पदारोहण समारोह में विद्यार्थियों की नई कैबिनेट गठित
ओढ़ां
माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढ़ां में आयोजित पदारोहण समारोह में सत्र 2017-18 के लिए विद्यार्थियों की नई कैबिनेट का गठन किया गया। नवगठित विद्यार्थी कैबिनेट ने प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह के मार्गदर्शन में शपथ ग्रहण करते हुए अपने अपने उत्तरदायित्वों का कार्यभार संभाला।
कैबिनेट को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह ने बताया कि अनुशासन विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। एक विद्यार्थी अनुशासनात्मक ढंग से आगे बढ़कर जीवन में सफलता के सोपान पर चढ़ता है। अनुशासन की शुरूआत स्वयं से होती है स्वयं को अनुशासन में रखकर ही हम दूसरों के प्रेरणास्त्रोत बन सकते हैं तथा समाज को नई दिशा दे सकते हैं। इस पदारोहण समारोहण में हैडगर्ल के रूप में जशनदीप बारहवीं वाणिज्य संकाय से चुनी गई तो वहीं हैड बॉय के रूप में हरविंद्र ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से नियुक्त किए गए। डिप्टी हैड बॉय और डिप्टी हैड गर्ल बारहवीं के आकाशदीप व ग्यारहवीं की अमनदीप चुने गए। स्पोर्टस कैप्टन दसवीं बी के विक्रम गोदारा व नौवीं बी के युगप्रीत बनें। माता हरकी देवी स्कूल काइंडनैस क्लब से नौवीं बी के यीशू सिद्धार्थ चुने गए। डॉ. अब्दुल कलाम हाउस के कैप्टन दसवीं के रमनदीप, शहीद भगत सिंह हाउस की कैप्टन दसवीं ए की नैंसी, गुरू गोबिंद सिंह हाउस की कैप्टन ग्यारहवीं की सान्या सिंगला तथा रानी लक्ष्मीबाई हाउस से दसवीं बी के लक्ष्य गोदारा नियुक्त किए गए। वाइस कैप्टन के रूप में नौवीं से पारूल, ग्यारहवीं से आंचल और दसवीं से प्रवेश व जगमीत नियुक्त हुए।
No comments:
Post a Comment