ओढ़ां में मनरेगा के तहत जोहड़ की खुदाई करने वाले मजदूरों ने मंगलवार को धर्मशाला में एकत्र होकर एक बार पुन: मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर रोष व्यक्त किया। इस मौके पर मौजूद सैकड़ों मजदूरों कृष्ण लवली, हंसा सिंह, देवी लाल, बलदेव सिंह, निक्का सिंह, पप्पू गुलिया, लाभा सिंह, दर्शन सिंह, रामेशर भाया, बंता सिंह, हरजी राम, रिछपाल, इकबाल सिंह, गुरमीत कौर, सुखजीत कौर, गोलो और कर्मजीत सहित मौके पर मौजूद सैकड़ों मजदूरों ने बताया कि यदि मजदूर को पूरा दिन काम करने के बाद भी पूरी दिहाड़ी ना मिले तो वो काम कैसे करे। उन्होंने बताया कि 10 गुणा 10 फीट साइज का एक फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसकी मिट्टी को जोहड़ के बाहर डालने का काम एक मजदूर पूरे दिन में नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि उनको मजदूरी पैमाइश के हिसाब से ना देकर दिहाड़ी के हिसाब से दी जाये तथा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वे काम पर नहीं लौटेंगे और ना ही किसी अन्य को काम करने देंगे।
इस विषय में सरपंच लखबीर कौर से बात किये जाने पर उन्होंने बताया कि मजदूरों द्वारा काम बंद करने पर इस विषय में एडीसी से बात हुई है जिसके अनुसार मनरेगा के नियमों के अनुसार जितनी मजदूरी बनती है उतनी ही मिलेगी वे उससे ज्यादा नहीं दे सकते।
No comments:
Post a Comment