Loading

17 February 2017

सिद्धार्थ को मिला उबर से सालाना 71 लाख रुपये का पैकेज

नई दिल्ली

 दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) के एक स्टूडेंट को अमेरिका के कैब एग्रिगेटर उबर से सालाना 1,10,000 डालर (करीब 71 लाख रुपये) का पैकेज मिला है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज का विद्यार्थी रह चुका सिद्धार्थ डीटीयू में कंप्यूटर साइंस फाइनल ईयर का छात्र है। डीटीयू कैंपस में अभी तक इंटरनेशनल प्लेसमेंट की सबसे बड़ी पेशकश सालाना 1.25 करोड़ रुपये की रही है। साल 2015 बैच के चेतन कक्कड़ को गूगल द्वारा यह पेशकश की गई थी। सिद्धार्थ ने बताया कि मैं अपनी स्टार्ट-अप योजना शुरू करने से पहले उबर में मेरा प्रौद्योगिकी कौशल बढ़ाने की संभावना तलाश रहा हूं। 22 वर्षीय सिद्धार्थ के पिता बतौर कंसल्टेंट कार्य करते हैं जबकि उनकी मां एक फ्रीलांसर के रूप में स्पीचेज को ट्रांसक्रिप्ट करने का कार्य करती है।

No comments:

Post a Comment