्ण ने 2 छक्कों व 2 चौकों सहित 34 रन और सुनील ने 2 चौकों सहित 15 रन का योगदान दिया। छतरियां के गेंदबाज सुशील ने 3 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट और विनोद ने 3 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार यह मैच छतरियां की टीम 26 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब सुशील को दिया गया जिसने 21 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए। दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को गांव रोहिडांवाली और आनंदगढ़ की टीमों के मध्य खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment