Loading

04 February 2017

विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता व जांच कैंप का अयोजन किया


सिरसा, 4 फरवरी। विश्व कैंसर दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल में कैंसर जागरूकता व जांच कैंप का अयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. सूरजभान क बोज ने बताया कि भारत में अधिकतर लोगों को मुंह का कैंसर है जोकि तम्बाकू, बीड़ी व सिगरेट के सेवन से होता है। उन्होंने बताया कि कैंसर की जांच जितनी जल्दी हो सके करवानी चाहिए क्योंकि प्रारभिक अवस्था में ही कैंसर पर जल्दी नियंत्रण किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा कैंसर रोगियों की दी जा रही विभिन्न सुविधायों जैसे आरोग्य कोष स्कीम के तहत मु त चिकित्सा सुविधाए, मु त बस पास सुविधा इत्यादि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस मौके पर स्वास्थ्य कैंप में आने वाले मरीजों की कैंसर बारे जांच की गई व अन्य प्रकार के कई टेस्ट किये गए। इसके अतिरिक्त आमजन को कैंसर बारे जागरूक करने के लिए पुस्तिकाएं व पर्चे भी बाटें गए। इस कैंप में नागरिक अस्पताल के सभी विशेषज्ञ चिकित्सों की एक टीम गठित करके अस्पताल में आये हुए विभिन्न मरीजों की जांच की गयी। इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन डा. रमेश वर्मा व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment