Loading

25 December 2011

समाचार News 25.12.2011

२५/१२/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • उत्तर प्रदेश, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और गोआ में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू।
  • राजस्थान में सेना, सीमा सुरक्षाबल और रेलवे तथा प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा अस्पताल में सेवाएं देने के साथ हालात में सुधार।
  • नाइजीरिया में कट्टरपंथी इस्लामी गुट के कई हमलों में करीब १०० लोगों के मारे जाने की आशंका।
  • देश और दुनिया में आज क्रिसमस की धूम।
  • देश के उत्तरी भागों में कड़ाके की ठंड जारी, दिल्ली में पारा दो डिग्री तक पहुंचा।
  • ओडिशा के बेहरामपुर में राष्ट्रीय सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सोनिया चानू को महिलाओं के ४८ किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, पुरुषों के ५६ किलोग्राम वर्ग में सेना के एस मोहन सुंदरम ने स्वर्ण जीता।
----------------
पांच राज्यों, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और गोआ विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कल नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष फरवरी महीने में ४, ८, ११, १५, १९, २३ और २८ तारीख को सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। बाकी चार राज्यों में एक चरण में मतदान कराया जाएगा। मणिपुर में २८ जनवरी, पंजाब और उत्तराखंड में ३० जनवरी और गोआ में ३ मार्च को मतदान होगा। मणिपुर में नामांकन पत्र भरने का काम ४ जनवरी से और पंजाब और उत्तराखंड में इसके एक दिन बाद शुरु होगा।
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों के लिए १० जनवरी से और गोआ में ६ फरवरी से परचे दाखिल किए जा सकेंगे। पांचों राज्यों में डाले गए वोटों की गिनती चार मार्च को कराई जाएगी।
श्री कुरैशी ने बताया कि मतदान सुचारु रूप से कराए जाने के लिए राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे।
सारी स्टेट की सुरक्षा के लिए माकूल इंतजाम किए हैं। होम मिनिस्टरी के साथ हमने कई मीटिंग की। हमे जो एडिक्वेट सोर्सेज एविलेबल हैं हर तरह की सिक्यिुरिटी कंडीशन को जेहन में रखकर और फेजेज भी, टाइमिंग भी, शिड्यूलिंग भी इन सबको सामने रखकर की गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि उम्मीदवारों को अपने चुनाव खर्च के लिए अलग बैंक खाता खोलना होगा जिससे पर्यवेक्षक उस पर बारीकी से नजर रख सकें। उन्होंने बताया कि चुनाव में धन का दुरूपयोग रोकने के लिए कई उपाए किए गए हैं।
मनीपॉवर को कंट्रोल करने के लिए हमने जो स्टेप्स लिए हैं उसमें हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप्स, उनके ऊपर विजिलेंस लगाई है। वहां से जो लोग गुजरेंगे उनके साथ अगर पैसे की मूवमेंट होगी तो हमारे लोग उसको सीक्रेटली उसको वॉच कर रहे हैं। अनॉथराइज्ड और इलिगल पैसा होगा तो पकड़ा जाएगा और लीगल कार्रवाई की जाएगी।
श्री कुरैशी ने कहा जहां तक संभव होगा अधिक से अधिक केंद्रों पर मतदान के दिन वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी शिकायतें दर्ज करने के लिए पहली बार २४ घंटे का टॉल फ्री कॉल सेंटर शुरु किया है जिसका नंबर है - १ ९ ५ ०  ।   श्री कुरैशी ने कहा कि जिन-जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं वहां वेबसाइट और कॉल सेंटर आधारित शिकायत निवारण तंत्र स्थापित किया जाएगा। शिकायतकर्ताओं को कॉल सेंटर से और एसएमएस के जरिए की गई कार्रवाई की जानकारी मिल सकेगी। 
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी समेत अधिकांश प्रमुख राजनीतिक दलों ने सात चरण में मतदान कराए जाने की घोषणा का स्वागत किया है।
----------------
राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल का आज पांचवां दिन है। हड़ताल से अस्पतालों की सेवाओं पर असर पड़ा है। सरकारी अस्पतालों में सेना, सीमा सुरक्षा बल, रेलवे और गैर सरकारी डॉक्टरों की मदद से चिकित्सा सुविधाओं में कल से सुधार दिख रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राजस्थान आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत लगभग ३६० डाक्टरों को गिरतार और ४० को निलंबित किया गया है।

सेना ने बीकानेर और अलवर में अपने अस्पतालों में आम आदमी को इलाज कराने की अनुमति दी है। सरकार द्वारा कुछ और निजी अस्पतालों को आम मरीजों को सेवाएं देने के लिए अधिकृत किया गया है। एक हजार नए डॉक्टरों की भर्ती कवायद शुरू की गई है। मुख्यमंत्री हालात पर खुद नजर रखे हुए हैं और अधिकारियों को हर कीमत पर वैकल्पिक स्वास्थ्य सवाएं बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
प्रेम भारती, आकाशवाणी समाचार, जयपुर
----------------
नई दिल्ली में अगले महीने की २ तारीख से तीन और सीबीआई अदालतें काम करने लगेंगी। सीबीआई के पास मामलों की बढ़ती संख्या निपटाने के लिए अतिरिक्त विशेष न्यायालय गठित किए जाने की काफी समय से मांग की जा रही थी। ये विशेष सीबीआई अदालतें तीस हजारी, साकेत और पटियाला हाउस में स्थित होंगी।
----------------
देश का समूचा उत्तरी क्षेत्र कंपकंपाती सर्दी और शीत हवाओं की चपेट में है। राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिर कर २ डिग्री सेल्सियस हो गया और अधिकतम तापमान २० डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में आसमान साफ रहेगा और ठंडी हवाएं चलेंगी।
उधर, राजस्थान में राज्यभर में उत्तरी शीत लहर जारी है। चुरू राज्य में सबसे ठंडा रहा और न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री नीचे पहुंच गया। श्रीगगानगर में न्यूनतम तापमान एक दशमलव चार डिग्री सेल्सियस रहा।
हरियाणा में हिसार में तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया और रोहतक में तापमान शून्य से नीचे रहा। पंजाब में अमृतसर में सबसे अधिक ठंडा दिन महसूस किया गया और तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया। पटियाला में न्यूनतम तापमान एक दशमलव आठ और लुधियाना में तीन दशमलव सात डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे रहा। किन्नौर जिले के कालपा में सबसे अधिक ठंड पड़ी और तापमान शून्य से छह दशमलव एक डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। मनाली में भी जबर्दस्त ठंड महसूस की गई और तापमान शून्य से दो दशमलव दो डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया।
----------------
भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी कल से इस्लामाबाद में परम्परागत मुद्दों और परमाणु विश्वास बहाली उपायों पर दो दिन की वार्ता करेंगे। दो महीने पहले मालदीव में दोनों देशों के नेताओं की बातचीत के बाद यह पहली औपचारिक वार्ता होगी।
दोनों देशों के अधिकारी अन्य बातों के अलावा कश्मीर के रास्ते व्यापार और यात्रा सम्बन्धी विश्वास बहाली उपायों को लागू करने पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। परमाणु सुरक्षा और मिसाइल परीक्षणों के बारे में मंगलवार को चर्चा होगी।
----------------
नाइजीरिया के अशांत उत्तरी क्षेत्र में एक कट्टरपंथी इस्लामी गुट के हमलों में लगभग एक सौ लोगों के मारे जाने की आशंका है।  उग्रवादियों और सेना के बीच झड़पें जारी हैं। उग्रवादियों ने कई उत्तरी शहरों में विस्फोटकों से हमला किया, जहां सेना और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। देश के थल सेना अध्यक्ष जनरल अजबुइके-इहेजीरिका ने बताया कि कट्टरपंथी गुट बोको हरम ने बृहस्पतिवार को हमले शुरू किये। यह गुट शरियत कानून लागू करना चाहता है। कट्टरपंथियों को  उनके गढ़ गोम्बे राज्य की राजधानी दामातुरू से खदेड़ दिया गया है।
----------------
क्रिसमस का त्यौहार आज देश और विदेशों में धार्मिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दुनिया भर के हजारों इसाई तीर्थ यात्री और पर्यटक बैथलेहेम पहुंच गये हैं जहां दो हजार वर्ष पहले ईसा मसीह का जन्म हुआ था। एक हजार सात सौ वर्ष पुराने चर्च ऑफ द नैटिविटी में मध्यरात्रि प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
देश में राजधानी और अन्य स्थानों पर विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया कि गोवा में अंतर्राष्ट्रीय शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए सभी गिरजा घरों में आधी रात को प्रार्थना सभाएं हुईं।

गोवा में भगवान यीशू के जन्म का दृश्य दर्शाने वाली क्रिप जगह-जगह तथा घर-घर में बनाए गए हैं। गोवा के प्रार्थना घर चैपल्स क्रिश्चिनधर्मियों के घर तथा अन्य स्थानों को रोशनी से सजाया गया है जो दृश्य बड़ा मनोरम लग रहा है। देश के अन्य राज्यों में तथा विदेशों में रह रहे क्रिश्चिन लोग क्रिसमस मनाने हेतु गोवा आ गए हैं। गोवा के आर्चबिशप फिलिप नैरीफेराओं, राज्यपाल के शंकर नारायणन और मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने गोवा की जनता को क्रिसमस त्यौहार की बधाई दी है। बाला जी प्रभुगांवकर, आकाशवाणी समाचार पणजी
केरल में आधी रात को प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं।
मिजोरम में भी क्रिसमस समारोह की धूम है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बाजारों को क्रिसमस ट्री और फूलों से सजाया गया है।

क्रिसमस के मौके पर आज मिजोरम में उत्सव का माहौल है। लोग एक-दूसरे को उपहार देकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। कल आधी रात से मिडनाइट मास्क के साथ ही लोगों ने त्यौहार मनाना शुरू कर दिया। राज्य प्रशासन ने इस मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं और राज्य के हर हिस्से में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी चौकसी बरती जा रही है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को दिए अपने बधाई संदेश में शांति और भाईचारे की भावना को मजबूत करने की अपील की है।
आकाशवाणी समाचार के लिए आईजॉल मिजोरम से राजीव रस्तोगी।
राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने क्रिसमस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।
----------------
उधर, भारत के सैंकड़ों ईसाई तीर्थ यात्रियों ने बैथेलेहम में जुलूस निकाल कर कल क्रिसमस की पूर्व संध्या पर विश्व शांति के लिए प्रार्थना की।
----------------
ओड़ीशा के बरहमपुर में नेशनल सीनियर भारोत्तलन प्रतियोगिता में महिलाओं के ४८ किलोग्राम वर्ग में उत्तर प्रदेश की सोनिया चानू ने क्लीन एंड जर्क में स्वर्ण पदक जीत लिया है। सेना के एस. मोहन सुन्दरम ने पुरूषों के ५६ किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
----------------
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ११ दिन की दक्षिण क्षेत्र की यात्रा पर आज हैदराबाद पहुंचेंगी। वे सिकन्दराबाद में राष्ट्रपति के सरकारी आवास राष्ट्रपति निलयम में ठहरेंगी। हैदराबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा राष्ट्रपति दो जनवरी को श्रीहरिकोटा में इसरो का एक दिन का दौरा करेंगी।
----------------
प्रख्यात गायक मोहम्मद रफी की ८७वीं जयंती पर पजांब में उनके पैतृक गांव कोटला सुल्तान सिंह में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। उनकी स्मृति में एक चिल्ड्रन पार्क का भी उद्घाटन किया गया।
----------------
अखबारों से
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा लगभग सभी अखबारों की पहली खबर बनी है। जनसत्ता ने चुनाव घोषणा का विभिन्न पार्टियों द्वारा एकमत से स्वागत करने को प्रमुखता दी है और निर्वाचन आयोग के इस स्पष्टीकरण को, कि चुनावी खर्च और पैड न्यूज पर आयोग की पैनी नजर रहेगी-हरिभूमि ने महत्व दिया है।
आई आई टी, आई आई एम और एन आर डी में ओबीसी आरक्षण के भीतर अल्पसंख्यकों के लिए साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण के फैसले के बीच मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा इसे लागू करने की अधिसूचना जारी किए जाना जनसत्ता और हरिभूमि के पहले पन्ने पर है।
आज क्रिसमस के अवसर पर अखबारों ने मुखपृष्ठ पर शुभकामनाएं देते हुए विशेष परिशिष्ट प्रकाशित किए हैं। ईसा मसीह के जन्म दिन का हर्ष और उल्लास तथा अलग अलग देशों में क्रिसमस से जुड़ी मान्यताओं के साथ रंग बिरंगे क्रिसमस-ट्री और अन्य सामग्री अखबारों ने प्रकाशित की है। अमर उजाला लिखता है बड़े दिन की पूर्व संध्या पर गिरजाघरों में चला प्रार्थना सभाओं का दौर।
शनिवार को राजधानी दिल्ली का मौसम का सबसे सर्द दिन रहने की खबर भी पहले पन्ने पर है। वीर अर्जुन ने लिखा है-ठंड से ठिठुरी दिल्ली।  अमर उजाला ने दिल्ली में लोगों के गर्म मिजाज पर चिंता व्यक्त की है-इतनी सर्दी में भी सड़कों पर ऐसी गर्मी क्यों। कल सड़कों पर वाहनचालकों के गुस्से की खबर पर पत्र ने लिखा है-राजधानी के लोग मामूली बातों पर क्यों आपा खो रहे हैं।
 
0815 HRS
 25th December, 2011
THE HEADLINES:
  • Model code of conduct has come into force with announcement of poll dates for five states - Uttar Pradesh, Manipur, Punjab, Uttarakhand and Goa .
  • In Rajasthan, situation improves as Army ,BSF ,Railways and private doctors man hospital services.
  • In Nigeria, at least 100 people are feared dead in a series of attacks by a radical Islamic group .
  • Christmas is being celebrated with religious festivities through out the country and abroad today.
  • Biting Cold conditions continue unabated in northern India with mercury falling to 2 degree Celsius in Delhi.
  • Sonia Chanu wins Gold in the 48 Kg women category in the National Senior Weight Lifting championship at Berhampur in Odisha; S. Mohan Sundaram of the Railways bags gold in 56 Kg. category.
[]<><><>[]
The model code of conduct comes into force with the announcement of poll dates by the Election Commission for five states - Uttar Pradesh, Manipur, Punjab, Uttarakhand and Goa. Chief Election Commissioner S Y Quraishi told a news conference in New Delhi that seven-phase polling will be held for the Uttar Pradesh Assembly on the 4th, 8th, 11th, 15th, 19th 23rd and 28th of February. All other states will have single phase polling. Manipur will go to the polls on the 28th of January, Punjab and Uttarakhand on the 30th of January and Goa on the 3rd of March. Filing of nominations will begin on the 4th of January in Manipur, a day later in Punjab and Uttarakhand and on the 10th for the first phase of polling in Uttar Pradesh and on the 6th of February in Goa. Counting of votes for all the five states will take place on the 4th of March. He said the commission has prepared the schedule taking into account all relevant aspects.
"The Commission has prepared schedule for holding general elections to these assemblies taking into consideration all relevant aspects like the climatic condition, academic examinations schedules, festivals, prevailing law and order situation in the state, availability of Central police forces, the time needed for movement of these forces, transportation and timely deployment of these forces and assessment of other ground realities."
Mr. Quraishi said Central Paramilitary Forces as well as the state police will be deployed for the smooth conduct of polls. Candidates will have to open a separate bank account to enable the observers to have a close watch on their poll expenses.
"Candidate will be required to open a new bank account from which only the con incur expenditure on the campaign. To deal with issue of paid news monitoring committee has been set up at district and state and commission level."
