Loading

08 January 2011

गांव चाडीवाल में अंडर-१६ क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन

सिरसा। खेल आज महज मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि खेल के द्वारा युवाओं को प्रदेश सरकार रोजगार भी मुहैया करवा रही है। इसलिए युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। यह बात आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता होशियारी लाल शर्मा ने गांव चाडीवाल में आयोजित हुई अंडर-१६ क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन करते हुए कही। उन्होंने इस मौके पर गांव चाडीवाल के युवा क्लब को ५१०० रूपये की नकद सहायता राशि भी भेंट की। इस दौरान श्री शर्मा ने रिबन काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि खेल व खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव में खेल स्टेडियमों का निर्माण कर रही है। इसके अलावा प्रदेश का नाम देश-विदेश में चमकाने वाले खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियों भी दी जा रहीं हैं।टूर्नामेंट का उदघाटन मैच गांव नेजिया व चाडीवाल की टीम के बीच खेला गया। युवा क्लब द्वारा आयोजित ११वें टूर्नामेंट में करीब १५ टीमों के बीच ५ दिन तक रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल जीतने वाली टीम को ३१०० रूपये  तथा रनर अप को २१०० रूपये दिए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए युवा क्लब के प्रधान सौरभ बैनीवाल ने कहा कि होशियारी लाल शर्मा द्वारा गांव के युवा खिलाडिय़ों की दी गई हर प्रकार की सहायता नई प्रतिभाओं को आगे आने में मदद करेगी। इस मौके पर रवि बैनीवाल, संजीव बैनीवाल, राहलु बैनीवाल व सतीश नारायण सहित गांव के अनेक युवा खिलाड़ी व ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment