लड़की के जन्म पर कुआं पूजन आयोजित
ओढ़ां
ओढ़ा निवासी प्रेम कुमार शर्मा के पुत्र मोहन लाल शर्मा को पुत्री रत्न की प्राप्ति होने पर कुआं पूजन आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नवजन्मी पुत्री आंचल शर्मा की माता ममता शर्मा द्वारा सिर पर कलश धारण कर घर से लेकर श्री हनुमान मंदिर तक पदयात्रा कर मंदिर में पूजा अर्चना सम्पन्न करते हुये कलश में जल को भरकर घर तक लाया गया। इस अवसर पर शर्मा परिवार की ओर से सभी गांववासियों को जलपान पर आमंत्रित किया गया तथा खुशियां मनाई गई।
इस अवसर पर रेणु शर्मा ने परिजनों को बधाई देने के साथ साथ ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बेटियों के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि इनका लाभ ग्रामीणों को लेना चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने सरपंच लखविंद्र कौर व अन्य महिलाओं के साथ पदयात्रा में भी भाग लिया। नवजन्मी आंचल शर्मा के दादा प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि उनके परिवार में पुत्री नहीं थी जिसका उन्हें बहुत मलाल था। इस बार प्रभु ने उनकी सुन ली तथा उनको लक्ष्मी रूप कन्या प्रदान की जिस पर प्रभु का लाख लाख शुक्र है। इस अवसर पर भाजपा नेता देवकुमार शर्मा, डॉ. भीम शर्मा, निगरानी समिति डबवाली के अध्यक्ष पवन गर्ग ओढ़ां, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुखत्यार सिंह, मौजूदा मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग ओढ़ां, पिरथी चंद गर्ग, जसपाल तगड़, चानन सिंह पाना, संतोख सिंह पाना, बजरंग गर्ग, सरपंच लखबीर कौर, कृष्ण बेरवाल, रामप्रताप गोदारा, चुनीराम सिहाग, मास्टर राम सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment