Loading

11 February 2017

सिरसा, 11 फरवरी

घुमंतु जाति कल्याण बोर्ड के गठन की कार्य योजना के शुरु होने पर आज डूम समाज के सैंकड़ों लोग भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल का धन्यवाद करने उनके कार्यालय पर पहुंचे। 
प्रो. गणेशीलाल ने उनको बधाई देते हुए कहा कि पिछले वर्ष 31 अगस्त को पानीपत में मुक्ति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने घुमंतु जाति कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा की थी। इस बोर्ड के गठन के कार्य को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरु हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश में ईमानदारी से कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के दौरा कर विकास कार्य करवाएं हैं तथा अनेक परियोजनाओं की आधारशिला, उद्घाटन व विकास कार्यों की घोषणा की है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बीएमएस श्री ओ.पी. माल्लमा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रोहताश जांगड़ा, प्रदेश सचिव भाजपा युवा मोर्चा श्री विनोद स्वामी, श्री दलीप पालणा, श्री कुलदीप सिंबल, श्री राम निवास चुनकर, श्री रवि मेहता, डा. गुलाब, श्री प्रदीप अहलावत, श्री नवीन पांगड़ा सहित भारी संख्या में डूम समाज के लोग उपस्थित थे। 

 
सिरसा, 11 फरवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) के तहत वर्ष 2016-17 में जिला में ग्रीष्मकालीन मूंग फसल को बढ़ावा देने हेतु सामान्य कैटेगरी के लिए 400 हैक्टर व अनुसूचित जाति के लिए 100 हैक्टर का प्रदर्शन प्लांटों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि अनुदान स्कीम के अनुसार कृषि विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुदान देने के इच्छुक किसान www.agriharyana.in पर 15 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रीष्म कालीन मूंग के प्रदर्शन प्लांटों हेतु 1920 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रासायनिक उर्वरक की खरीद पर कोई अनुदान नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक किसान को अधिकतम 2 एकड़ का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी स्त्रौत से बीज खरीद सकेगा। योजना 'पहले आओ-पहले पाओÓ के आधार पर लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि तकनीकी व अन्य जानकारी के लिए अपने कृषि विकास अधिकारी / ब्लॉक कृषि अधिकारी / उपमंडल कृषि अधिकारी / उप कृषि निदेशक से संपर्क कर सकते हैं।

 
सिरसा, 11 फरवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (हरा चारा विकास कार्यक्रम) के तहत ज्वार की चारे वाली फसल को बढ़ावा देने वाली किस्मों के लिए बीज वितरण हेतु वर्ष 2016-17 में सिरसा जिला में 1200 एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि अनुदान स्कीम के अनुसार कृषि विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुदान देने के इच्छुक किसान www.agriharyana.in पर 15 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ज्वार के बीज वितरण हेतु 900 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक किसान को अधिकतम 2 एकड़ का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी स्त्रौत से बीज खरीद सकेगा। खीद किए गए बीज का बिल अपने संबंधित कृषि विकास अधिकारी / ब्लॉक कृशि अधिकारी के पास जमा करवाना होगा। योजना 'पहले आओ-पहले पाओÓ के आधार पर लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि तकनीकी व अन्य जानकारी के लिए अपने कृषि विकास अधिकारी / ब्लॉक कृषि अधिकारी / उपमंडल कृषि अधिकारी / उप कृषि निदेशक से संपर्क कर सकते हैं।

 
सिरसा, 11 फरवरी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं अध्यक्ष सर्व शिक्षा अभियान श्री अजय सिंह तोमर ने आज कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पढ़ रही छात्राओं को फरीदाबाद में चल रहे 'सूरज कुंड मेलेÓ व 'दिल्ली दर्शनÓ के लिए हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
श्री तोमर ने बताया कि इस भ्रमण में सिरसा जिला में चल रहे छह कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों की 300 छात्राएं भाग ले रही है। उन्होंने बालिकाओं को दो दिवसीय भ्रमण के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन इन छात्राओं को राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, लालकिला, चिडिय़ाघर, कुतुबमीनार, लॉट्स टेंपल, इंडिया गेट, मंत्रालय, मुग़ल गॉर्डन, राजघाट, जामा मस्जिद, गुरुद्वारा शीशगंज का भ्रमण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को फरीदाबाद में चल रहे सूरजकुंड मेले में सभी छात्राएं भाग लेगी। श्री तोमर ने बताया कि जिला में छह आवासीय कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय चल रहे हैं। जिनमें खंड नाथूसरी चौपटा के गांव रामपुरा ढिल्लो, खंड डबवाली के गांव रत्ताखेड़ा, खंड रानियां के गांव केहरवाला, खंड ऐलनाबाद के गांव घोलपालिया, खंड ओढ़ा के गांव च_ा तथा खंड बड़ागुढा के गांव फतेहपुर नियामत खां में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में छात्रावास की सुविधा है तथा 100 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। शैक्षणिक भ्रमण में प्रत्येक विद्यालय की 50 छात्राएं भगा ले रही है। 
उन्होंने बताया कि छात्राओं के रहने, खाने-पीने की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए प्रिंसिपल्स, टीचर्स, हॉस्टल वार्डन की ड्यूटी लगा दी है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अनूठा हैं इससे बच्चों का मानसिक, शेक्षणिक विकसित होगा और हमारे देश व हरियाणा राज्य की कला, संस्कृति, भाईचारा, देश की ऐतिहासिक महत्व व आधुनिक कलाकृति का अवलोकन करेंगी।
इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचायों को अपने-अपने विद्यालयों का नोडल ऑफिसर बनाया गया है श्री ओम प्रकाश रामपुरा ढिल्लों, श्री ऋषि शर्मा धोलपालिया, श्री भूप सिंह फतेपुरिया नियामत खान, श्री वीरेंद्र सहु रत्ताखेड़ा, श्री मनफूल सरोह केहरवाला शामिल है। इस कार्यक्रम के संयोजक श्री भूप सिंह को बनाया गया है यह कार्यक्रम सर्व शिक्षा अभियान के सौजन्य से किया जा रहा है।
इस शैक्षणिक भ्रमण में सहायक परियोजना अधिकारी डा. अमित देवगुण, सहायक परियोजना अधिकारी श्री कुलवंत कारगवाल, प्राचार्य श्री भूप सिंह, श्री वीरेन्द्र साहू, श्री रामफल शर्मा, श्री सत्यनारायण सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजुद रहेंगे।

 
सिरसा, 11 फरवरी। आगामी 13 फरवरी को प्रात: 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में डिजि बसंत मेला 2017 का आयोजन किया जाएगा। 
यह जानकारी देते हुए उपमंडलाधीश श्री परमजीत सिंह चहल ने बताया कि इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 40 स्टॉलें लगाई जाएगी जिनमें सभी विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी देंगे। इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले इस बसंत मेलें में लोगों को कैशलेस लेनदेन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त लोगों को दी जा रही नागरिक सेवाओं के विस्तार, आधार कैंप, ई-सेवाएं, ड्राईविंग लाईसैंस की ऑनलाईन पेमेंट, बैंक खाता खोलने, एटीएम मोबाईल वैन, मोबाईल एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन, कैंशलेस मंडियां, बैंक अदायगी, जनधन खाता खोलने, सहकारी सेवाओं, मार्केट कमेटियों का लेनदेन, औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जाने वाली अदायगी को डिजीटल लेनदेन के माध्यम से करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में वीएलई द्वारा विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस मेले में सक्षम योजना के तहत जिला में कार्य कर रहे युवाओं द्वारा भी कैशलेस बारे जानकारी दी जाएगी। 
उपमंडलाधीश ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉलो में योजनाओं के बारे मे पंपटेंट, पोस्टर, स्लोगन आदि लगवाएं व वितरित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके और आम आदमी इनका लाभ उठा सके। 

सिरसा, 11 फरवरी। भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल ने फरीदाबाद में आयोजित स्वर्ण जयंती क्राफ्ट मेला सूरजकुंड के लिए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग व जिला बाल संरक्षण ईकाई की देखरेख में इन बच्चों को सूरजकुंड मेला दिखाने के लिए भेजा जा रहा है। प्रदेश में सिरसा ऐसा पहला जिला है जहां से मंदबुद्धि व विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को इस प्रकार के मेले में भेजा जा रहा है। जिला से भाई कन्हैया आश्रम व दिशा संस्था से लगभग 20 बच्चों को भेजा गया है। इस अवसर पर प्रो. गणेशीलाल ने बताया कि सूरजकुंड में एक फरवरी से 15 फरवरी तक स्वर्ण जयंती क्राफ्ट मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में विश्व के अनेक देशों व भारत के अनेक प्रांतों द्वारा अपनी हस्तकलाओं का प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार इस मेले में प्रदेश के सभी जिलों से बच्चों को मेला दिखाने के लिए भेजा जा रहा है। 
जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वर्ण जयंती क्राफ्ट मेले में प्रदेश के सभी बच्चों को भेजा जाए, इसी कड़ी में सिरसा जिला से मंदबुद्धि व विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को भेजा गया है। इनकी देखरेख के लिए विशेष सहायक भी भेजे गए हैं। इन बच्चों का खाना-पीना, ठहरना आदि का खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। मुख्यमंत्री हरियाणा की सोच है कि आम आदमी की भांति विशेष आवश्यकता वाले बच्चे भी इस प्रकार के आयोजनों का आनंद लें। 
इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजना डूडी, संरक्षण अधिकारी श्री विजय कुमार, सूरज कुमार, प्रदेश सचिव भाजपा श्री विनोद स्वामी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री भरत सिंगला, मंडल अध्यक्ष बड़ागुढा श्री गुरचरण सिंह मत्तड़, श्री विरेंद्र तिन्ना, श्री गुरचरण नंबरदार, श्री सुरेश पंवार सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


सिरसा, 11 फरवरी।    हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकुला के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में 504 केसों का निपटारा व 77 लाख 95 हजार 268 रूपये की राशि समायोजित की गई।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सतीश कुमार ने बताया कि इस लोक अदालत में सभी तरह के न्यायालयों में विचाराधीन व प्री-लिटिगेटिव केसों का निपटारा किया गया, जिनमें मुख्यतः चैक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू विवाद, बिजली व पानी से संबंधित विवाद, दिवानी व फौजदारी विवाद शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस लोक अदालत के लिए कुल छह बैंचों का गठन किया गया था, जिनमें जेबी गुप्ता, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश, केपी सिंह, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश, विजय जेम्स, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सिविल जज सीनियर डिविजन और सचिन कुमार, सिविल जज जूनियर डिविजन की बैंच जिला न्यायिक परिसर, सिरसा तथा उपमंडल डबवाली में परवेश सिंगला, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन व उपमंडल ऐलनाबाद में विवेक तोमर, सिविल जज जूनियर डिविजन की बैंचों द्वारा केसों का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में कुल 1792 केस निपटारे के लिए रखे गये थे जिनमें से कुल 504 केसों का मौके पर ही निपटारा किया गया व 77 लाख 95 हजार 268 रूपये की राशि समायोजित की गई। इस लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पैनल एडवोकेट व पैरा लीगल वोलंटीयर की भी ड्यूटियां लगाई गई थी।
श्री सतीश कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार समय-समय पर लगाई जाने वाली लोक अदालतें आम आदमी के लिए काफी लाभदायक हैं व लोक अदालत की प्रक्रिया बिल्कुल साधारण व संक्षिप्त है। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों में केसों का निपटारा दोनों पक्षों की सहमति से किया जाता है, जिसमें समय व धन की बचत होती है और बार-बार न्यायालय के चक्कर भी नहीं काटने पड़ते। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में किये गये फैसले की कोई अपील भी नहीं होती जिसमें न्यायालयों में लंबित मुकदमों की संख्या में भी कमी आती है। सतीश कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकुला के आदेशानुसार जिले मेें समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। लोक अदालत व किसी भी अन्य तरह की कानूनी सहायता के बारे में कोई भी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्प लाइन नंबर 01666-247002 पर ली जा सकती है।

No comments:

Post a Comment