Loading

22 February 2017

समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का अमरीका से कुशल पेशेवरों के आवागमन के बारे में संतुलित और दूरदर्शी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान।
  • भारत और चीन के बीच पहली रणनीतिक वार्ता आज पेइचिंग में, विवादित पहलुओं सहित द्विपक्षीय हित के सभी मुद्दों पर विचार विमर्श होगा।
  • रिजर्व बैंक के डिप्‍टी गवर्नर विरल वी आचार्य ने कहा- डूबे कर्ज की समस्‍या से निपटने के लिए बैंकिंग क्षेत्र में ढांचागत बदलाव जरूरी। आगाह किया - रिजर्व बैंक की संचित निधि से सरकारी बैंकों में पूंजी न डाली जाए।
  • नगालैंड पीपल्‍स फ्रंट के अध्‍यक्ष शुरहोजेली लेज़ेत्‍सु आज कोहिमा में राज्‍य के नये मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के कल के मतदान के लिए व्‍यापक सुरक्षा प्रबंध। केन्‍द्रीय अर्धसैनिक बलों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया।
  • ट्रम्‍प प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी किये।
  • आई एस एस एफ निशानेबाजी विश्‍व कप श्रृंखला का पहला चरण आज से नई दिल्‍ली में।

============
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कुशल पेशेवरों के आवागमन पर अमरीका से संतुलित और दूरदर्शी दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया है। श्री मोदी ने कल नई दिल्‍ली में अमरीकी संसद के 26 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल की अगवानी करते हुए यह बात कही। श्री मोदी ने अमरीकी अर्थव्‍यवस्‍था और समाज को समृद्ध बनाने में कुशल भारतीय प्रतिभाओं की भूमिका का उल्‍लेख किया। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के लोगों का आपसी संपर्क बढ़ाने सहित उन क्षेत्रों पर भी विचार व्‍यक्‍त किए जिनमें भारत और अमरीका अधिक निकटता से काम कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने डोनल्‍ड ट्रम्‍प के साथ अपनी सकारात्‍मक बातचीत और आपसी संबंधों को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता का उल्‍लेख किया।
============
भारत और ब्रिटेन ने दोनों देशों में कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में विस्‍तार से विचार-विमर्श किया है और एक-दूसरे के देश में लम्बित मामलों में प्रत्‍यर्पण और परस्‍पर कानूनी सहायता के अनुरोधों की समीक्षा की। दो दिन की यह बैठक कल नई दिल्‍ली में संपन्‍न हुई। बैंक ऋण न चुकाने वाले उद्योगपति विजय मल्‍या के प्रत्‍यर्पण को लेकर ब्रिटेन पर भारत के दबाव के मद्देनजर यह बैठक बहुत महत्‍वपूर्ण मानी जा रही है।
============
भारत और चीन के बीच आज पेइचिंग में पहली महत्‍वपूर्ण वार्ता होगी। दोनों पक्षों के बीच विवादित पहलुओं सहित द्विपक्षीय हित और सरोकार के सभी मुद्दों पर चर्चा की उम्‍मीद है। विदेश सचिव एस. जयशंकर और चीन के कार्यकारी उप-विदेश मंत्री झांग येसुई बैठक की सह-अध्‍यक्षता करेंगे। एक रिपोर्टः-
परमाणु सामग्री आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्‍यता, जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना और पठानकोट आतंकी हमले की साजि़श रचने वाले मसूद अज़हर को संयुक्‍त राष्‍ट्र से अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवादी घोषित कराने जैसे महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चीन के कड़े रवैये के बाद भारत और चीन के बीच संबंधों में कड़वाहट रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत और चीन के संबंधों में विवादित पहलू हैं, लेकिन वार्ता के जरिये दोनों देश आपसी संबंधों के बारे में सकारात्‍मक दृष्टिकोण बनाने का प्रयास करेंगे। विदेश सचिव एस. जयशंकर ने महत्‍वपूर्ण वार्ता से पहले कल चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जीइची से बातचीत की। समाचार कक्ष से ममता किरण।
============
उपराष्‍ट्रपति मोहम्‍मद हामिद अंसारी दो अफ्रीकी देशों रवांडा और युगांडा की पांच दिन की यात्रा के दूसरे चरण में  युगांडा की राजधानी कम्‍पाला पहुंच गये हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि एनटेब अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्‍वागत किया गया।
पांच दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में श्री अंसारी युगांडा की राजधानी कम्पाला में यहां के राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति से भेंट करेंगे। वे यहां भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात के अलावा भारत-युगांडा व्यावसायिक मंच की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे। भारत और युगांडा के संबंध ऐतिहासिक सांस्कृतिक संपर्कों, आर्थिक और व्यापारिक हितों तथा अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय मुद्दों पर परस्पर सहमति पर आधारित हैं।  युगांडा के लिए रवाना होने से पहले उपराष्ट्रपति ने कल रवांडा के किगाली विश्वविद्यालय में छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा की और इस विश्वव्यापी खतरे से निपटने के लिए सशक्त, कारगर और व्यापक अंतरराष्ट्रीय पहल का आह्वान किया। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार
============
रिजर्व बैंक के नवनियुक्‍त डिप्‍टी गवर्नर विरल.वी.आचार्य ने बैंकों के डूबे कर्ज की समस्‍या के समाधान के लिए तत्‍काल उपाय करने को कहा है। मुम्‍बई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि बैंकों को दिए गए अनेक विवेकाधिकारों की वजह से अलग-अलग किए गए प्रयासों का कारगर नतीजा नहीं निकल सका है। श्री आचार्य ने कहा कि यदि हमें कॉरपोरेट निवेश बढ़ाना है और अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने हैं तो डूबे हुए कर्ज की समस्‍या का समाधान जरूरी है। उन्होंने आगाह किया कि रिजर्व बैंक की संचित निधि से सरकारी बैंकों में पूंजी न डाली जाए।
============
नगालैंड पीपुल्‍स फ्रंट के अध्‍यक्ष शुरहोजेली लेज़ेत्‍सु को आज राज्‍य के नये मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जायेगी। राज्‍यपाल पी.बी. आचार्य कोहिमा में एक समारोह में उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। श्री लेज़ेत्‍सु, श्री टी. आर. जेलियांग का स्‍थान लेंगे, जिन्‍होंने स्‍थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं को आरक्षण देने के मुद्दे पर व्‍यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद नगालैंड के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था। एक रिपोर्टः
81 वर्षीय शुरहोजेली लिजित्सु को राज्य के मुख्यमंत्री पद पर शपथ दिलाये जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नागालैंड विधानसभा के आठ बार सदस्य रह चुके डॉक्टर लिजित्सु राज्य के सबसे उम्रदराज मुख्यमंत्री होंगे। इस बीच, मंत्रिपरिषद में शामिल किये जाने वाले नये मंत्रियों के नामों पर अटकलों का बाजार गर्म है। हालांकि माना जा रहा है कि श्री शुरहोजेली कह चुके हैं कि जहां तक संभव होगा इस बारे में यथास्थिति बनाई रखी जायेगी। मंत्रिपरिषद की सूची में आज कुछ नये नाम भी शामिल किये जा सकते हैं। कोहिमा से अनेला जमीर की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से बलबीर सिंह गुलाटी
============
उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदानकर्मी मतदान केन्‍द्रों तक पहुंचना शुरू हो गए हैं। इस चरण में 12 जिलों के 52 निर्वाचन क्षेत्रों में कल वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण का प्रचार कल शाम समाप्‍त हुआ। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस चरण में 61 महिलाओं सहित कुल 680 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए कई कदम उठाये हैं। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों का संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च लगातार जारी है। राज्य में सत्ता के दावेदार सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस चरण में व्यापक प्रचार अभियान चलाया है। विधानसभा चुनाव के बाकी तीन चरणों के लिए प्रचार अभियान चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज सुल्तानपुर, आजमगढ़ और गोरखपुर में कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिलों में हैं। पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में अपनी महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना वाजपेयी को पार्टी से निकाल दिया है। इनके पुत्र इलाहाबाद से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ
============
उधर, पूर्ण निर्वाचन आयोग ने मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है।
============
अमरीका में ट्रम्‍प प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को देश से वापस भेजने के सिलसिले में कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं और वापसी के काम में तेजी शुरू कर दी है। कल रात जारी  नए दिशा निर्देशों के तहत सुरक्षा के लिए खतरा बने, सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ उठाने वाले और बिना वैध दस्‍तावेज के रह रहे प्रवासियों को वापस भेजा जाएगा। अमरीका सुरक्षा विभाग से जारी दिशा-निर्देशों से अमरीका के प्रवासियों से जुड़े कानून संशोधित नहीं किए गये हैं, लेकिन मौजूदा कानूनों को लागू करने में कड़ाई लाई गई है।
============
आई एस एस एफ निशानेबाजी विश्‍वकप श्रृंखला का पहला चरण आज नई दिल्‍ली के डॉक्‍टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुरू हो रहा है।      इस विश्‍वकप में 452 निशानेबाज हिस्‍सा ले रहे हैं।  विश्‍वकप श्रृंखला पांच चरण में आयोजित की जा रही है। भारत के अलावा मैक्सिको, साइप्रस, जर्मनी और अजरबेजान चार अन्‍य चरणों की मेजबानी करेंगे। निशानेबाजी विश्‍वकप का फाइनल भी नई दिल्‍ली में होगा।  
============
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
अखबारों ने उत्‍तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार थमने और दिग्‍गजों की पूरी ताकत झोंकने को प्रमुखता दी है। 
नवभारत  टाइम्‍स और दैनिक जागरण की बड़ी सुर्खी है-ऊंचे पदों पर बैठे अफसरों के कथित भ्रष्‍टाचार पर केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो का फंदा। सख्‍त कार्रवाई होगी।  हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है-घूसखोरी में प्रवर्तन निदेशालय के दो अफसर दबोचे। आई पी एल में सट्टेबाजी के दौरान रिश्‍वत का आरोप। अमर उजाला ने लिखा है हाफिज सईद को पाकिस्‍तान के लिए  गम्‍भीर खतरा बताने वाले पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ घिरे। जनसत्‍ता की खबर है-चीन और भारत मतभेदों के बावजूद रिश्‍ते मजबूत करेंगे। विदेश सचिव और चीन के बीच सकारात्‍मक रिश्‍ते विकसित करने की प्रतिबद्धता। देशबंधु ने मुखपृष्‍ठ पर सुरक्षा शीर्षक से बॉक्‍स में लिखा है-देश के तटवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था पुख्‍ता बनाने के लिए अतिरिक्‍त राडार स्‍टेशनों और सचल निगरानी केन्‍द्रों को मंजूरी। पत्र ने लिखा- तटवर्ती क्षेत्रों की निगरानी मजबूत होगी।      इकोनोमिक टाइम्‍स ने लिखा है सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- होमवायर्स बिल्‍डरों के खिलाफ एसोसिएशन बनाकर राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता विवाद निपटान आयोग में शिकायत कर सकती है। नवभारत टाइम्‍स ने कई परियोजनाओं में बिल्‍डर विवाद और धोखाधड़ी की खबर प्रमुखता से दी है। राजस्‍थान पत्रिका ने पहले पन्‍ने पर जम्‍मू-कश्‍मीर में विवाह समारोह में फिजूलखर्ची रोकने के लिए मेहमानों की संख्‍या तय की। सरकारी या निजी आयोजनों में निमंत्रण पत्र के साथ मिठाई या मेवे भेजने पर प्रतिबंध।
============

No comments:

Post a Comment