ऑरोही सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालआना में कृषि गोष्ठी
ओढ़ां
ऑरोही सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालआना में कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना से उद्यान विकास अधिकारी डॉ. नरेंद्र बैनिवाल ने बच्चों को बाग लगाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह बाग लगाने का उपयुक्त समय है और इस समय हमें फलदार पौधे लगाने चाहिए क्योंकि इनसे हमें ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलते हैं और प्रदूषण में कमी आती है। इच्छुक किसान को किनू, बेर और अमरूद आदि के बाग विभाग द्वारा सुलभ करवाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त जैविक खेती के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अधिक पुरानी गोबर की खाद, कैंचुआ खाद तथा बायोगैस से प्राप्त खाद सलरी का खेत में अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए क्योंकि इससे वातावरण में शुद्धता बनी रहती है। उन्होंने बताया कि उद्यानिकी फसलें रोजगार का एक साधन हैं। इस मौके पर प्राचार्या बलविंद्र कौर ने उद्यान विकास अधिकारी को धन्यवाद देते हुए विद्यालय परिसर में एक उद्यान वाटिका तैयार करने का प्रस्ताव भी रखा।
No comments:
Post a Comment