Loading

17 February 2017

जिला स्तरीय कृषि मेले का आयोजन किया गया

सिरसा, 17 फरवरी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के फसल विविधीकरण कार्यक्रम के तहत जिला के खण्ड बड़ागुढ़ा के ग्रीन पैलेस में जिला स्तरीय कृषि मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी  भी लगाई गई। इस मेले में विभिन्न खण्डों के हजारों किसानों ने भाग लिया। 
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तौमर ने किसानों को पर्यावरण सुरक्षित रखते हुए भूमि स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार उर्वरकों का प्रयोग करने बारे सलाह दी। उन्होंने गेंहू व धान का भूसा जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया तथा भूसा न जलाने बारे किसानों को सलाह दी। उन्होंने किसानों से कहा कि वे कृषि विभाग द्वारा जारी गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेकर नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त कर कृषि उत्पादन बढ़ाए। जिला स्तरीय किसान मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा बीज, कीटनाशक दवाइयां, उर्वरक व आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। आधुनिक कृषि यंत्रों बारे किसानों ने बहुत रूचि दिखाई। 
किसान मेले में कृषि ज्ञान केन्द्र सिरसा के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा रबी व खरीफ फसलों बारे तथा भूमि के स्वास्थ्य बारे विस्तार से जानकारी दी। इसी प्रकार बागवानी अधिकारी डा सत्यवीर शर्मा ने बागवानी विभाग की योजनाओं तथा पशुपालन विभाग के डा सतपाल सिंह ने पशुपालन विभाग से सम्बन्धित योजनाओं बारे किसानों को बताया। 
उप निदेशक कृषि डा बाबू लाल ने किसान मेला/प्रदर्शनी में आए वैज्ञानिकों, किसानों व प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रबी व खरीफ फसल से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी सम्बन्धित कृषि विभाग के अधिकारियों से प्राप्त कर सकते हैं तथा नवीनतम तकनीक को अपना कर कृषि उत्पादन में वृद्धि करें। 
इस अवसर पर बड़ागुढ़ा ब्लाक समिति श्री गुरविन्द्र सिंह, जिला परिषद सदस्य श्री जिगेश मैहता, श्री नछतर सिंह सहित हजारों संख्या में किसान उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment