Loading

17 February 2017

सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड से दूर रहे जनता

कश्मीर घाटी में अधिकारियों ने जनता से उन स्थलों से दूर रहने को कहा है जहां सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड चल रही हो। साथ ही तीन जिलों के ऐसे स्थलों के तीन किलोमीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगाने कर निर्णय लिया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा,‘श्रीनगर, बडगाम और शोपियां के जिला प्रशासकों ने लोगों को हताहत होने से बचाने के लिए उन्हें उन स्थलों की ओर नहीं आने और न ही भीड़ लगाने को कहा है जहां सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही हो।’ उन्होंने बताया कि तीन जिले में मुठभेड़ स्थलों के तीन किलोमीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगा दी गई है। हालांकि एंबुलेंस, चिकित्सा, पैरा मेडिकल और सरकारी कर्मचारियों पर यह निषेधाज्ञा लागू नहीं होगी। यह निर्णय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के उस बयान के बाद लिया गया है कि कश्मीर में आतंकवादी अभियानों के दौरान पथराव करने वाले नागरिकों को देश विरोधी माना जाएगा और उनके साथ उसी तरह से बर्ताव किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment