Loading

14 January 2011

सप्ताहिक प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम शुरू

हिसार 14 जनवरी
      एकेडमिक स्टाफ कॉलेज, गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में आज पहला एक सप्ताहिक प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम शुरू हुआ।  इस प्रोग्राम का उद्घाटन केन्द्रीय विश्वविद्यालय पंजाब, भठिंडा के कुलपति प्रो जयरूप सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा ने की। प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम में 27 प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर भाग ले रहे है। कुलसचिव प्रो आर एस जागलान इस अवसर पर उपस्थित थे। यह कार्यक्रम 20 जनवरी 2011 तक आयोजित किया जाएगा।
केन्द्रीय विश्वविद्यालय पंजाब, भठिंडा के कुलपति प्रो जयरूप सिंह ने कहा कि आज के युग में कोई भी प्रख्यात वैज्ञानिक अपने विषय को पूरी तरह से जानने का दावा नही कर सकता। उन्होने प्रतिभागियों से आह्वïान किया कि वे अपनी सोच को विस्तृत बनाऐं एवं निरन्तर नई चीजों से रूबरू होते रहें। एक अच्छी वैज्ञानिक खोज भी तभी सार्थक होती है जब उसे समाज के उपर पडऩे वाले प्रभाव वाले नजरिए से देखा जाए। उन्होने विभिन्न विषयों के प्रतिभागी अध्यापकों से आह्वïान किया कि वे विषयों के बीच उपस्थित सवंादहीनता को दूर करे।
कुलपति डा एम एल रंगा ने कहा कि अध्यापक का समाज के प्रति एक बहुत बड़ा कर्तव्य है और आज के विद्यार्थियों की अध्यापकों से उम्मीदें बहुत हैं।  उन उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अध्यापक को नवीनतम जानकारी विद्यार्थियों को देनी चाहिए ताकि विद्यार्थी आज की जरूरतों के हिसाब से अपने आप को सक्षम साबित कर सकें। उन्होने कहा कि अध्यापकों को पठन-पाठन के साथ-साथ अनुसंधान सम्बन्धित गतिविधियों में भी पूर्ण योगदान देना चाहिए साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कराने के अलावा चरित्र निर्माण पर भी ध्यान देना चाहिए।
विश्वविद्यालय के  एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के निदेशक प्रो बीके पूनिया ने बताया कि प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम में एमएम विश्वविद्यालय, मुलाना के निर्देशक प्रो अशोक गोयल, हरसैक, हिसार के चीफ साईंटिस्ट प्रो रमेश हुडा, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी सैकरैट्री श्री डीएन शयोकन्द, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के पूर्वकुलसचिव प्रो आर एस दलाल, एमडीआई, गुडग़ांव के प्रो सी पी गुप्ता, रैयात बहारा ग्रुप चढीगढ के सीईओ प्रो प्रेम कुमार, जिला उपायुक्त, हिसार डा वाई एस खयालिया, आईएएस, जयपूरिया ग्रुप आफ इंस्टीटयूट, नोयडा के प्रो सी एस नागपाल विभिन्न सत्रों अपने विशेष अभिभाषण देंगे।  गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार देश का दूसरा व उत्तर भारत का पहला तकनीकी विश्वविद्यालय है जहां पर एकेडमिक स्टाफ कॉलेज की स्थापना की गई है।  
प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम में डा एच सी गर्ग, डा दिनेश कुमार, डा सरोज, डा अल्का शर्मा, डा अराधिता राय, डा सोनिका, डा प्रदीप गुप्ता, डा शबनम सक्सेना, डा सुनिता रानी, डा प्रमोद कुमार जेना, डा देवेन्द्र कुमार, डा डी सी भट्ट, डा आशीष अग्रवाल, डा सुजाता सांघी, डा निरू वासुदेवा, डा राकेश धर, प्रो अशोक चौधरी, डा स्नेह लता गोयल, डा विक्रम कौशिक, डा यशु राय, डा विवेक श्रीवास्तव, डा आर पी सिंह व डा मोनिका ककड़ भाग ले रहे है।
प्रोग्राम के समन्वयक डा नीरज दिलबागी ने सभी का स्वागत किया एवम डा उमेश आर्य ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

फोटो कैप्शन  :
फोटो-1 :
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में पहले एक सप्ताहिक प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम के अवसर पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय पंजाब, भठिंडा के कुलपति प्रो जयरूप सिंह ज्योति प्रजवल्ति कर शुभारम्भ करते हुए। साथ में है विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान व अन्य।
फोटो-2 :
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में पहले एक सप्ताहिक प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम के अवसर पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय पंजाब, भठिंडा के कुलपति प्रो जयरूप सिंह, विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, विश्वविद्यालय के  एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के निदेशक प्रो बीके पूनिया प्रोग्राम में भाग ले रहे प्रतिभागियों के साथ ग्रुप फोटो के दौरान।   

No comments:

Post a Comment