संबोधन के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी भूप सिंह |
युवा अपनी ऊर्जा को समाज निर्माण में लगाएं : भूप सिंह
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर का समापन हो गया। शिविर समापन और लोहड़ी के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमार फुटेला की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में गांव के सरपंच नरेंद्र मल्हान तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां भूप सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम अधिकारी रामस्वरूप ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर के दौरान सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया।
विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भूप सिंह ने अपने संबोधन में लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि देश को आज के युवा वर्ग से बहुत उम्मीदें हैं अत: स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग दें। चरित्र निर्माण पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि युवा वर्ग नशों से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को समाज निर्माण में लगाएं। एसएमसी के वरिष्ठ सदस्य केवल मल्हान ने कहा कि हमें हमारे देशभक्तों एवं महापुरुषों द्वारा दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। सरपंच ने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वे एनएसएस यूनिट में भाग लेकर स्वयं को देश सेवा के लिए तैयार करें। इस अवसर पर सभ्ी वक्ताओं ने सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंकज बाला व रेणु रानी ने बेटियां नामक कविता सुनाई। लक्ष्मीबाई ग्रुप की रमनदीप कौर ने औरत क्या है नामक गीत सुनाया। विक्रम सिंह ने शेयर चुटकुले सुनाए। अमनदीप ने बुराईयों से दूर रहना चाहिए नामक गीत सुनाया। मैना ने आज के विद्यार्थी नामक कविता तथा जसबीर कौर, पूनम, सरोज और प्रियंका ने गीत व कविताएं सुनाई। सरपंच नरेंद्र मल्हान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीपीई बलविंद्र सिंह, रजनी रानी और गुरमेल सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में बीईओ भूप सिंह की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में खंड के सभी स्कूलों से एक वर्कर व एक अध्यापक ने भाग लिया। खंड शिक्षा अधिकारी भूप सिंह ने समूहों के समक्ष आने वाली कठिनाईयों को नोट करते हुए इस पर बल दिया कि मिड-डे मील का कार्य बिना किसी रुकावट के चलना चाहिए। मास्टर ट्रेनर आनंद कुमार और नरेंद्र सिंह ने समूहों के सशक्तिकरण के लिए मिड-डे मील के रख-रखाव, भण्डारण, भोजना पकाने व वितरित करने, साफ-सफाई, पानी स्त्रोत की सुरक्षा, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, स्वच्छता की व्यवस्था, वितरण रजिस्टर रिकार्ड, कैश मीमो, रसोई की स्वच्छता व मिड-डे मील का खाना बनाने सम्बन्धी आवश्यक प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर प्रचार्य रावमा विद्यालय ओढ़ां के सुभाष कुमार फुटेला और एबीआरसी महावीर मल्हान सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
नुहियांवाली ने चोरमार को 8 विकेट से हराया
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
नुहियांवाली में जूनियर शिव शक्ति क्लब द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को अनेक रोचक मुकाबले हुए जिनमें कुछ इस प्रकार हैं।
पहला मैच गांव चोरमार और कमेटी क्लब नुहियांवाली की टीमों के मध्य खेला गया। चोरमार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए जिसमें सुनील ने 5 चौकों सहित नाबाद 31 रनों तथा प्रवीण ने 2 छक्कों और एक चौके सहित 26 रनों का योगदान दिया। नुहियांवाली के गेंदबाज पवन कुमार ने 3 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट और सोमी ने 3 ओवरों में 38 रन देकर एक विकेट लिया। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए नुहियांवाली की टीम ने 7.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर 89 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इन 89 रनों में पवन कुमार ने 8 छक्कों और 3 चौकों सहित नाबाद 71 रनों और रवि ने एक चौके सहित 7 रनों का योगदान दिया। चोरमार के गेंदबाज मनजीत सिंह ने 3 ओवरों में 41 रन देकर एक विकेट और प्रवीण ने 3 ओवरों में 36 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार नुहियांवाली की टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच पवन कुमार को दिया गया जिसने 71 रन बनाने के साथ साथ 2 विकेट भी लिए।
दूसरा मैच गांव जंडवाला जाटान और माल्टा क्लब नुहियांवाली की टीमों के मध्य खेला गया। नुहियांवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए जिसमें काला ने एक छक्के और 3 चौकों सहित 21 रनों तथा सुखबीर ने एक छक्के और एक चौके सहित 19 रनों का योगदान दिया। जंडवाला के गेंदबाज सुखा ने 3 ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट और गुरसेवक ने 3 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी जंडवाला जाटान की टीम ने भी 8 ओवरों में 4 विकेट खोकर 68 रन बना लिए और मैच टाई हो गया तथा दोनों टीमें अगले राऊंड में प्रवेश कर गई। जंडवाला के बल्लेबाज राजकुमार ने एक छक्के और एक चौके सहित 24 रनों तथा राजू ने एक चौके सहित 9 रनों का योगदान दिया। नुहियांवाली के गेंदबाज विक्रम ने 3 ओवरों 19 रन देकर 4 विकेट लिए।
तीसरा मैच गांव ओढ़ां और रोध क्लब नुहियांवाली की टीमों के मध्य खेला गया। नुहियांवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना जिसमें अक्षय ने 3 छक्कों सहित 24 रनों तथा सुंदरपाल ने 3 चौकों सहित नाबाद 17 रनों का योगदान दिया। ओढ़ां के गेंदबाज संजय ने 3 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाबी बल्लेबजी करते हुए ओढ़ां की टीम ने 7.3 ओवरों में बिना विकेट खोए लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। बल्लेबाज संजय ने 4 छक्कों व 5 चौकों सहित 52 नाबाद रनों और हैप्पी ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 16 नाबाद रनों का योगदान दिया। इस प्रकार ओढ़ां की टीम ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच ओढ़ां के संजय को दिया गया जिसने नाबाद 52 रन बनाने के साथ साथ 3 विकेट भी लिए।
इस अवसर पर सेवक राम, सतपाल, लालू राम, जयपाल ज्याणी, परमवीर सरस्वां और करतारा राम सरस्वां सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
रत्ताखेड़ा ने खारिया को 37 रनों से हराया
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
गांव रत्ताखेड़ा राजपुरा में क्रिकेट क्लब द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित 21 वी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हलका डबवाली के इनैलो अध्यक्ष संदीप गंगा और युवा इनैलो अध्यक्ष हलका डबवाली सर्वजीत मसीतां ने मैच की पहली गेंद खेलकर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों से अनुशासन में रहकर खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। इस अवसर पर दोनों गांवों के सरपंच माणक चंद कुलरिया और सुखविंद्र सिंह सेखों, गोरीवाला के सरपंच धेलाराम सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रतियोगिता उद्घाटन मैच गांव रत्ताखेड़ा की सीनियर टीम और खारिया की टीमों के मध्य खेला गया।
मैच की पहली गेंद खेलते मुख्यातिथि |
रत्ताखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए। जिसमें सुरेंद्र ने एक छक्के व एक चौके सहित 15 गेंदों में 23 रनों और इंद्र सिंह ने एक छक्के सहित 7 गेंदों में 14 रनों का योगदान दिया। खारिया के गेंदबाज संजय ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट और मलकीत ने 3 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए खारिया की टीम 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर केवल 45 रन ही बना सकी। सुनील ने 2 चौकों सहित 22 गेंदों में 17 रन का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज सतपाल ने 2 ओवरों में 6 रन देकर 2 विकेट और मनोज व इंद्र सिंह ने एक एक विकेट लिया। इस प्रकार रत्ताखेड़ा की टीम ने यह मैच 37 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच सुरेंद्र को दिया गया।
इस अवसर पर महेंद्र बरियाला, कृष्णकांत कुलरिया, रवि कुलरिया, महेंद्र सिहाग, कृष्ण बरियाला, सुल्तान जांगू, राजू भाटी, पटेल भाकर और बृजलाल कुलरिया सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment