Loading

14 January 2011

शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सम्पन्न

  ओढ़ां न्यूज.
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का गुरुवार को विधिवत रुप से समापन हो गया। विद्यालय की प्राचार्या मधु जैन की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मंजू जायसवाल मुख्यातिथि एवं सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल नेहरा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर मंच का संचालन शिविर प्रभारी बलविंद्र जटाना ने किया और पूर्व सरपंच रामकुमार नेहरा, पंच पाला राम परिहार, राजेंद्र डुडी और बृजलाल बिजारणियां आदि अन्य अतिथियों के रुप में शामिल हुए।
मुख्यातिथि को सम्मानित करती प्राचार्या व सरपंच प्रतिनिधि
मुख्यातिथि व स्टाफ के साथ स्वयंसेवी छात्राएं
    इस अवसर पर मुख्यातिथि मंजू जायसवाल ने स्वयंसेवकों से अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविरों से पढ़ाई के साथ-साथ न केवल समाजसेवा का मौका मिलता है बल्कि सहयोग व अनुशासन की भावना का भी विकास होता है। उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन है और पहला सुख निरोगी काया। शिविर प्रभारी बलविंद्र जटाना ने सात दिनों की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के स्वागत में स्वागत गीत स्वागत में तुम्हारे हर्ष मनाते हैं... से किया गया। तदुपरांत मंजू राजपूत द्वारा ये तो सच है कि भगवान है... को सभी ने सराहा और फिर लोहड़ी का पर्व भी मनाया गया। पवन देमीवाल ने स्वयेसेवकों को लोहड़ी पर्व के महत्व, यह कब और क्यों मनाया जाता है तथा लोहड़ी पर्व पर दुल्ला भट्टी की याद में गेहूं की फसल पर बालियां लगने की खुशी व जाड़े का मौसम जाने के बाद मौसम परिवर्तन पर मनाए जाने वाले पर्व और अगले दिन मकर सक्रांति के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा स्वयंसेवकों ने गीत, चुटकुले व कविता आदि सुनाए तथा जल संरक्षण पर संगोष्ठी भी आयोजित की गई जिसमें स्वयंसेवकों को जल बचाने के तरीके बताए गए। इस अवसर पर राजकुमार, गणपत राम, पवन देमीवाल, जगदीप शर्मा, विजय भांभू, दयाकिशन, हनुमान परिहार और माडूराम सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment