Loading

13 May 2017

सालासर यात्री संघ ने पुरानी मंडी क्षेत्र में वृक्षों पर टांगे जलपात्र

ओढ़ां
सालासर यात्री संघ ओढ़ां द्वारा पक्षियों के लिए जलसेवा के अंतर्गत पुरानी मंडी क्षेत्र में वृक्षों पर जलपात्र टांगे गए। इस अवसर पर संघ के प्रधान मास्टर हरीराम गोयल ने कहा कि भीषण गर्मी में चिडिय़ा, गिलहरी, तोते, कबूतर, कोयल व अन्य पक्षियों को चोंच भर शीतल जल उपलब्ध करवाना पुण्य का कार्य है।
उन्होंने कहा कि पक्षियों को दाना पानी, चींटियों व मछलियों को आटा, कुत्तों को रोटी, गाय को हरा चारा तथा अन्य प्राणियों की यथासंभव सहायता करना मानव धर्म है। उन्होंने पुरानी मंडी क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे अपने घरों की छतों अथवा वृक्षों पर पक्षियों के लिए जलपात्र व चोगा अवश्य रखें। उन्होंने बताया कि यदि नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने वाले कुछ लोग आगे आते हैं तो यात्री संघ आम लोगों के लिए लागत से कम कीमत पर भोजन की थाली उपलब्ध करवाने की योजना पर भी काम कर सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रतिमाह श्रद्धालुओं को सालासर की यात्रा पर ले जाने वाला सालासर यात्री संघ अपनी हैसियत के अनुसार समाजसेवा के छोटे मोटे कार्य करता रहता है। संघ सदस्यों ने बताया कि अनेक धार्मिक प्रवृति के कस्बावासी संघ के साथ जुड़ रहे हैं। इस मौके पर संघ प्रधान हरीराम गोयल के अलावा उपाध्यक्ष सुरेंद्र बांसल, सतीश गर्ग, राजेश गोयल, रामलाल गर्ग, अंकुश शर्मा, सुखजीवन सिंगला, सुधीर कुमार, जगरूप सिंह नूपी, राकेश कुमार, राधेश्याम, रतनलाल और अमित सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment