सिरसा। स्थानीय प्रीत नगर के लोगों ने कालोनी के समीप स्थित जगदम्बे पेपर मिल को रिहायशी क्षेत्र से बाहर ले जाने की मांग करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। सुनील कुमार पुत्र गिरधारी लाल के नेतृत्व में कालोनीवासियों ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि यह मिल काफी पुरानी है और अब शहर की आवासीय कालोनी के बीच आ चुकी है। कालोनीवासियों ने उपायुक्त से इसे रिहायशी क्षेत्र से बाहर ले जाने की मांग करते हुए कहा है कि मिल ने नगर परिषद से कोई एनओसी नहीं ली है। इस बारे में एक आरटीआई के माध्यम से कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद ने सिरसा के एसडीएम को लिखित में यह जानकारी उपलब्ध करवाई है कि मिल के पास नगर परिषद की ओर से कोई एनओसी नहीं है। कालोनीवासियों का कहना है कि मिल के धुंए से आसपास का वातावरण दूषित होता है और लोगों का सांस लेना कठिन हो गया है। सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने इस बारे में कृषि मंत्री ओ.पी. धनखड़ से भी बातचीत की है और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर कालोनीवासियों की मांग पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जारीकर्ता : सुनील कुमार पुत्र गिरधारी लाल गली नं. 8, प्रीत नगर बेगू रोड, सिरसा मो. 94675-15125
No comments:
Post a Comment