Loading

12 March 2017

समाचार:-

  • प्रधानमंत्री ने कहा-पांच राज्यों में चुनाव के नतीजेदेशवासियों के सपनों को साकार करने के लिए नये भारत की नींव।
  • श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा-सरकार और भारतीय जनता पार्टी बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए काम करती रहेगीचाहे उन्होंने भाजपा को वोट दिया है या नहींर्कायकर्ताओं से कहा-पार्टी की इस भारी जीत को लोगों की  सेवा का मौका समझें।
  • भाजपा को जिन राज्यों में बहुमत मिला हैवहां के मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक नई दिल्ली में जारी।
  • गोवा में श्री मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में भाजपा और अन्य समर्थक दलों के विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर  सरकार बनाने का दावा पेश किया।
  • भाजपा महासचिव राममाधव ने कहा-मणिपुर में नगा पीपल्स फ्र्ंट और लोकजनशक्ति पार्टी मणिपुर में सरकार गठन के लिए भाजपा को समर्थन दिया।
  • कैप्टन अमरिन्दर सिंह बृहस्पतिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे।
  • अरुणाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण गरीबों के लिए आदर्श गांव विकसित करने की एक नयी योजना शुरू की।
  • कैलिफोर्निया में सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा की जोड़ी इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंची।   

--------------------------------
प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेशउत्तराखंडमणिपुरगोवा और पंजाब के लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी बेहतरी के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव परिणाम जनादेश होते हैं और सरकार बहुमत से बनती हैलेकिन यह सभी की स्वीकार्यता से चलती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन राज्यों की नई सरकारें बिना किसी भेदभाव के सबके लिए काम करेंगी।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिन्होंने वोट दिया है उनकी भी हैजिन्होंने वोट नहीं दिया उनकी भी है। जो साथ चले उनकी भी हैजो सामने रहे उनकी भी हैसरकार को कोई भेदभाव करने का हक नहीं है और न ही भारतीय जनता पार्टी ऐसे किसी हक को स्वीकार करती है।
श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वे चुनाव परिणामों को नए भारत की नींव के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि भावनात्मक मुद्दों को उभारकर जीतना आसान होता हैलेकिन अब लोगों ने विकास के मुद्दे पर मतदान किया है।
विकास के मुद्दे पर देश का गरीब से गरीब व्यक्ति भी मतदान के लिए आगे आना एक नये हिन्‍दुस्‍तान के दर्शन हो रहे है मुझे और मैं इन पांच राज्‍यों के चुनाव को और विशेष कर उत्‍तरप्रदेश जो कि भारत को दिशा देने कीताकत देने कीप्रेरणा देने की सर्वाधिक क्षमता रखता है। वहां जब चुनाव के नतीजे आए हैं तब इन पांच राज्यों के चुनाव को नये हिन्दुस्तान की एक नई नींव के रूप में देख रहा हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा को भारी अंतर से मिली जीत पर विनम्र रहना चाहिए और इसे लोगों की सेवा के अवसर के रूप में देखना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा गलत नीयत से कोई काम नहीं करेगी और सभी काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करेगी।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दीं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इन चुनावों में जनादेशवर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के जनादेश से दो कदम आगे है और पार्टी जनता के विश्वास के अनुरूप काम करेगी।
मैं आप सबको बताना चाहता हूं जनता ने हम पर जो विश्वास रखा है। पार्टी पर जो विश्वास रखा हैविशेषकर प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व पर जो विश्वास रखा हैभारतीय जनता पार्टी वो विश्वास में खरा उतरेगी और जन भावनाओं के अनुरूप काम करेगी।
श्री अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी के कारण गरीब लोगों ने श्री मोदी का पूरा समर्थन किया है और उत्तरप्रदेश में भाजपा की जीत ने साबित किया है कि प्रधानमंत्री का रुख गरीब हितैषी है।
इससे पहले श्री मोदी होटल ली मेरिडियन से पैदल पार्टी मुख्यालय गए और हाथ हिलाकर वहां उपस्थित भीड़ का अभिवादन किया। श्री मोदी ने पार्टी मुख्यालय परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
अभी प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा ले रहे हैंजहां उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम तय किए जाएंगेजिनमें पार्टी ने बहुमत प्राप्त किया है।
--------------------------------
पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में राजभवन में  मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हमारे संवाददाता ने राजभवन के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि कैप्टन सिंह ने आज राज्यपाल वी.पीसिंह बदनौर से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया और उन्‍हें पार्टी विधायकों की सूची सौंपी।
पंजाब में दस साल के बाद कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। गत दस वर्ष शिरोमणि अकाली दलभारतीय जनता पार्टी की सरकार रही। कैप्टन अमरिन्दर सिंह 14 मार्च को नई दिल्ली में राहुल गांधी से मिलकर मंत्रिमंडल के गठन पर विचार करेंगे। इसी दौरान राज्यपाल वी.पीसिंह‍ बदनौर ने वर्तमान 14वीं विधानसभा को मंत्रिमंडल की सिफारश पर भंग कर दिया है। नई 15वीं विधानसभा 18 मार्च तक बन जायेगी क्योंकि वर्तमान विधानसभा की मियाद 19 मार्च को खत्म हो रही है। जसविंदर सिंह रंधावाआकाशवाणी समाचार चंडीगढ़
--------------------------------
गोवा में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। केंद्रीय रक्षामंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज शाम राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें समर्थन पत्र सौंपे। श्री पर्रिकर के साथ भाजपा के 13 महाराष्ट्रववादी गोमांतक पार्टी के तीनगोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन और दो निर्दलीय विधायक भी थे। इन्होंने भी राज्यपाल से मुलाकात की।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि श्री पर्रिकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने से पहले रक्षामंत्री पद से इस्तीफा देंगे।
हमारी एमजीपी और गोवा फॉरवर्ड और भारतीय जनता पार्टी मिलकरतीनों पार्टी के प्रमुख नेता बैठकर एक साझा विकास कार्यक्रम जो है वो भी हम निश्चित करेंगे और निश्चित रूप से गोवा एक प्रगतिशील और समृद्ध सम्पन्न अच्छा राज्य बनाने के लिए मनोहर पर्रिकर जी के नेतृत्व में सबके सहयोग से एक स्थिर सरकार हम गोवा को देंगे।
--------------------------------
उधरकांग्रेस के गोवा प्रभारी महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि गैर भाजपा दलों के साथ गठबंधन के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं।
--------------------------------
भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि मणिपुर में सरकार गठन के लिए राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से भाजपाएन पी पी और एल जे पी को आमंत्रित करने का अनुरोध किया जाएगा। मणिपुर में पार्टी प्रभारी और महासचिव राम माधव ने बताया कि भाजपा को राज्य में सरकार गठन के लिए समर्थन की जरूरत है और विधानसभा में पार्टी बहुमत साबित कर देगी।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि नगा पीपुल्स फ्रंट और लोकजनशक्ति पार्टी पहले ही गैर कांग्रेसी गठबंधन सरकार को समर्थन देने की बात कह चुकी है। एन पी पी के अध्यक्ष कोनार्ड संगमा ने संवाददाताओं से आज कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सहयोगी होने के कारण पार्टी भाजपा का समर्थन करेगी। दूसरी ओरकांग्रेस के प्रवक्ता केदेबव्रत ने कहा है कि पार्टी गैर भाजपा दलों से संपर्क कर रही है और राज्य में अगली सरकार का गठन करेगी।
--------------------------------
अभी-अभी समाचार मिला है कि भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में चल रही बैठक समाप्त हो गई है।
--------------------------------
भारतीय जनता पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश में पार्टी नेता दयाशंकर सिंह के निलंबन को वापस ले लिया है। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के खिलाफ कथित रूप से अभद्र टिप्पणी के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया था। 
--------------------------------
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों तक पहुंच बनाने के लिए आदर्श ग्राम योजना शुरु की है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के बुनियादी सिद्धांत 'सबका साथ सबका विकास' के आधार पर लागू किया गया है। योजना के तहत वित्त वर्ष 2017-18 में प्रत्येक अंचल में एक गांव सहित 123 गांवों को मॉडल गांवों के रूप में विकसित किया जाएगा।
--------------------------------
तमिलनाडु में रामेश्वरम में प्रदर्शन कर रहे मछुआरों ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पोन राधाकृष्णन से बातचीत के बाद कल से अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला किया है।
रामेश्वरम के मछुआरे श्रीलंका की नौसेना द्वारा कथित तौर पर अपने साथी ब्रिजो की हत्या को लेकर छह दिन से हड़ताल पर थे।
--------------------------------
कैलिफोर्निया में सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्‍ट्राइकोवा की जोड़ी इंडियन वेल्‍स मास्‍टर्स टेनिस प्रतियोगिता के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। चौथी वरीयता प्राप्‍त इस जोड़ी ने दूसरे दौर में इटली की सारा ईर्रानी और पोलैंड़ की एलिजा रोजोल्‍स्‍का की जोड़ी को 6-2, 6-3 से पराजित किया।
पुरूषों के डबल्स मुकाबले में लिएंडर पेस और अर्जेंटीना के हुआन मार्टिन डेल पोत्रो की जोड़ी प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।
--------------------------------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीउपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं और कामना की है यह त्‍योहार के जीवन में खुशियां लाएं।
--------------------------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के सोमवार को प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय हैः मातृत्व और शिशु सुरक्षा।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टोल फ्री नंबर 1 8 0 0 - 1 1 - 5 7 6 7 पर स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं।
--------------------------------

No comments:

Post a Comment