Loading

08 August 2017

शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए गांवों में चलेगा साक्षरता अभियान

साक्षर भारत मिशन के तहत नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित
ओढ़ां
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में खंड के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के मुख्याध्यापकों व नोडल अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में साक्षर भारत मिशन स्कीम के जिला समन्वयक हरमेल सिंह व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां के प्राध्यापक जितेंद्र गर्ग ने संबोधित किया।
उन्होंने बताया कि साक्षर भारत मिशन के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए गांवों में साक्षरता अभियान चलाया जाएगा जिसमें सभी नोडल अध्यापक ग्राम समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे। वे मिशन का रिकार्ड यथा निरक्षरों की सूची, स्टाफ रजिस्टर, हाजरी रजिस्टर व प्रमाणपत्र आदि सुरक्षित रखेंगे। वे निरक्षरों को पढ़ाने की कार्य योजना व कक्षाएं लगाने की रूपरेखा तैयार करेंगे। ग्राम पंचायत में स्कूल प्रबंधन समिति, स्वयंसेवी संस्थाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा बीएड डीएड छात्राध्यापकों की मीटिंग बुलाकर उन्हें कक्षाएं लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। अन्य पढ़े लिखे व सेवानिवृत्त अध्यापक तथा कर्मचारी जो साक्षरता कार्यक्रमों में सेवा देने के इच्छुक हों उनको वीटी का कार्य सौंपा जाए। मीटिंग में सभी नोडल अध्यापकों को रजिस्ट्रेशन फार्म को भरने के बारे में बताया गया। खंड समन्वयक दीपक सिंगला द्वारा निरक्षरों के आंकड़े उपलब्ध करवाए गए ताकि नोडल अधिकारी ग्राम स्तर पर विद्यार्थियों के जरिए निरक्षरों की पहचान कर उन्हें पढ़ा सकें। बैठक का उद्देश्य आगामी 20 अगस्त 2017 में होने वाली निरक्षरों की परीक्षा की रूपरेखा तैयार करना रहा जिसके तहत परीक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध करने, परीक्षा का संचालन करवाने, निरक्षरों का नामांकन करने, वार्ड वाइज सूची तैयार करके स्वयंसेवी अध्यापकों को देने व उनसे कक्षाएं लगवाने, समय समय पर प्रगति रिपोर्ट भेजने की रूपरेखा तैयार की जा सके।

No comments:

Post a Comment