नेत्र रोग विशेषज्ञों की कांफ्रैंस औफ्थाफैस्ट 2017 का आयोजन कल
सिरसा, 04 फरवरी। सिरसा फतेहाबाद औफ्थैल्मोलोजिकल सोसायटी द्वारा दिनांक 5 फरवरी, रविवार को सुबह 8.30 बजे से निषुराज रिसोर्ट, हिसार रोड सिरसा में हरियाणा, पंजाब तथा राजस्थान के नेत्र रोग विशेषज्ञों की कांफ्रैंस औफ्थाफैस्ट 2017 का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी सिरसा फतेहाबाद औफ्थैल्मोलोजिकल सोसायटी के प्रमुख एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. प्रवीण अरोड़ा ने दी। जारी किए प्रैस वक्तव्य में डा. अरोड़ा ने बताया कि इस कॉफ्रैंस में आल इंडिया इस्ंटीच्यूट दिल्ली, पीजीआई चंडीगढ़, पी जी आई रोहतक, कल्पना चावला मैडिकल कालेज करनाल, मैडिकल कॉलेज अग्रोहा, लुधियाना तथा अंबाला आदि के नेत्र रोग विशेषज्ञ नेत्रों की बीमारियों तथा उनके आधुनिकतम ईलाज के विषय मे अपने वक्तव्य देंगे। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से दक्षिण भारत मे उडुपी (कर्नाटक) के नेत्र रोग विशेषज्ञ 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के चश्मे उतारने के विषय में जानकारी देंगें। जिससे हरियाणा पंजाब तथा राजस्थान के लोगों को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि सिरसा मे इस स्तर की कांफ्रैंस का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। सिरसा के नेत्र विशेषज्ञों के सामूहिक प्रयास से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों और नवीनतम तकनीक पर विस्तृत चर्चा होगी। डा. प्रवीण अरोड़ा 9896028334
No comments:
Post a Comment