Loading

14 January 2011

लोहड़ी पर्व पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया

सिरसा, 13 जनवरी।
    राष्ट्रीय मजदूर कल्याण मंच भारत की ओर से कल देर शाम लोहड़ी पर्व को पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। मंच के महासचिव बालकृष्ण सांवरिया के रानियां रोड स्थित कार्यालय के समक्ष लोहड़ी की पावन अग्नि प्रज्ज्वलित करके सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी गई और मूंगफली रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया गया. कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर सभा के प्रधान डॉ. आत्म प्रकाश मेहरा मुख्यातिथि थे जबकि अध्यक्षता जिला प्रधान भजन लाल टेकाडिय़ा ने की। अपने संबोधन में आत्म प्रकाश मेहरा ने सभी को लोहड़ी पर्व की प्रासंगिकता व इतिहास के बारे में जानकारी दी और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. भीमराव अंबेडकर सभा के महासचिव बलदेव मराड़ ने भी सभी को लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भजनलाल टेकाडिय़ा ने कहा कि लोहड़ी का पर्व पूरे देश में मनाया जाता है। कहीं इसे बिहू के नाम से, कहीं पोंगल के नाम से तो कहीं लोहड़ी के नाम से मनाया जाता है। उन्होंने पर्व की सभी को बधाई दी। मजदूर कल्याण मंच के महासचिव बालकृष्ण सांवरिया ने कहा कि दुल्ला भट्टी ने जागीरदारी व्यवस्था के खिलाफ उस जमाने में लड़ाई लड़ी और साहस से जंगल में राजा को हराया वह वास्तव में सराहनीय और साहसिक कार्य था जिसे दुनिया जब तक रहेगी, याद करती रहेगी। दुल्ला भट्टी ने न्याय के विचार के समय जाति-संप्रदाय के मसले गौण रहने का भी उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. बंसीलाल दहिया, बैंक अधिकारी नत्थूराम, मा. ईश्वर सिंह, हंसराज, किशन कुमार सिंगला, सुरेश शर्मा, बजरंग दास, वायुसेना से सेवानिवृत्त हरफूल सिंह कटारिया, श्री गुरू रविदास सभा के प्रधान सुभाष मेहरा, जोगेंद्र कुमार तूंदवाल, राकेश कुमार, राजेश ढ़ैणवाल, नरेंद्र कुमार ढ़ैणवाल, सुनील कुमार कड़ायला सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment