Loading

08 January 2011

बीफार्म तृतीय वर्ष का परिणाम शानदार

   सिरसा, 08 जनवरी। स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी सिरसा का बीफार्म तृतीय वर्ष का परिणाम शतप्रतिशत रहा। इसी उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने आज एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों ने डीजे के साथ खूब मौज-मस्ती की। कालेज के निदेशक श्री देश कमल विश्रोई व सचिव श्री सोमप्रकाश ने इस उपलब्धि पर संस्था के पिंरसिपल, सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थीयों को बधाई दी। डा0 यशपाल सिंगला ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में विद्यार्थीयों को चाहिए कि वे और लगन व मेहनत से पढ़ें ताकि वे भविष्य मे प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि लार्ड शिवा कालेज हरियाणा में एक अग्रणी तकनीकि संस्थान की भूमिका निभा रहा है और हमें इसे अग्रणी बनाए रखने के लिए और अधिक मेहनत व लगन से विद्यार्थीयों को पढ़ाना है। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों को और अधिक लगन से विद्यार्थीयों को पढ़ाने की अपील की ताकि भविष्य में विद्यार्थी इस परिणाम से भी अच्छा परिणाम ला सकें। कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने बताया कि बीफार्म तृतीय वर्ष में 1400 अंकों में से 1108 अंक प्राप्त कर शाल्की ने प्रथम, 1068 अंक प्राप्त कर यशिका बंसल ने द्वितीय व 1025 अंक प्राप्त कर नीतू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था के निदेशक ने विद्यार्थीयों की इस उपलब्धि पर उन्हें वार्षिक पारितोषिक समारोह में ईनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की। इस मौके पर कालेज के प्रो0 जितेन्द्र सिंह, श्री जगतार सिंह व अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment