सिरसा, 17 फरवरी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने आज सीएमके गल्र्स महाविद्यालय के परिसर में लाला हंसराज फुटेला लॉ कॉलेज का उद्घाटन किया जिस पर 3 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आई है।
इस पांच मंजिले लॉ कॉलेज में प्राचार्य कक्ष, मुट कोर्ट, कानूनी सहायता केन्द्र, कम्प्यूटर रुम, लैब, प्रशासकीय भवन, स्टॉफ रुम, पुस्तकालय सैमिनार हॉल तथा इसके अलावा 18 कमरो का निर्माण किया गया है। बेसमैंट पर पार्किंग बनाई गई है तथा वाईफाई से भी जोड़ा गया है।
तत्पश्चात शिक्षा मंत्री ने धापी देवी करनानी अतिरिक्त ब्लॉक का उद्घाटन किया जिस पर भी 3 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। यह ब्लॉक 35 हजार वर्ग फुट में बनाया गया है जो चार मंजिला है जिसमें लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। इसके पश्चात श्री शर्मा ने जय नारायण सरिया कन्या छात्रावास के भवन के विस्तार का उद्घाटन किया जिसमें एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत आई है। इस छात्रावास में 40 कमरे बनाए गए हैं, यह तीन मंजिला भवन छात्राओं के लिए सभी सुख सुविधाओं से सुसज्जित है।
इस अवसर पर भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो गणेशीलाल, हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष श्री जगदीश चोपड़ा, महिला विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती रेणू शर्मा, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुरदेव सिंह राही, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अमिर चंद मेहता, श्री रत्नलाल बामणिया, श्री श्याम बजाज, डा. भीम सेन, श्री मनीश सिंगला, शीशपाल कम्बोज, जिला परिषद सदस्य श्री अशोक कुमार, श्री विरेंद्र टिना, श्री रमेश मेहता, श्री भूपेन्द्र खट्टर, श्री गोबिंद पोपली, श्री राजेश शर्मा, श्री कर्ण दुग्गल, श्री राजेश शर्मा, श्री कपिल सोनी, श्री जगत ककक्ड़, सीएमके मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान श्री सत्य नारायण गोयल, उप प्रधान श्रीमती कुमुद बंसल, प्राचार्य सीएमके कॉलेज श्रीमती विजय तोमर, महासचिव श्री नौरंग सिंह एडवोकेट, सदस्य श्री प्रवीण बागला, श्री उत्तम सिंह ग्रोवर, अश्वनी बटला, श्री शंकर गुप्ता एडवोकेट, श्री देश कमल बिश्रोई, श्री कमलेश सर्राफ, ठाकुर रघुबीर सिंह, श्री भीम झुथरा, श्री आर.डी. गर्ग एडवोकेट, श्री अरविंद बंसल, श्री जय नारायण तायल, श्री भागीरथ गुप्ता, श्री मदनलाल गोदारा, श्री जगदीश धानुका, श्री नंदलाल शर्मा, श्री भुरा राम डूडी सहित महाविद्यालय की छात्राएं व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment