सिरसा 17 फरवरी। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा की खेल परिषद् द्वारा 22 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक पुरूष तथा महिला अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय कुश्ति प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जायेगा।
खेल परिषद् के सचिव डा0 ईश्वर मलिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रतियोगिताओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न कमेटियों को गठन किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विजय कायत संगठन समिति के संरक्षक है जबकि शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रो0 मोनिका वर्मा अध्यक्ष एवं गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज सिरसा की प्रधानाचार्य डा0 सुमन गुलाब उपाध्यक्ष है। उन्होंने बताया कि 22 से 27 फरवरी तक चलने वाले इस कुश्ति महाकुम्भ के लिए देश भर से लगभग 130 टीमे अपना नाम भेज चुकी है। उन्होनें यह कहा कि टुर्नामेंट को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। इस टूर्नामेंट के लिये 35 अंतर्राष्टीय स्तर के रैफरी बुलाये गये है।
No comments:
Post a Comment