Loading

28 March 2011

समाचार News (2) 27.03.2011

मुख्य समाचार :
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल मैच देखने का डॉक्टर मनमोहन सिंह का निमंत्रण स्वीकार किया।
  • भारत-पाक क्रिकेट मैच के अवसर पर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत से बड़ी उम्मीदें।
  • भारत और पाकिस्तान के बीच गृह सचिव स्तर की वार्ता कल से नई दिल्ली में।
  • वित्त मंत्री का चेतावनी, यदि यूरो क्षेत्र में आर्थिक संकट जारी रहा, तो एक और वैश्विक आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ सकता है।
  • नाटो सेनाओं के हवाई हमलों के बीच लीबियाई विद्रोहियों का पांच महत्वपूर्ण कस्बों पर फिर कब्जा करने का दावा।
  • अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकवादियों ने 50 पुलिसकर्मियों का अपहरण किया।
----
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल मैच देखने के लिए डॉक्टर मनमोहन सिंह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। सेमीफाइनल बुधवार को खेला जायेगा।
भारत-पाक क्रिकेट मैच के अवसर पर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच होने वाली बातचीत से बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल मैच देखने के लिए डॉक्टर मनमोहन सिंह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। पाकिस्तान के गृह सचिव चौधरी कमर जमां ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता प्रक्रिया शुरू होने से दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांतिपूर्ण संबंध मजबूत होंगे। नई दिल्ली में आज उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आसानी और जल्दी से वीजा जारी करने के पक्ष में है। कल शुरू होने वाली गृह सचिव जी.के. पिल्लेई के साथ दो दिन की वार्ता के लिए चौधरी कमर जमा 6 सदस्य प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांति को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को मोहाली में दोनों देशों के बीच होने वाला क्रिकेट विश्व कप मैच देखने के लिए निमंत्रण पत्र भेजे जाने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान ने भारतीय प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना की है।
दोनों गृह सचिव मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी लोगों को सजा दिलाने में पाकिस्तान द्वारा पूरा सहयोग न करने सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि जकी-उर-रहमान लकवी सहित लश्करे-ए-तैयबा के अन्य आतंकवादियों से पूछताछ करने के लिए वह एक आयोग वहां भेजना चाहता है। सीमापार आतंकवादी शिविरों को समाप्त करना और समझौता एक्सप्रैस विस्फोट जांच की प्रगति जैसे मुद्दे बैठक में उठाये जाने की उम्मीद है। बैठक के दौरान भारत द्वारा पाकिस्तान में शरण लेने वाले इंडियन मुजाहिदीन आतंकवादियों और माफिया सरगना दाऊद अब्राहिम को सौंपने तथा जाली भारतीय नोटों की तस्करी रोकने के लिए कहा जाएगा जबकि पाकिस्तान द्वारा समझौता एक्सप्रैस विस्फोट की जांच की प्रगति का मामला उठाये जाने की उम्मीद है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वार्ता की प्रक्रिया फिर से शुरू करने के हाल के फैसले के बाद आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने के मामले पर यह पहली बैठक होगी।                   
मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के दरम्यान बंद हुई समग्र वार्ता अब दो साल पश्चात फिर से आरंभ हो रही है। बातचीत के दौरान मुंबई पर हुए आतंकी हमले की जांच और अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रमुखता से उभरने की उम्मीद है। भारत, मुंबई हमले में शामिल लश्करे-ए तैयबा के आतंकी जकी उर-रहमान सहित अन्य दस आतंकियों की आवाजों के नमूनों की मांग काफी समय से उठा रहा है। मोहाली में होने वाले विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच होने वाले बातचीत से दोनों देशों के आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ने की उम्मीद हैं।
----
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आज आजीवन कारावास झेल रहे गोपाल दास की बाकी बची सजा माफ कर दी है। दास पिछले सत्ताईस वर्ष से पाकिस्तान की जेल में था और उसे इस वर्ष के अंत में रिहा किया जाना था। राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा है कि श्री जरदारी ने मानवता के मद्देनजर दास की जेल की शेष सजा माफ की है। उन्होंने कहा कि भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा पाकिस्तानी सरकार से की गई अपील का सम्मान करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सलाह पर यह क्षमादान किया गया है।
----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज आशंका जताई कि यदि यूरोपीय देशों की कुछ अर्थव्यवस्था में जारी ऋण समस्या का समाधान नहीं निकला तो दुनिया में एक और अर्थ संकट पैदा हो सकता है। मुंबई में एसोचैम द्वारा आयोजित एक समारोह को सम्बोधित करते हुए आज उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यूरो क्षेत्र के चार देशों में बने इस संकट का हल ढूंढ लिया जायेगा ताकि इसका प्रसार और अधिक नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहेगी कि भारत में दोबारा ऐसे हालात पैदा हों जिससे राजकोषीय घाटा बढ़े। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर संग्रह में बढ़ोत्तरी से राजकोषीय घाटे को कम करने में मदद मिली है।
--
वित्त मंत्री ने भारत में बैंकों की सेवा की ऊंची लागत तथा सीमित पहुंच पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मिल कर इन समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास कर रही है। आज मुंबई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि देश में बैंकों की अधीनस्थ सेवाएं महंगी है और उनसे  उपभोक्ता के कुछ वर्ग ही लाभांवित होते हैं। इसे दूर करने के लिए बैंकिंग और गैर बैंकिंग कंपनियों के सक्रिय सहयोग और भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मिलकर प्रयास किया जा रहा है।
---
असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा है कि वे आगामी चुनावों में डी श्रेणी के मतदाताओं को वोट देने से रोके जाने के बारे में गुवाहाटी उच्च न्यायालय की खंडपीठ से हस्तक्षेप करने को कहेंगे। उच्च न्यायालय ने इस महीने की 24 तारीख को निर्वाचन आयोग को निर्देश दिये थे कि संदिग्ध पहचान वाले मतदाताओं को वोट देने से रोक दिया जाये। श्री गोगोई ने गुवाहाटी में पत्रकारों को बताया कि राज्य के बहुत से ऐसे वैध नागरिक हैं, जिन्हें मतदाता सूची में डी श्रेणी में रख दिया गया है।
पश्चिम बंगाल में पिछले तीन दिनों मे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कुल पैंतीस नामांकन पत्र दाखिल हुए है। अगले महीने की 18 तारीख को पहले चरण का मतदान होगा जिसमें उत्तरी बंगाल के 6 जिलों की 54 सीटों के लिए वोट डालें जायेंगे।
उधर, दाजिलिर्ंग से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं।
दाजिर्लिंग पहाड़ के तीन विधानसभा सीटों में इस बार चुनाव रोचक होने का संकेत है। सभी राजनैतिक दलों ने इन सीटों में अपना उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया है। गोरखा जनमुक्ति मार्चा जेएनएलए, सीपीआईएम ने पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी है जबकि सीपीआरएम अखिल भारतीय गोरखा लीग ने भी कल परसों तक अपना उम्मीदवारों के नामों का घोषणा करने जा रहा है। केरल में भी सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है।
पुड्डूचेरी में अगले महीने की  13 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये परचे भरने का काम कल समाप्त होने के बाद आज  आल इंडिया एडीएमके का डीएमडीके और सी पी आई के साथ सीटों का बंटवारा हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी के नेतृत्व वाले आल इंडिया एन आर कांगे्रस का आल इंडिया एडीएमके के साथ पहले ही सहमति बन चुकी है और उसे तेरह सीटें दी गयी हैं। सत्तारूढ कांगे्रस पार्टी का डीएमके, पीएमके और बीसीके के साथ गठबंधन हो गया है। कांगे्रस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांगे्रस ने डीएमके को दस और पीएमके को दो जबकि बीसीके को एक सीट दी है।
----
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है । उम्मीदवारों के पर्चों की कल जांच की जाएगी।
----
उत्तर प्रदेश में जाट आंदोलनकारियों ने ज्योतिबा फूले नगर के काफूरपुर में अपना 23 दिन पुराना धरना समाप्त करने का फैसला किया है। काफूरपुर में आज जाट महापंचायत के बाद यह घोषणा की गयी।
समिति के नेता यशपाल मलिक ने हमारे लखनऊ संवाददाता को बताया कि महापंचायत ने केंद्र सरकार की नौकरियों में ओबीसी कोटा के अंतर्गत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन छह महीने के लिये समाप्त करने के समिति के फैसले का अनुमोदन कर दिया है।
----
जाट आंदोलन 13 सितंबर तक स्थगित कर दिये जाने के बाद हरियाणा में रेल सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।
----
लीबियाई विद्रोहियों ने आज दावा किया है कि उन्होंने सामरिक महत्व के पांच कस्बों अजदाबिया, ब्रेगा, रास-लानूफ, उकैला और बिन जब्बाद पर दोबारा कब्जा कर लिया है। खबरों में कहा गया है कि फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों ने मुअम्मर गद्दाफी के पांच लड़ाकू विमानों और दो हेलीकाप्टरों को मार गिराया है। ब्रिटिश मिसाइल हमलों में लीबियाई सेना के मिसराता में तीन और अजदाबिया में दो युद्धक वाहन ध्वस्त किए गए।
खबर है कि गद्दाफी विरोधियों ने अजदाबिया पर दोबारा कब्जे के बाद अस्सी किलोमीटर पश्चिम में स्थित ब्रेगा पर भी कब्जा कर लिया है। गद्दाफी समर्थक सेना को अजदाबिया से भगा देने के बाद वहां जश्न का माहौल देखा गया।
----
यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह ने कहा है कि अगर उन्हें सम्मानपूर्वक सत्ता छोड़ने को कहा गया तो वह उसे छोड़ देंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इस संबंध में कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई तो सोमालिया जैसा गृह युद्ध छिड़ सकता है।
सालेह सरकार को सत्ता छोड़ने के लिए जवर्दस्त विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें अनेक सैन्य अधिकारी और कबाइली नेता भी शामिल हो गए हैं।
---
अफगानिस्तान में कुनार के पूर्वोत्तर प्रांत में तालिबान आतंकवादियों ने दर्जनों पुलिसकर्मियें का अपहरण कर लिया है। तालिबान के प्रवक्ता ने दावा किया है कि उन्होंने पचास पुलिसकर्मियों को उस समय अगुवा किया तब उन्हें पता चला कि ये पुलिसकर्मी प्रांत का दौरा करेंगे। कुनार प्रांत के पुलिस प्रमुख जनरल खलीलुल्ला जैई ने पुष्टि की है कि आतंकवादियों ने चापादारा जिले में चार वाहनों को रोककर कई दर्जन पुलिसकर्मियों को अपने कब्जे मे ले लिया। उन्होंने बताया कि इनकी सही संख्या का पता नहीं चला है।
इस बीच अफगानिस्तान सरकार ने सात इलाके ऐसे चुने हैं जिनकी सुरक्षा का जिम्मा जुलाई से अफगानी पुलिस बल के हाथों में सौंपने की योजना है। अफगान सरकार की इस योजना की घोषणा के बाद तालिबान के हमले तेज हो गए हैं।                     ----
विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं।  मंगलवार 29 मार्च को कोलंबो में पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका का सामना न्यूज+ीलैंड से होगा।  बुधवार 30 मार्च को मोहाली में दूसरा सेमीफाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
इससे पहले कल देर रात कोलंबो में, अन्तिम क्वार्टर-फाइनल में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
---
तकनीकी सुधार कार्यों के कारण भारतीय रेलवे की सूचना प्रणाली आज शाम साढ़े नौ बजे से लेकर कल सुबह तक बाधित रहेगी। इससे भारतीय रेल की इंटरनेट पर होने वाली टिकट प्रणाली, मोबाइल टिकटिंग, इंटरनेट पर आने वाले करंट रिजरवेशन काउंटर के साथ-साथ रेलवे का पूछताछ नम्बर-एक तीन नौ बंद रहेंगे। कल सुबह 6 बजे से ये सुविधाएं चालू हो जाएंगी।
---
भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सभी हवाई अड्डों को एक अप्रैल से नई ग्राउंड हैंडलिंग नीति का पालन करने को कहा है। प्राधिकरण के बयान में कहा गया है कि विमान कंपनियो को हवाई अड्डों में ग्राउंड हैंडलिंग काम के लिए पूर्णकालिक कर्मचारियों को तैनात करना होगा या इसके लिए सुरक्षा जांच कर ली गई ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों की सेवाएं लेनी होगी।
---
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग कल रात अपने साप्ताहिक फोन इन कार्यक्रम में बाल शोषण की रोकथाम विषय पर कार्यक्रम प्रसारित करेगा।
इसे आकाशवाणी के एफ एम गोल्ड चैनल पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकेगा। श्रोता टेलीफोन नंबर-2 3 3 1 4 4 4 4 पर सवाल पूछ सकते हैं।
----
पल्स पोलियो अभियान के तहत, आज देश भर में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक दी गई। दिल्ली में, आठ हजार 200 से ज्यादा केन्द्रों पर पोलियो की दवा पिलाने का इन्तजाम किया गया।

THE HEADLINES:
  • Pak Prime Minister Yousuf Raza Gilani accepts Dr. Manmohan Singh's invitation to watch the world cup cricket semi-final between the two countries at Mohali.
  • Expectations from the talks are high with the prime minister's of the two countries set to meet on the sidelines of Indo Pak cricket match.
  • Home Secretary level talks between India and Pakistan to begin tomorrow. 
  • Finance Minister cautions of another global economic recession, if Euro zone economic crisis continues.
  • Libyan rebels claim to have recaptured five strategic towns amidst NATO air strikes. 
  • In Afghanistan, 50 policemen  kidnapped by Taliban militants.
||<><><>||
Pakistan Interior Secretary Chaudhary Qamar Zaman today said the dialogue process between the two countries will enhance peaceful relations between the neighbors. He said in New Delhi this evening that Islamabad  looks for an easier and faster visa regime. Zaman, who is leading a six-member delegation for the two-day talks with Home Secretary G K Pillai begining from tomorrow, said his meeting was aimed at promoting and strengthening peace between the two countries. Referring to the invitation extended by Prime Minister Manmohan Singh to Pakistan President Asif Ali Zardari and Prime Minister Yousuf Raza Gilani to watch the Indo-Pak World Cup semi-final in Mohali on Wednesday, he said that entire Pakistan has appreciated this gesture of Indian Prime Minister. The Pakistan premier has accepted Dr. Singh's invitation. The Home Secretaries will deliberate on a wide range of issues, including Islamabad's reluctance in co-operating fully in bringing to justice the perpetrators of 26/11 attacks. Issues like dismantling of terror camps across the border and progress in Samjhauta Express blast probe are expected to dominate the agenda of the dialogue. New Delhi will also ask Islamabad to hand over Indian Mujhahideen terrorists and underworld don Dawood Ibrahim and check inflow of fake Indian currency notes. AIR correspondent reports that this will be the first structured meeting on counter terrorism after the recent decision to resume the talks. 
More than two years after India suspended the composite dialogue with Pakistan in the wake of Mumbai terror attacks , the two sides decided to resume comprehensive dialogue on all outstanding issues. Progress in Mumbai terror attacks trial and India's demand for voice samples of the 26/11 accused may figure prominently in the talks. New Delhi has been  demanding voice samples of prime accused  Lashkar-e-Toiba terrorist Zaki-ur-Rehman Lakhvi and others giving instructions to the ten terrorists who attacked Mumbai . The expectations  from the talks  are high with the  prime minister's of the two countries set to meet, on the side lines on India Pakistan cricket match at Mohali on Wednesday. Observers say this will help in enhancing peace initiative and reduce trust deficit between the two  countries.     
||<><><>||
In Assam, 16 nomination papers have been rejected so far for the second phase of polls scheduled to be held on 11th of next month in 64 constituencies.
In Kerala, with just two weeks left for assembly election campaign, all the major political parties have stepped up election conventions and rally. As last day of submission of nomination ended yesterday. 1373  papers have been received for April 13th single phase election.
In West Bengal, altogether 35 nominations have been filed in last three days for first phase assembly election in the state.  The first phase election will take place in 54 seats covering six North Bengal districts on 18th of next month. In Tamil Nadu, road shows rallies door to door campaigns have gained momentum and leaders of various political parties are making all efforts to reach the voters. Meanwhile the nominations filed by 4280 candidates will be taken up for scrutiny tomorrow.
These are worrying time for leaders of political parties as number of rebels have filed nomination against the official candidates. The problems seems to cut across all political parties , the DMK President Mr.  Karunanidhi and TNCC President Mr.K.V.Thangabalu today appealed to their party rebels to withdraw from the polls. The AIADMK , DMDK and the CPM are also facing a similar revolt by party men who have been denied tickets. Wednesday is the last day for withdrawal and efforts to pacify the rebels to withdraw will continue. With the elections likely to be close one, rebels could spoil the victory chances of an official candidate.
In Puducherry, a day after filling of nominations came to a close for the assembly elections scheduled for the 13th of the next month, the AIADMK today entered into a seat sharing arrangement with the DMDK and CPI. 
||<><><>||
Union Minister Kapil Sibal today said Arun Jaitley's reported comment that the BJP was using Hindutva as an opportunistic tool has exposed the real face of the party and demanded an apology from him. Sibal told reporters in Delhi that, the Congress has been saying that the BJP is misleading people and now the BJP should apologise to the people.
BJP President Nitin Gadkari today termed the Wikileaks cable against party leader Arun Jaitley on Hindutva controversy as wrong interpretation of the communication. He said this while speaking to reporters in Ranchi. WikiLeaks cables, had reported that Robert Blake, In Charge at the US Embassy, had conveyed to his government, after a meeting with Jaitley on May 6, 2005, that Jaitley argued that Hindu nationalism will always be a talking point or the BJP. However, he characterized this as an opportunistic issue.
Jaitley has, however, maintained that he had not used the word opportunistic while the Congress attacked him saying those living in glass houses should not throw stones at others.
||<><><>||
In Uttar Pradesh, the Jat agitators have called off their 23 days old Dharna from Kafurpur in Jyotiba Phule Nagar. Their leaders  also announced a Jat Sankalp yatra from Amritsar in Punjab next month. The announcement  was made after the Jat Maha Panchayat held today at Kafurpur in Jyotiba Phule Nagar. The Jat leaders said that their Maha Panchayat has endorsed the Samiti's decision to call off its agitation for six months demanding reservation in Central government services under OBC quota.
          ||<><><>||           
Finance Minister Pranab Mukherjee today said the global economy may fall into another crisis, if the lingering sovereign debt crisis in some of the eurozone economies is not contained. He said, if this happens it could have a debilitating impact on fiscal consolidation efforts. The Finance Minister said this while speaking at a post-Budget meet organised by industry chamber Assocham in Mumbai. He said, he would not like to have a repetition of that situation in India by leaving a huge fiscal deficit and therefore, he  had to resort to measures like lowering of fiscal deficit target for next fiscal and the tax-raising measures announced in the Budget for the next fiscal.
||<><><>||
Finance Minister Pranab Mukherjee today said the government was working in collaboration with the Rerserve Bank of India to address concerns over high costs and limited reach of banking services.  Speaking in Mumbai today, as part of the centenary celebrations of the Central Bank of India, Mr. Mukherjee said, the cost of banking intermediaries in the country is high and bank penetration is limited to only a few customer segments and geographies.
 ||<><><>||
Libyan rebels today claimed to have recaptured five strategic towns of Ajdabiya, Brega, Ras Lanuf, Uqayla and Bin Jawad.  Reports say, French fighter jets struck hard at Muammar Gaddafi's forces destroying five fighter planes and two helicopters. 68-year-old Gaddafi's opponents had reportedly pressed onto the key town of Brega, 80 km to the west, after reclaiming Ajdabiya. Reports said, the tide may be turning due to the aerial attacks by US-led coalition forces. Al-Jazeera said that while it appeared that the rebels had taken over the town of Brega, it remained unclear who controlled the nearby oil port. But Libyan government officials claimed that the army had been withdrawn to save residents from more bloodshed. The rebels seized the eastern coastal town of Brega and Uqayla without a fight. Also took control of Bin Jawad, about 50 km from Ras Lanuf, after coalition air attacks destroyed several tanks Libyan state TV said there were more air strikes overnight at Sabha in central Libya, adding that military and civilian areas had been hit
||<><><>||
Suspected Al-Qaeda militants killed seven Yemeni soldiers in attacks on an army convoy and a government building today. A military official said six troops were killed and four others wounded near Marib, east of the capital, when their road convoy came under attack. An army vehicle was incinerated and two others were seized.  A seventh Yemeni soldier was killed today in a clash between security forces and Al-Qaeda suspects outside a government building in Jaar, a town in Abyan province
||<><><>||
In Afghanistan, 50 policemen have been kidnapped by Taliban militants in Northeastern province of Kunar.
||<><><>||
Reports from Japan say radioactivity in water at reactor 2 at the damaged Fukushima nuclear plant is 10 million times more than the usual level. Workers trying to cool the reactor core to avoid a meltdown have been evacuated. Earlier, Japan's nuclear agency said that levels of radioactive iodine in the sea near the plant have risen to 1,850 times the usual level.
||<><><>||
India and Iran have expressed their resolve to further strengthen bilateral relations. This transpired when the Union Health and Family Welfare Minister Mr. Ghulam Nabi Azad met the President of Iran Dr. Mahmoud Ahmadinejad in Iran yesterday. An official releae issued in New Delhi says, Mr. Azad conveyed to the President greetings of the people and Government  of India on Nowruz.
||<><><>||
All children upto five years of age were administered anti-polio drops across the country today under the pulse polio campaign. In  Delhi over 8200 polio booths were set up to administer vaccine to lakhs of children as part of the campaign.
||<><><>||

No comments:

Post a Comment