The Election Commission has opened for the first time a 24-our toll free call centre number 1950, the year in which the Commission came into being, to register poll-related complaints. The Chief Election Commissioner said every poll going state shall have a complaint redressal mechanism based on a website and a call centre.
<><><>
In Uttar Pradesh most of the major political parties including the Congress, the BJP and the Samajwadi Party have welcomed the announcement of the seven-phase Assembly elections in the state. The Main opposition Samajwadi Party has demanded immediate removal of top state government officials including Cabinet Secretary, Principal Secretary Home and DGP for ensuring free and fair elections. The state BJP has demanded the cancellation of transfers done by the BSP government this month. Congress state unit Chief Rita Bahuguna Joshi has also welcomed the advancing of the polls.
<><><>
In Rajasthan, the doctors’ strike has entered the fifth day today affecting hospital services. With the Army, BSF, Railways and private Doctors providing assistance in government hospitals, the medical and health services are showing signs of improvement since yesterday. Our correspondent reports that nearly 360 doctors have been arrested under RESMA and 40 Doctors have been suspended.
"The state government is trying its best to maintain medical and health services in government hospitals with the help of Army, BSF, Railways and private Doctors. The Army has also allowed common people to avail medical facilities in Bikaner and Alwar Military hospitals. With this the overall situation in the hospitals is gradually improving. Some more private hospitals have been authorized for giving free health services to the people. The government also aims to appoint 1000 new doctors by tomorrow. The Chief Minister is personally monitoring the situation and has instructed senior officers of the Medical Department to pay highest attention on providing alternate health services to the patients. "Prem Bharti, Air News, Jaipur."
<><><>
Senior officials of India and Pakistan will hold two-day talks from tomorrow on conventional and nuclear confidence-building measures - CBMs in Islamabad. This is the first formal engagement since the leaders of the two countries met in the Maldives over two months ago. Officials of the two countries will focus on, among other things, implementing the cross-Kashmir trade and travel CBMs that were unveiled during the talks between the foreign ministers in July.
<><><>
Three new CBI courts will become functional from the 2nd of next month in New Delhi to meet the long-standing demand for additional special courts to dispose of the rising number of cases with the investigation agency. These special CBI courts will come up at Tis Hazari, Saket and Patiala House.
<><><>
A special court yesterday rejected an application by journalist Jigna Vora, arrested in connection with the Jyotirmoy Dey murder case, seeking a direction to the media to quote sources of their information while publishing stories regarding the crime. The judge observed that no order can be passed against the media as it is not a party. Vora, deputy bureau chief of an English daily, was arrested last month under MCOCA on charges of sharing key information about Dey with Underworld don Chhota Rajan.
<><><>
The President, Mrs. Pratibha Devi Singh Patil will arrive at Hyderabad today on a 11 day Southern sojourn. She will stay at the Rashtrapati Nilayam, Secunderabad, the official retreat of the President of India. Apart from attending various programmes at Hyderabad the President will pay a one day visit to ISRO at Sriharikota on the 2nd of January.
<><><>
Christmas is being celebrated with religious festivities through out the country and abroad today. Thousands of Christian pilgrims and tourists from around the world have thronged Bethlehem, where Jesus Christ was born more than two thousand years ago. Hundreds of Christian pilgrims from India took out a procession in Bethlehem praying for world peace on the eve of Christmas. Special services and masses were held in the national capital and across the country. In Goa Prayer meetings were held at midnight in all the churches for global peace and communal harmony. Our correspondent has filed this report.
"Cribs depicting the scene of the birth of Lord Jesus have been put up in homes and at strategic locations in the state besides churches, chapels, home and other places are tastefully decorated. A large number of people working outside the state have come to Goa to celebrate Christmas along with their families. The Archbishop Partiarch Filipe Neri Ferrao, The state Government K. Sankarnarayanan, the Chief Minister Digambar Kamat have greeted the people of the state on the occasion. B.V.Prabhugaonker, Air News, Panaji."
Special prayers and carol singing heralded the day of Jesus Christ's birth, in Mizoram. Our correspondent says that people can be seen nicely dressed up going to the churches for prayers.
"The festival of Christmas, the birthday of Jesus Christ, is being celebrated in Mizoram with zest and zeal. Special prayers are being held in churches across the state today. People have decorated the churches and their homes with lighting and flowers. They are busy organizing Christmas parties and exchanging the gifts. The festivities started last night with midnight mass and carol singing. The state administration has taken up strict security measures to ensure peaceful and uninterrupted Christmas celebrations. The Governor and Chief Minister of Mizoram have urged people to strengthen peace and feelings of humanity. Monday will be the day of feast for the people after the Christmas."Raajeev Rustagi, FROM mIZORAM , Aizawl."
Kerala, with a sizable Christian population is celebrating Christmas with pomp and vigour today. Our correspondent says that midnight mass in cathedrals and churches have been held across the state to welcome the festival. .
"Well known for its age old secular traditions, in Kerala Happy Christmas is more than a Christian festival. One can easily spot Christmas decorations of stars and Christmas trees even in non Christian families in any part of Kerala, reflecting the spirit of God's own country. Christmas, the birth of Jesus Christ is celebrated by both affluent and ordinary people with equal pomp and gaiety. Christian families share the festivity by preparing mouth watering Christmas cakes and elaborate feast. THIS IS Ram Krishna Pillai, air news, T'puram."
The President , the Vice President and the Prime Minister have greeted the nation on the occasion of Christmas.
<><><>
In Nigeria, at least 100 people are feared dead in a series of attacks launched by a radical Islamic group in the restive northern region as gunbattle continued between militants and the military. The militants attacked several northern cities with explosives and gunfire as the army and the police went in pursuit. The country's chief of army staff, General Azubuike Ihejirika said the attacks were triggered on Thursday by militants of the radical Boko Haram sect who want to impose Sharia law in the region.
<><><>
The entire northern region continues to shiver under biting cold conditions and chilly winds. In the national capital Delhi, the minimum temperature plummeted to 2 degree Celsius and maximum 20 degrees. The weatherman has forecast mainly clear skies with chilly winds during the day. In Rajasthan, icy northern winds swept across the state with Churu being the coldest with minus one degree Celsius.
<><><>
Sonia Chanu of Uttar Pradesh has won Gold in the clean and jerk in the 48 Kg women category in the National Senior Weight Lifting championship which began at Berhampur in Odisha yesterday. S.Mohan Sunderam of the Railways has won Gold in the 56 KG Men's category. Around 350 lifters are participating in both the men’s and women categories in the five day long championship.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The announcement of dates for the forthcoming assembly elections in five states early next year dominates the front pages of most papers. While the Times of India calls the elections "the big game hunt" the Hindustan Times says it will be a "Litmus test for UPA, Opposition, and Anna". Highlighting Uttarakhand Chief Minister B C Khanduri's reaction to the poll schedule, the Pioneer writes "Jan election will repel hill voters, rues Khanduri". Reporting on UP Chief Minister Maywati's expectations, The Mail Today opines "Maya doesn't get her way on April vote".
Even as the papers report on the preparations is being made ahead of Anna Hazare's protest fast and propoised jail-bharo andolan, many of them highlight opinions critical of his methods. The Times of India quotes Minister of State in the Prime Minister's Office V Narayansamy as saying "People on streets cant pass Lokpal". The Indian Express reports RJD leader Lalu Prasad Yadav as saying "Team Anna like dictators, they want lock put on Parliament".
Most papers take note of the orders of a Delhi court to 22 social networking sites. "Delete anti-religious posts: court to networking sites" reports the Hindustan Times. Similarly the Tribune writes "Remove derogatory content by Feb 6, Delhi court tells websites".
In a special front page story the Indian Express reports that faced with an acute shortage of trainer aircraft, the Indian Air force has cut down flying time for rookie pilots to only 25 flying hours in the first stage, down from the minimum 75 hours that was the norm.
And finally, pictures of the festive spirit ahead of Christmas with illuminated cathedrals, children wearing Santa Claus masks and candles being lit at churches bring cheer for all.

No comments:

Post a Comment