- गुजरात में राज्यसभा की तीन प्रमुख सीटों के लिए आज मतदान। भाजपा के अमित शाह, स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह राजपूत तथा कांग्रेस के अहमद पटेल चुनाव मैदान में।
- त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित छह विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल।
- सरकार ने कहा, नोटबंदी और ऑपरेशन क्लीन मनी की वजह से आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी।
- एयर इंडिया की हिस्सेदारी बेचने के मुद्दे पर विभिन्न पक्षकारों की राय जानने के लिए संसदीय समिति की बैठक आज।
- दक्षिण अफ्रीका की संसद में आज राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान।
- विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की निर्मला शेरॉन चार सौ मीटर दौड़ के फाइनल के लिए क्वालीफाइ नहीं कर सकीं, 110 मीटर बाधा दौड़ में जमेका के उमर मैकलॉड को स्वर्ण पदक।
-----------
गुजरात में राज्यसभा की महत्वपूर्ण तीन सीटों के लिये आज सुबह नौ बजे से शाम चार बज़े तक वोट डाले जाएंगे। मतदान खत्म होने के एक घंटे बाद शाम पांच बजे मतगणना होगी। गुजरात विधानसभा सचिव डी.एम.पटेल ने बताया है कि कांग्रेस के छह विधायकों के इस्तीफे के बाद अब176 विधायक ही मतदान कर सकते हैं। श्री डी.एम. पटेल राज्यसभा चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी हैं।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के तीन उम्मीदवारों में से दो उम्मीदवार पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत लगभग तय है,जबकि तीसरे उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत और कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार अहमद पटेल की स्थिति स्पष्ट नहीं है। बलबंत सिंह राजपूत कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए हैं। कांग्रेस को अहमद पटेल की जीत के लिये 45 विधायकों के समर्थन की ज़रूरत है। विधानसभा में कांग्रेस के 51 विधायक हैं, जिसमें सात विधायक शंकर सिह वाघेला के गुट में हैं। विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी--एनसीपी के दो और जनतादल यूनाइटेड का एक विधायक है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि एनसीपी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन होने के बावजूद आज के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट देने का फैसला किया है।
कल शाम विधायकों की मीटिंग के बाद भाजपा अपने तीनों उम्मीदवारों की जीत के लिए आश्वस्त है। दूसरी ओर कांग्रेस नेता अहमद पटेल भी आणंद के रिसॉर्ट में पार्टी के विधायकों से मिले और कहा कि पूरी पार्टी एकजुट है। हालांकि पिछले महीने कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके शंकर सिंह वाघेला गुट के सात विधायक आज के मतदान में काफी महत्व रखते हैं। कांग्रेस को झटका देते हुए कल एन.सी.पी. ने भाजपा को वोट देने की घोषणा की है। कांग्रेस के 11 विधायकों ने पिछले राष्ट्रपति चुनाव में एन.डी.ए. उम्मीदवार को वोट दिया था। नोटा का विकल्प भी कांग्रेस के लिए सरदर्द बन सकता है। योगेश पण्डया, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
-----------
त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित किए गए छह विधायक कल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। अगरतला में एक समारोह में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विपल्व कुमार देव ने इन विधायकों और उनके समर्थकों का स्वागत किया।
उधर, दिल्ली विधानसभा का चार दिन का मॉनसून सत्र भी आज से शुरू हो रहा है।
-----------
सरकार ने कहा है कि नोटबंदी और आपरेशन क्लीन मनी की वजह से आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या में 25 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। वित्त मंत्रालय के कल जारी बयान में कहा गया है कि पिछले साल इसमें सिर्फ दस प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। पिछले शनिवार तक दो करोड़ 82 लाख से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किये जा चुके थे।
नोटबंदी का सकारात्मक असर इस बात से भी जाहिर होता है कि इस साल प्रत्यक्ष कर संकलन में भी भारी वृद्धि हुई है। अग्रिम कर संकलन में भी पिछले साल की तुलना में इस साल 41 प्रतिशत बढोतरी दर्ज की गयी।
-----------
पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि त्रिपुरा में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले और तीन लाख से अधिक परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्शन दिया जाएगा। कल अगरतला मेंप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्घाटन करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि राज्य में लगभग साढे चार लाख रसोई गैस के कनेक्शन हैं। आकाशवाणी से विशेष बातचीत में श्री प्रधान ने कहा कि गरीबों के लिए सब्सिडी जारी रहेगी।
भारत के ग़रीब लोगों के लिए, सामान्य लोगों के लिए सब्सिडी जारी रहेगी लेकिन ये बात हम सब लोगों को हम चर्चा में लाना चाहते हैं क्या सब्सिडी सम्पन्न लोगों को भी दिया जाएगा या ज़रूरतमंदों को दिया जाएगा। भारत सरकार अभी सब्सिडी को थोड़ा रेशनल कर रहे हैं। लेकिन सब्सिडी गरीब लोगों को बंद करने में कोई योजना नहीं है।
-----------
राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया और पवन हंस लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने के मुद्दे पर विभिन्न पक्षकारों की राय जानने के लिए आज नई दिल्ली में संसदीय समिति की बैठक होगी।
परिवहन, पर्यटन और संस्कृति से संबंधित संसद की स्थाई समिति इस मामले में नागर विमानन मंत्रालय, विनिवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग का रूख जानने के लिए चर्चा करेगी। तृणमूल कांग्रेस के सांसद मुकुल रॉय की अध्यक्षता में इस समिति में 31 सदस्य हैं। वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में मंत्रियों का एक दल एयर इंडिया के प्रस्तावित विनिवेश के सभी पहलुओं का अध्ययन कर रहा है। आर्थिक मामलों से संबद्ध कैबिनेट समिति ने एयर इंडिया में विनिवेश पर विचार के लिए जून में अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। एयर इंडिया पर 52 हजार करोड़ रूपये से अधिक का कर्ज है। समाचार कक्ष से फरहत नाज़।
-----------
दक्षिण अफ्रीका की संसद में आज राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा। संसद की अध्यक्ष बलेका म्बटे ने कल गुप्त मतदान कराने की घोषणा की थी। श्री ज़ूमा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हफ्तों तक चली अटकलों के बाद श्री म्बटे ने यह फैसला किया।
राष्ट्रपति ज़ूमा और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों पर सरकार पर राजनीतिक भ्रष्टाचार--स्टेट कैप्चर को बढ़ावा देने का आरोप है। इसकी वजह से राजनीतिक उथल-पुथल मच गयी है, क्योंकि वैश्विक रेटिंग एजेंसी एस एंड पी ने दक्षिण अफ्रीका का दर्जा काफी नीचे कर दिया है।
-----------
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड--सेबी ने शेयर बाज़ारों से कल कहा कि वे सूचीबद्ध 331 संदिग्ध फर्ज़ी कम्पनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें। इन कम्पनियों के शेयर पर इस महीने कोई कारोबार नहीं होगा। कारपोरेट मामलों के मंत्रालय ने 331 संदिग्ध फर्ज़ी कम्पनियों की सूची साझा की थी। इसके बाद सेबी ने यह कदम उठाया है। इन कम्पनियों को अब अनिवार्य रूप से सूची से निकालने का सामना कर पड़ सकता है।
-----------
उत्तर प्रदेश में मुज़फ्फरनगर की एक अदालत ने आतंकवाद निरोधी दस्ते, एटीएस को बांग्लादेश के एक संदिग्ध आतंकवादी की ट्रांजिट रिमांड दे दी है। इसे आज हिरासत में लेने के लिये लखनऊ की अदालत में पेश किया जाएगा।
अब्दुल्ला को एटीएस ने कल गिरफ्तार किया था। वह कथित रूप से इस्लामिक आतंकवादी गुट अंसारुल्ला बांग्ला टीम, एबीटी से जुड़ा हुआ है।
-----------
केन्द्र ने सुरक्षाबल विशेष अधिकार अधिनियम अफ्स्पा के अंतर्गत पूरे असम को एक और महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है। उसका कहना है कि उल्फा एनडीएफबी और ऐसे ही अन्य गुटों की हिंसक गतिविधियों को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।
-----------
लंदन में विश्व एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारतीय धाविका निर्मला शेरॉन महिलाओं की 400 मीटर दौड़ के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी हैं। सेमीफाइनल में निर्मला 53 दशमलव शून्य सात सेकेण्ड का समय निकाल कर सातवें स्थान पर रहीं।
पुरुषों के 110 मीटर की बाधा दौड़ में कल जमैका के उमर मैकलॉड ने मौजूदा चैम्पियन रूस के सर्गेई शुबेनकॉव को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।
-----------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
गुजरात राज्यसभा की सीटों पर आज होने वाले चुनाव को अखबारों ने विभिन्न शीर्षकों से प्रकाशित किया है। अमर उजाला के शब्द है- इन चुनावों में दो चाणक्यों की प्रतिष्ठा दांव पर। राष्ट्रीय सहारा लिखता है कि आज के राज्यसभा चुनाव कांग्रेस के अहमद पटेल के लिए जीवन मरण का प्रश्न। दैनिक जागरण का कहना है कि गुजरात के सियासी जंग पर तमाम निगाहें। पत्र ने पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के इस बयान को भी प्रकाशित किया है कि अस्तित्व के संकट से जूझ रही है कांग्रेस।
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की कोशिश नाकाम और नियंत्रण रेखा पर पांच आतंकवादियों को मार गिराये जाने को राष्ट्रीय सहारा सहित सभी अखबारों ने प्रमुखता से दिया है।
उत्तर प्रदेश में बनेगा मकोका जैसा कानून- राज्य सरकार का यह फैसला दैनिक जागरण में प्रमुखता से है। पत्र लिखता है कि अपराध नियंत्रण के लिए राज्य सरकार कड़ा कानून बनाने जा रही है।
दैनिक भास्कर की खबर है कि फूड बैंक खुलेंगे जिसके अंतर्गत केन्द्र सरकार होटल और शादी तथा पार्टियों से बचे हुए खाने को जरूरतमंदों तक पहुंचाएगी। पत्र लिखता है कि केन्द्र सरकार इस योजना को जल्द देगी मूर्तरूप।
दही हांडी में 14 वर्ष से कम उम्र के गोविंदा नहीं लेकिन मानव पिरामिड की ऊंचाई की कोई सीमा तय नहीं। महाराष्ट्र सरकार की बोम्बे हाईकोर्ट को यह जानकारी अमर उजाला सहित अधिकतर अखबारों में है।
रक्षाबंधन पर रूकी दिल्ली की रफ्तार को हिन्दुस्तान ने सचित्र पहली खबर बनाते हुए लिखा है कि त्यौहार पर बढ़े यातायात का दबाव नहीं झेल पाईं सड़कें। राष्ट्रीय सहारा लिखता है- जाम में ऐसे फंसे कि निकल गया मुहूर्त।
-----------
No comments:
Post a Comment