Loading

18 March 2017

देवीलाल गौशाला में गौ-गोपाल भक्ति कथा 22 मार्च से

सिरसा। चौ. देवीलाल गौशाला खाजाखेड़ा में 22 मार्च से आरंभ होने वाली गौ-गोपाल भक्ति कथा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। तैयारियों की समीक्षा के लिए आज गौशाला प्रांगण में प्रबंधन समिति व गौ सेवकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गौशाला के प्रधान एडवोकेट संजीव जैन ने की। गौ सेवक कृष्ण गर्ग आरेवाला ने बताया कि बैठक में संरक्षक कश्मीरी लाल नरुला, पृथ्वी चंद बड़ोपलिया, कुंदन लाल नागपाल, मा. रोशन लाल गोयल, प्रदीप गुप्ता, गोपी चंद मोदी, जोगेन्द्र नागपाल, कृष्ण गुप्ता, अशोक कक्कड़, राजेन्द्र गनेरीवाला, धर्मपाल मेहता, गुरदयाल मेहता, कुंज बिहारी महीपाल, अतुल गोयल, संत लाल गुम्बर सहित आयोजन समिति से जुड़े लोग शामिल थे। बैठक में कार्यकर्ताओं को कथा आयोजन से संबंधित विभिन्न दायित्व सौंपे गए और कथा कार्यक्रम को निरंतर 5 दिन तक सुचारु एवं व्यवस्थित संचालन करने के लिए सहयोग देने की अपील की गई। गर्ग ने बताया कि इन पांच दिनों में बड़ी तादाद में गौ दान होने की संभावना है और निरंतर पांच दिन प्रात: 8 बजे से लेकर 10 बजे तक गौ पूजन व कामधेनु यज्ञ आयोजित किया जाएगा। तपोवन हरिद्वार से आने वाले गीता भागवत व्यास डॉ. स्वामी दिव्यानंद महाराज भिक्षु के पावन मार्गदर्शन में होने वाले इस सारे कार्यक्रम में प्रििदन सायं 3 बजे से 6 बजे तक गौ गोपाल भक्ति कथा की जाएगी। कथा के पश्चात श्रीअमरनाथ सेवा समिति के सौजन्य से लंगर भंडारा लगाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment