सिरसा, 18 मार्च । रानियां रोड स्थित एमडीके इंटरनेशनल स्कूल में ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में सिरसा, हिसार, हांसी, डववाली, ऐलनाबाद, बठिण्डा, जींद, जालंधर की टीमों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि डॉक्टर आशीष खुराना व डॉक्टर सनिग्धां खुराना ने किया। तथा कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि रविंदर मोंगा, डॉक्टर पी.दयाल, दीपक मोंगा, डॉक्टर आर.के मेहता थे । डॉक्टर आशीष खुराना ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को हमेशा किसी न किसी इवेंट में भाग जरूर लेना चाहिए। जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि खेल को हार-जीत की भावना से ऊपर उठ कर खेलना चाहिए। जिससे कि आपसी भाईचारा मजबूत हो सके। हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इसमें किसी भी तरह का वैर-भाव नहीं रखना चाहिए। हमें जीतने वाले खिलाडिय़ों से कुछ न कुछ सीखना चाहिए। डॉक्टर आशीष खुराना ने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बैडमिंटन के नेशनल खिलाडी वंसज लूथरा, हिमांशु चुघ, रिषभ जिंदल, नमन जिंदल, मोहित गुरि, तरुण, शुभम मित्तल, अर्जुन मेहता भी पहुँचे थे। खिलाडिय़ों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम मैच यश गोयल व जोहन अरोडा के बीच हुआ जिसमे यश गोयल विजयी रहे । मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि ने खिलाडिय़ों को मैडल व प्रशसति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल की एमडी पी सेठी, वाईस प्रिंसिपल शैरिल कैबिंस, हरी प्रकाश शर्मा व कोच दीपेश कुमार सहित स्कूल का स्टॉफ मौजूद था।
No comments:
Post a Comment