Loading

18 March 2017

बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया

सिरसा, 18 मार्च। बेगू रोड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग समाज के गणमान्य लोगों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया और 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर चौक से एक भव्य शोभायात्रा बाजारों से निकालने पर चर्चा की गई। अंबेडकर चौक पर ही 14 अप्रैल को केक काटा जाएगा। शोभायात्रा विभिन्न बाजारों से होते हुए अंबेडकर भवन में पहुंचेगी जहां मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एसपी परिहार, बामसेफ (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीराम बहलान, बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह तंवर, पूर्व कमर्शियल इंस्पेक्टर रेलवे हंसराज, अशोक ढ़ोसीवाल, भरत सिंह, सुरेंद्र कुमार, मनफूल सिंह, जसबीर बागड़ी, रामकिशन, बलवंत, देवीलाल, अजय किशोर, प्रताप सिंह जाखू, सूरत वर्मा व राकेश पटीर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment