Loading

15 January 2013


रामगढ़ ने किशनपुरा को 8 विकेट से हराया
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
    गांव रत्ताखेड़ा राजपुरा में क्रिकेट क्लब द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित 21 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को अनेक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले जिनमें कुछ इस प्रकार हैं।
    पहला मुकाबला गांव किशनपुरा और रामगढ़ की टीमों के मध्य हुआ। किशनपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 8.2 ओवरों में मात्र 29 रनों पर ही सिमट गई। किशनपुरा के बल्लेबाज दीपक ने एक चौके सहित 9 रनों और प्रदीप ने 4 रनों का योगदान दिया। रामगढ़ के गेंदबाज माणिक चंद ने 2 ओवरों में 7 रन देकर 4 विकेट और अनिल ने 2 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम ने 4.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर 30 रन बना लिए। इन 30 रनों में अनिल ने एक चौके सहित 11 रनों और बकील ने नाबाद 5 रनों का योगदान दिया। किशनपुरा के गेंदबाज भोलू ने 2 ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार रामगढ़ की टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच अनिल को दिया गया जिसने 2 विकेट लेने के साथ साथ 11 रन भी बनाए।
    दूसरा मैच गांव पन्नीवाला मोटा और सादेवाला की टीमों के मध्य खेला गया। पन्नीवाला मोटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए जिसमें अनिल ने 2 चौकों सहित 16 रनों और सुरेंद्र ने एक चौके सहित 13 रनों का योगदान दिया। सादेवाला के गेंदबाज प्रदीप ने 2 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट और राणा ने 2 ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सादेवाला की टीम ने 9.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 63 रन बना लिए। इन 63 रनों में प्रदीप ने एक छक्के और 2 चौकों सहित नाबाद 31 रनों तथा राणा ने 11 रनों का योगदान दिया। पन्नीवाला मोटा के गेंदबाज प्रह्लाद ने 2 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार सादेवाला की टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच प्रदीप को दिया गया जिसने 31 रन बनाने के साथ साथ 2 विकेट भी लिए।
    तीसरा मैच गांव बणी और सालारपुर की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें बणी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 68 रन बनाए। इन 68 रनों में दीपक ने एक छक्के और एक चौके सहित 20 रनों तथा हरदीप ने एक चौके सहित 13 रनों का योगदान दिया। सालारपुर के गेंदबाज भोलू ने 2 आवरों में 14 रन देकर 4 विकेट तथा सुरेश ने 2 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सालारपुर की पूरी टीम 7.3 ओवरों में 37 रनों पर ही सिमट गई। इन 37 रनों में भूप ने 2 चौकों सहित 13 रनों तथा भोलू ने एक चौके सहित 7 रनों का योगदान दिया। बणी के गेंदबाज अजय ने 2 ओवरों में 7 रन देकर 3 विकेट तथा भीम ने 2 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार बणी की टीम ने यह मैच 31 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच दीपक को दिया गया जिसने 20 रन बनाए।
    इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, इंद्र सिंह, बनवारी लाल, हरमेल सिंह और बृजलाल सहित अनेक गांववासी और काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।


धूमधाम से मनाया गया माघी मेला
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
    एतिहासिक गुरुद्वारा श्री चोरमार साहिब में श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी के अवतार माह और 40 मुक्तों की याद में मेला माघी का आयोजन बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ किया गया।
    सुबह सबेरे हजूरी रागी भाई रिछपाल सिंह ने आसा दी वार का कीर्तन आयोजित किया। तदुपरांत कथा वाचक भाई कुलविंद्र सिंह ने गुरु इतिहास पर प्रकाश डालते हुए प्रवचनों द्वारा उपस्थित संगतों को निहाल किया। इस अवसर पर चल रही अखंडपाठों की लड़ी के भोग पाए गए और संत समागम आयोजित किया गया। संत समागम में क्षेत्र के प्रसिद्ध रागी, ढाडी, कविसरी जत्थों ने अपने कार्यक्रम द्वारा संगतों को शब्द कीर्तन करते हुए संगतों को वाणी से जोड़ा। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक संत बाबा कर्म सिंह और हैड ग्रंथी भाई गुरपाल सिंह ने सभी संगतों को वाणी से जुडऩे की प्रेरणा देते हुए गुरुजी के बताए मार्ग पर चलने तथा उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने का आह्वान किया।
    इस अवसर पर सुबह सबेरे ओढ़ां सहित आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में श्रद्धालुओं के पैदल जत्थे और अनेक वाहनों पर भारी संख्या में चोरमार पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्रीगुरुद्वारा साहिब में स्थित पवित्र सरोवर में डूबकी लगाई और गुरुजी का अटूट लंगर प्रसाद स्वरूप लिया तथा श्रीगुरुग्रंथ साहिब जी के समक्ष नतमस्तक हुए।
     इस अवसर पर गुरुद्वारा के आसपास दूर दूर तक बाजार सजे और बाजार में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने खूब खरीददारी की। मेले के अवसर पर एहतियात के तौर पर पुलिस भी तैनात रही। इस आयोजन में दशमेश सहयोग कमेटी, दशमेश एजूकेशन कमेटी, दशमेश युवा क्लब और ग्राम पंचायत ने पूर्ण सहयोग दिया।



लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले 3 के खिलाफ मामला दर्ज
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
    गांव बनवाला निवासी पप्पू राम की पुत्री सरला देवी की शिकायत पर ओढ़ां पुलिस ने उसी गांव के 3 युवकों के खिलाफ बहला फुसलाकर घर से ले जाने का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। 18 वर्षीय सरला देवी ने अपने बयान में बताया कि 12 जनवरी को बंसी लाल, प्रमोद कुमार और विष्णु उसे किसी बहाने बहला फुसलाकर गांव से बाहर ले गए और गांव भूना के पास ले जाकर छोड़ दिया और फरार हो गए। इसकी सूचना उसने फोन करके अपने चाचा को दी और वे गांव के कुछ मौजिज व्यक्तियों के साथ भूना पहुंचे तथा उसे घर लेकर आए। सरला देवी ने बताया कि तीनों युवकों ने उसके साथ किसी प्रकार का गलत काम नहीं किया। जांच अधिकारी कश्मीरी लाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


लडकी के जन्म पर कुंआ पुजन कर मनाया लोहडी पर्व
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
    गांव बुर्जभंगु में लडकी के जन्म पर कूंआ पुजन कर लोहडी का त्यौहार मनाया गया। लडकी के जन्म खुशी व्यक्त करते हुए गांव में लोहडी पर्व पर मुंगफली और रेवडियां बांटी गई। बच्ची के दादा निवासी बुर्जभंगू राजेन्द्र ङ्क्षसह चानी ने बताया कि 21 दिन पहले उनके घर कन्या ने जन्म लिया और लडकी के जन्म पर खुशी मनाई गई। लडकी के जन्म पर लडकों की तरह इस बार लोहडी बांटी गई। साक्षर महिला प्रधान व आशा वर्कर हरजीत कौर ने कहा कि आज के युग में लडकों और लडकियों में कोई फर्क नही है क्योंकि लडकियां आज लडकों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। लडकियों को लडकों के बराबर का दर्जा देने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को लडकियों से किसी तरह का भेदभाव न करके लडकों की तरह बराबर का दर्जा देना चाहिए ताकि समाज को नई दिशा मिल सके। इस अवसर पर गुरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, परमजीत कौर, सर्वजीत कौर और गगनदीप कौर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

छायाचित्र: 14ओडीएन 4 .जेपीजी-ओढ़ां। गांव बुर्जभंगु में कू ंआ पुजन कर लोहडी बांटते चानी परिवार के सदस्य।


स्वागत में तुम्हारे हम सब हर्ष मनाते हैं...
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )

    गांव नुहियांवाली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एनएसएस कैंप सम्पन्न हो गया। विद्यालय प्राचार्या मधु जैन की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी भूप सिंह बतौर मुख्यातिथि एवं सेवानिवृत्त उप मौलिक जिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार सहारण बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर लोहड़ी का पर्व भी मनाया गया और सभी को मूंगफली व रेवड़ी बांटी गई।
    मुख्यातिथि अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविर युवा शक्ति को सही दिशा देते हैं अत: शिविर के दौरान वे जो सीखते हैं यदि उसे अपने जीवन में अपनाएं तो यह आयोजन सफल हो जाता है। प्राचार्या मधु जैन ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि अनुशासन में रहकर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम प्रभारी बूटा सिंह ने शिविर के दौरान आयोजित गतिविधियों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया।
    सुशीला, प्रियंका, सुमन और ज्योति ने ..स्वागत में तुम्हारे हम सब हर्ष मनाते हैं.. नामक स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया तथा अन्य विद्यार्थियों में से सुशीला ने ये तो सच है कि भगवान है..., सुनीता ने बचपन बरगी मौज नी लभनी... और प्रियंका ने सजना सदां नी रहने मापे... आदि गीत प्रस्तुत कर सभी का स्वस्थ मनोरंजन किया। अंत में अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर पवन देमीवाल, गणपत राम, बूटा सिंह, जयराम, हनुमान परिहार, माड़ूराम, भीमराय और प्रीतम सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment