Loading

13 May 2017

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकती हैं महिलाएं : सीमा सोढ़ी

'यस पोर्टल के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित
ओढ़ां
चौ. देवीलाल स्टेट इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी पन्नीवाला मोटा में दुर्गा ऑपरेशन के अंतर्गत चलाई जा रही मुहिम 'यस पोर्टल के तहत एक कार्यक्रम कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. वजीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

ग्राम सुधार युवा मंडल और ओलंपिक फुटबॉल एंड स्पोर्टस युवा क्लब के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी सीमा सोढ़ी ने विद्यार्थियों को इस मुहिम से अवगत करवाते हुए सभी को इस मुहिम से जुडऩे हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि कोई भी छात्रा अथवा महिला अपने मोबाइल के माध्यम से अब ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है। इसके साथ साथ पुलिस सहायता के लिए महिला हैल्पलाइन नंबर 1091 पर भी कॉल कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन स्कूलों व कॉलेजों में करवाया जा रहा है ताकि समाज में जागरूकता लाई जा सके। इस मौके पर कॉलेज डायरेक्टर डॉ. वजीर सिंह, सुशील बाना, क्लब संरक्षक प्रदीप बैनिवाल, प्रधान संदीप किराड़ व भजन लाल सिंहमार, राकेश वर्मा, नवाब खान और मीना मैडम सहित सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment