Loading

12 March 2017

इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

ओढ़ां

चौ. देवीलाल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता में अंतिम दिन अनेक रोमांचक मुकाबले देख दर्शक तालियां पीटते देखे गये। खेल अधिकारी सुशील बाना की देखरेख एवं निदेशक प्राचार्य डॉ. वजीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी छात्र छात्राओं ने बैडमिंडन, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, बॉस्केट बॉल, वॉलीबाल, खो खो, फुटबाल, रिले रेस व किक्रेट सहित अन्य खेलों में उत्कष्र्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डॉ. वजीर सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुये अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के लिये शिक्षा, संस्कृति व खेल गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाता रहेगा। उन्होंने विद्यार्थियों में प्रतिभा को निखारने हेतु प्रेरित करते हुये उन्हें हर प्रकार के आयोजनों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
खेल प्रतियोगिता में लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में मोनिका विजेता, काजल प्रथम रनर अप व राजू रानी द्वितीय रनर अप रही। इसी प्रकार लड़कों की 100 मीटर दौड़ में साहिल विजेता, राहुल व रमन रनर अप, लड़कों की ऊंची कूद में सुरेश विजेता, प्रदीप व अभिषेक रनर अप, लड़कियों की ऊंची कूद में राजू रानी विजेता, मोनिका व काजल रनर अप, लड़कों की 400 मीटर दौड़ में आकाश विजेता, विनय व घनश्याम रनर अप, लड़कियों की  400 मीटर दौड़ में राजू रानी विजेता, मोनिका व ऊषा रनर अप, टग ऑफ वार में रिंकी, राजू रानी, शिवानी, आयुषी, मोनिका, चेतना व रितू विजेता रही।
इस मौके पर डॉ. श्याम सुंदर बांसल, डॉ. संजय दहिया, गौरव सिसोदिया, सुनील मेहता, सुरेंद्र मेहता, देवेंद्र पाल, पवन कंबोज, पुनीत चावला, विकास गुप्ता, वेदप्रकाश, टीआर मुदगिल, सचिन दहिया, सुशील बाना, मीना कुमारी, सुमन बिश्नोई, रजनी कंबोज, श्रुति आर्य, सीमा योद्धा और तारा चंद सहित सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment