विद्यार्थी वर्ग के लिए खेलों में असीम संभावनाएं : शरनदीप कौर बराड़
ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि जिला उपायुक्त शरनदीप कौर बराड़ ने विधिवत रूप से ध्वजारोहन कर परेड की सलामी ली।
डॉ. हरमीत कौर व पारूल चौधरी के कुशल नेतृत्च में महाविद्यालय की आठ युनिट की लगभग 250 छात्राओं ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्यातिथि का अभिवादन किया। जिला उपायुक्त शरनदीप कौर बराड़ ने कहा कि खेलों में विद्यार्थी वर्ग के लिए असीम संभावनाएं हैं।
खेल विद्यार्थियों को अनुशासित बनाने व चरित्र निर्माण में सहायक बनते हैं। हमारे ग्राम्यांचल से एक से एक शानदार खिलाड़ी उबरते हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर पहँुचते हैं। श्रीमती बराड़ ने कहा कि छात्राओं के विकास के लिए अनेक क्षेत्र हैं जिनके माध्यम से छात्राएं आत्मनिर्भर बन कर अपने जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय स्ंवय ले सकती हैं।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने मेहमानों का कालेज परिसर में आगमन पर आभार व्यक्त किया। छात्रा पूजा ने विजय का परचम लहराया व श्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हासिल किया व पूनम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे -100 मीटर दौड़ में. पूजा प्रथम, पूनम द्वितीय, मलिका तृतीय, 200 मीटर दौड़ में पूजा प्रथम, मलिका द्वितीय, सुनीता तृतीय, 400 मीटर दौड़ में पूजा प्रथम, सुनीता द्वितीय, शालू तृतीय, थ्री लैग दौड़ में पूनम-अनीता प्रथम, पूनम-गुरप्रीत द्वितीय, सोनू-अनीता तृतीय, शॉट पुट में पूजा प्रथम, अर्चना द्वितीय, गुरप्रीत तृतीय, लम्बी छलांग में पूजा प्रथम, पूनम द्वितीय, हरप्रीत तृतीय, डिस्कस थ्रो में पूजा प्रथम, अमनदीप द्वितीय, सुनीता तृतीय, मटका रेस में अनीता प्रथम, पूनम द्वितीय, पूनम तृतीय, रिले रेस में गुरप्रीत कौर, कविता, अंजू, रमन प्रथम, मलिका, पूजा, पूनम, पूनम द्वितीय, पूनम, अनीता, पूनम, मंजू तृतीय स्थान पर रही।
No comments:
Post a Comment